Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra Controversy: क्या है, और कैसे हुई शुरुआत ?

यूट्यूब की दुनिया में दो बड़े नामों के बीच झगड़ा बढ़ता जा रहा है। इन दोनों youtubers का नाम देश के टॉप मोटिवेशनल स्पीकर्स की लिस्ट में आता है। हम यहां सोशल मीडिया पर यूट्यूबर संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा के बीच चल रहे Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra Controversy की बात कर रहे हैं जो इन दिनों सुर्खियों में हैं।

एक दावा के बाद, ये विवाद इतनी तेजी से बढ़ गया है कि दोनों ही यूट्यूबर एक दूसरे के सामने आ गए हैं। दोनों ही खुले मन से एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं और मामला अब लीगल स्तर तक पहुंच चुका है। लेकिन सवाल यह है कि इन दो मोटिवेशनल स्पीकर्स के बीच ऐसा क्या हुआ है, जिससे यूट्यूब से लेकर एक्स तक इस पर बहस हो रही है? आईये इसे आपको विस्तार से समझाते हैं…

Sandeep Maheshwari कौन हैं? 

Sandeep Maheshwari, एक बहुत प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर, यूट्यूबर, और इंटरप्रेन्योर हैं। उनके मोटिवेशनल वीडियो ने उन्हें यूट्यूब और सोशल मीडिया पर बहुत ही मशहूर बना दिया है, और लोग उनके वीडियो को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। इसी कारण, आज Sandeep Maheshwari के यूट्यूब चैनल पर 28 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।

बात करें अगर, Sandeep Maheshwari इतने पॉपुलर क्यों हैं, ये तो बता दें! संदीप जी ने अपने चैनल को monitization बंद कर रखा है, मतलब उनको यूट्यूब से अभी तक ₹1 भी नहीं मिल रहा, फिर भी वो मुफ्त में लोगों की सहायता के लिए वीडियो बनाते रहते हैं। इसके कारण, Sandeep Maheshwari का यूट्यूब चैनल फेमस बन गया है और यह दुनिया का सबसे बड़ा नॉन-प्रॉफिट चैनल में से एक है।

Vivek Bindra कौन हैं?

विवेक बिंद्रा, भी संदीप की तरह भारत के मशहूर YouTuber, मोटिवेशनल स्पीकर, और एंट्रेप्रेन्यूर हैं, जो Bada Business कंपनी के भी फाउंडर हैं। उनके बिजनेस और मोटिवेशनल वीडियो के कारण, विवेक बिंद्रा यूट्यूब और सोशल मीडिया पर बहुत प्रसिद्ध हैं। लोग उनके बिजनेस से जुड़ी वीडियो को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं, और इस वजह से उनके यूट्यूब चैनल पर 21 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।

Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra Controversy की शुरुआत कैसे हुई ?

कुछ दिन पहले, Sandeep Maheshwari ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया वीडियो शेयर किया। उसमें उन्होंने दो लड़कों से बातचीत की, जिन्होंने कहा था कि ‘मल्टी-लेवल मार्केटिंग’ (MLM) के द्वारा करियर बनाने के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी हो चुकी है। यह धोखाधड़ी उनके साथ एक माने-जाने यूट्यूबर ने किया हुआ था। माहेश्वरी ने इसे सच साबित करते हुए कहा कि आजकल करियर बनाने के नाम पर बहुत से लोग भोले भले लोगों के साथ SCAM करते हैं। उन्होंने इसी बिच विवेक बिंद्रा का नाम लेकर कहा की अब इसे रोका जाना बहुत जरुरी है। उसके बाद, इस वीडियो पर लोगों ने बहुत सारे कमेंट्स किए, कुछ लोगों ने माहेश्वरी से इसे डिलीट करने को कहा भी। वहीं, कुछ लोगों ने इस वीडियो को जैसे को तैसा कहकर रहने देने की भी बात की। 

#StopScamBusiness ट्रेंड क्यों हुआ ?

जब Sandeep Maheshwari का यह 10 मिनट का वीडियो यूट्यूब पर आया, तो सोशल मीडिया पर संदीप माहेश्वरी और #StopScamBusiness जल्दी ही चर्चा में आ गए। उन्होंने यूट्यूब कम्युनिटी पोस्ट में बताया कि कुछ लोग उनके वीडियो को हटाने के लिए दबाव बना रहे हैं, पर उन्होंने यह साफ-साफ कह दिया कि वे ऐसा कुछ नहीं करने वाले हैं और वीडियो नहीं हटेगा।

वे इस SCAM को रोकने का दृढ़ संकल्प लेकर आगे बढ़े और बताया कि स्कैम का पर्दाफाश करने वाले कई लोग उनसे मिलने के लिए राज़ी हो रहे हैं। थोड़ा सा खतरा तो है, पर मैं इस मुद्दे में आगे बढ़ने के लिए तैयार हूं, क्योंकि मैं समाज के लिए यहाँ खड़ा हूं। विवेक बिंद्रा का नाम पहले कभी नहीं आया था, पर इस पोस्ट के बाद, विवेक ने संदीप माहेश्वरी को एक बड़ी चुनौती दी है।

Vivek Bindra ने वीडियो क्यों डाला ?

