लक्ष्मी माता भगवान विष्णु की पत्नी हैं और उन्हें धन की देवी कहा जाता है। लक्ष्मी माता की पूजा आराधना करने से सुख सफलता और स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है। लक्ष्मी माँ की पूजा में कमलगट्टे या स्फटिक की माला का प्रयोग किया जाता है और गुलाब या कमल के फूल चढ़ाये जाते हैं।
माता लक्ष्मी के कई नाम हैं जैसे विष्णुप्रिया, कमला, कल्याणी और वैष्णवी इत्यादि। माता के चार हाथ हैं जो क्रमशः धर्म, अर्थ, काम, और मोक्ष के प्रतीक हैं। लक्ष्मी मंत्र ( Laxmi Mantra ) के नियमित जाप से समृद्धि, स्वास्थ्य, सौंदर्य और अपार धन की प्राप्ति होती है। माता लक्ष्मी का मंत्र इस प्रकार है।
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं सिध्द लक्ष्म्यै नमः
इसके अलावा लक्ष्मी माता के 12 राशियों के मंत्र भी अत्यंत प्रभावी हैं जिन्हे आप आपकी राशि अनुसार जाप कर सकते हैं।
मेष राशि : श्रीं
वृषभ : ॐ सर्वाबाधा विनिर्मुक्तो धनधान्य सुतान्वितः मनुष्यो मत प्रसादेन भविष्यति न संशयः
मिथुन : ॐ श्रीं श्रीये नमः
कर्क : ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात ॐ
सिंह : ॐ श्रीं महालक्ष्म्यै नमः
कन्या : ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं महालक्ष्मी नमः
तुला : ॐ श्रीं श्रीय नमः
वृश्चिक : ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभयो नमः
धनु : ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमल कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्म्यै नमः
मकर : ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं सौं ॐ ह्रीं क ए ई ल ह्रीं ह स क ह ल ह्रीं सकल ह्रीं सौं ऐं क्लीं ह्रीं श्रीं ॐ
कुम्भ : ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नमः स्वाहा
मीन : ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमल कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्म्यै नमः
तो आज से ही जाप शुरू करें इन मन्त्रों का और बनाये आपके जीवन को सफल और समृद्ध। इसी प्रकार के नियमित जानकारियों के लिए अजानभा को सब्सक्राइब ज़रूर करें। आपके प्यार और सहयोग के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद्।
- Mbbs full form in Hindi – Course fees, salary, qualification ( हिंदी में जानें )
- Guest post kya hai? Guest post कैसे करे ? गेस्ट पोस्ट के क्या क्या फायदे है?
- Months Name in Hindi and English -सभी महीनों के नाम
- Chat Gpt क्या है,Download और Use कैसे करे ?Chat Gpt से पैसे कैसे कमाएं?
- Maha Shivaratri kyu Manaya jata hai
- Valentine Day Kyu Manaya Jata Hai वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है