हनुमान जी भगवान राम के दूत हैं और उन्हें शिव जी का रुद्रावतार भी कहा जाता है. हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी हैं और वो केसरी और अंजनी के पुत्र हैं, उनकी आराधना से उत्तम सुखों की प्राप्ति होती है और सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है। शनिवार और मंगलवार को हनुमान जी की पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है, हनुमान जी का मंत्र इस प्रकार है।
ॐ हं हनुमते नमो नमः श्री हनुमते नमो नमः जय जय हनुमते नमो नमः श्री राम दूताय नमो नमः
सुबह में स्नान करके शुद्ध मन से उपरोक्त मंत्र की 1, 3 या 5 मालाओं का जाप करें और अगर जाप करना संभव न हो तो नीचे दिए गए मंत्र को सुनें और हनुमान जी का मानसिक वंदन करें और सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति के लिए प्रार्थना करें।
प्रतिदिन नए मंत्रो के लिए और ज्ञानवर्धक जानकारियों के लिए अजानभा को सब्सक्राइब ज़रूर करें, हमसे जुड़ने के लिए और आपका प्यार देने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद्।
- Bhojpuri Singer Kaise Bane भोजपुरी सिंगर कैसे बनें
- Mbbs full form in Hindi – Course fees, salary, qualification ( हिंदी में जानें )
- Guest post kya hai? Guest post कैसे करे ? गेस्ट पोस्ट के क्या क्या फायदे है?
- Months Name in Hindi and English -सभी महीनों के नाम
- Chat Gpt क्या है,Download और Use कैसे करे ?Chat Gpt से पैसे कैसे कमाएं?
- Maha Shivaratri kyu Manaya jata hai