इसके बाद Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra Controversy को लेकर, Vivek Bindra ने भी शुरुआत कर दिया हैं। उन्होंने Sandeep Maheshwar के लिए एक जवाबी वीडियो बनाया। उन्होंने माहेश्वरी को इस वीडियो में ‘जानेमन’ बोलते हुए कहा, “तुमने स्कैम कहा, तो अब मैं तुम्हें इसका जवाब देता हूं। तुमने दूसरी साइड से तो कुछ पूछा ही नहीं। लोग तुमसे इतना प्यार करते हैं, तो तुम क्या इसका इसी तरह से फायदा उठाओगे? स्कैम बोल रहे हो इससे आप, पहले दूसरी साइड से तो पूछते जानेमन.”

Vivek Bindra ने क्या लिखा पोस्ट में ?

उसके बाद, Vivek Bindra ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. उन्होंने कहा, ‘संदीप भाई, मैंने आपका नया वाला वीडियो देखा। मैं आपके सामने एक बड़ी चुनौती पेश करता हूं। क्या आप हकीकत का सामना करने के लिए तैयार हैं? मैं एंटरप्रेन्योर्स के लिए 10-दिन का MBA प्रोग्राम लेकर आ रहा हूं, और इसके लिए मैं उन लोगो से कोई फीस नहीं लूंगा। मैं आपका सम्मान करता हूं. अगर आपके पास कोई सुझाव या प्रस्ताव है, तो मैं आपके शो में आने के लिए तैयार हूं। बताइए, कब मिलेंगे?’

संदीप ने बिंद्रा के पोस्ट का जवाब क्या दिया ?

उसके बाद, Sandeep Maheshwar ने सोशल मीडिया पर Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra Controversy को लेकर एक पोस्ट किया था। उसमें उन्होंने Vivek Bindra की तीन गलतियां बताई हैं। माहेश्वरी ने कहा, ‘पहली गलती, हमारी टीम ने मेरे वीडियो से उसका नाम एडिट कर दिया था। हम किसी स्पेशल व्यक्ति या उसकी कंपनी को टार्गेट नहीं कर रहे थे। लेकिन इसका मतलब ये नहीं की हमने आपका नाम नहीं लिया तो हम आपसे डरते है। दूसरी गलती, Vivek Bindra ने अपने लोगों को मेरे घर और ऑफिस भेजे, ऐसा क्यों? और वह मुझे क्यों डरा रहे हैं, इसकी कोई जरूरत नहीं थी। तीसरी गलती, वह आगे कुछ बचकाना करने का प्लान कर रहे हैं मुझे इसका आभास हो रहा है।’

संदीप ने नए वीडियो में क्या बोला ?

हाल ही में Sandeep Maheshwar ने Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra Controversy को लेकर एक और वीडियो डाला है जिसमे उन्होंने Vivek Bindra के डॉक्टर की डिग्री को लेकर बात किया है। उन्होंने कहा की हमारी टीम ने इंडिया के हर एक कॉलेज के का डाटा में विवेक बिंद्रा जी का नाम सर्च किया। लेकिन किसी भी कॉलेज में हमें उनका नाम नहीं दिखाई दिया है। तो इसका मतलब यही है की उनके पास डॉक्टर की डिग्री भी नहीं है। और आगे उन्होंने यह भी कहा क्या पता उन्होंने थाईलैंड में जाकर डॉक्टर की डिग्री ली हो। जहाँ पैसे देकर आप कोई भी डिग्री ले सकते हैं। 

उसी वीडियो में उन्होंने #STOPVIVEKBINDRA ट्रेंड करने के लिए लोगो को कहा। उन्होंने यह भी कहा की वे अब इस MLM से बचने के लिए लोगों की सहायता करने वाले हैं। 

जनता का Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra Controversy को लेकर क्या विचार है?

इस विवाद में कई लोग ऊपर आये हैं जिनका Bada Business में पैसा फंसा हुआ है, जिसके कारण ज्यादातर लोग Sandeep Maheshwari के समर्थन में खड़े हैं। हालांकि, वहीं कुछ लोग Vivek Bindra का भी समर्थन कर रहे हैं और वे चाहते हैं कि दोनों मिलकर समझौता कर लें।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment