Chat Gpt क्या है,Download और Use कैसे करे ?Chat Gpt से पैसे कैसे कमाएं?

बीते कुछ दिनों से इंटरनेट और टेक्नोलॉजी की दुनिया में CHAT GPT के बारे में सुनने को बहुत मिल रहा है। चार्ट जीपीटी की लोकप्रियता और उसका एडवांटेज के वजह से इसके बारे में लोग जानने के लिए बहुत उत्सुक हो रहे हैं। 

ऐसा सुनने में आ रहा है कि Chat Gpt, गूगल को भी पछाड़ सकता है। जानकारी के अनुसार, Chat Gpt एक ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा निर्मित प्लेटफार्म है जहां पर आप कोई भी सवाल पूछते हैं तो उसका जवाब तुरंत आपको मिल जाता है।

अभी chat gpt पर अभी कार्य चल रहा है जिससे बड़े पैमाने पर लोगों के सामने लांच किया जायेगा।

 तो चलिए आज जानते है आर्टिकल के माध्यम से Chat Gpt kya hai , Chat Gpt को डाउनलोड कैसे करे, और chat gpt से पैसा कैसे कमा सकते है।

Chat Gpt kya hai(चैट जीपीटी क्या है)?

Chat Gpt एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा विकसित किया गया एक प्रकार का चैट बोट है। Chat Gpt का फुल फॉर्म अंग्रेजी भाषा में चार्ट जेनरेटिव प्रिंट ट्रांसफार्मर है। पिछले कुछ वर्षों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक सपना की तरह होती थी लेकिन आज वह एक हकीकत के रूप में आपको देखने को मिल रहा है उसका ही एक उदाहरण है Chat Gpt । इसे एक तरह का सर्च इंजन भी कह सकते हैं क्योंकि या गूगल के तरह इस पर हम कोई भी प्रश्न लिख सकते हैं उसके बाद यह उसका उत्तर कुछ ही सेकंड में आपको इंटरनेट के द्वारा खोज कर दे देती है।

Chat Gpt की लॉन्चिंग फिलहाल कुछ समय पहले ही हुई है। चैट जीपीटी को अभी फिलहाल अंग्रेजी भाषा में ही उपलब्ध कराया गया है लेकिन भविष्य में और भी भाषाओं से जुड़ने का इसे कोशिश किया जा रहा है। Chat GPT को साल 2022 30 नवंबर के दिन लॉन्च किया गया था। इसकी आधा आधिकारिक वेबसाइट chat.openai.com है। लाल आंकड़ों के अनुसार स्पीकर की संख्या लगभग 2 मिलियन के आसपास आ चुकी है।

ये भी पढ़ें:- Computer ka avishkar kisne kiya

Chat Gpt का फुल फार्म क्या है?

Chat Gpt का फुल फार्म chat Generative pre-Trained Transformer हैं।

Chat GPT गूगल की तरह ही एक सर्च इंजन की तरह काम करता है। लेकिन यह गूगल से बिल्कुल अलग है जब आप गूगल पर किसी भी इंफॉर्मेशन लेने के लिए सर्च करते हैं तो गूगल आपको बहुत सारी वेबसाइट रिकमेंड कर देता है लेकिन chat GPT आपको वेबसाइट रिकमेंड ना करके या डायरेक्ट आपको आपके क्वेश्चन का उत्तर दे देता है। Chat GPT के मदद से आप बहुत सारे कार्य को मिनटों में कर सकते हैं जैसे कि निबंध लिखना, बायोग्राफी लिखना, किसी भी तरह का एप्लीकेशन लिखना, यूट्यूब वीडियो स्क्रिप्ट भी लिख सकते हैं।

Chat GPT का इतिहास क्या है,Chat Gpt को किसने बनाया?

Chat Gpt के फाउंडर sam Altman हैं जिन्होंने 2015 में chat Gpt की नीव रखी थी। मजेदार बात किया है उस समय एलन मस्क जोकि टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक हैं उन्होंने भी इस प्रोजेक्ट में साथ मिलकर काम किया था। यह प्रोजेक्ट एक non-profit कंपनी थी एलन मस्क कुछ साल बाद इस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया था।

कुछ वर्षों के बाद बिल गेट्स के द्वारा इसमें भारी इन्वेस्टमेंट किया गया जिसके बाद साल 2022 30 नवंबर को चैट जीपीटी को लॉन्च किया गया।

चैट जीपीटी कैसे काम करता है(How Chat Gpt works)

इसकी वेबसाइट पर इस बारे में काफी विस्तार से बताया गया है। Chat Gpt एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा निर्मित एक वेबसाइट है। आसान शब्दों में समझा जाए तो इसे ट्रेन करने के लिए रीजेंसी पब्लिक आधार पर डाटा का इस्तेमाल किया गया है। बता दे इसकी डाटा का इस्तेमाल मैं जो लाया जाता है उसे यह चार्ट बोर्ड के द्वारा आपके सर्च किए गए सवालों को यह जवाब ढूंढता है फिर आपको यह जवाब सही प्रकार से और सही लैंग्वेज में बनाकर आपके डिवाइस के स्क्रीन पर प्रस्तुत करता है।

Chat Gpt का उपयोग

आर्टिकल के माध्यम से अभी तक हमने जान लिया है chat Gpt क्या है और कैसे काम करता है। तो चलिए जानते हैं कि चैट जी को दिखा उपयोग क्या क्या है।

  • इसका उपयोग आप किसी भी कंटेंट राइटिंग के लिए कर सकते हैं।
  • Chat GPT माध्यम से आप किसी भी प्रकार के लिए बायोग्राफी एप्लीकेशन इत्यादि चीजें लिखकर रेडी कर सकते।
  • Chat GPT आपको आपका बहुत सारी प्रश्नों का रियल टाइम में जवाब प्रदान करता है।
  • Chat GPT एक मुफ्त सुविधा है जिससे हम लोग निशुल्क इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Hotspot Kya Hai और Hotspot कितने प्रकार के होते है ?

चैट जीपीटी का इस्तमाल जैसे करे( how to use Chat Gpt,log in,sing up)

अगर आप चैट जीपीटी का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो चलिए नीचे दिए गए प्रक्रिया के द्वारा आप चैट जिफिटी कैसे यूज कर सकते हैं समझते हैं।

  1. सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन की कोई भी ब्राउज़र को ओपन करें जैसे गूगल क्रोम या मोज़िला फायरफॉक्स।
  2. उसके बाद आपको chat.openai.com इसकी आधिकारिक वेबसाइट सर्च करना होगा।
  3. जैसे आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करेंगे इसकी होम पेज पर आपको साइना और लॉगिन के विकल्प दिखेंगे जिसमें आपको साइन अप के विकल्प पर क्लिक करना होता है।
  4. उसके बाद यह आपको अपने जीमेल अकाउंट के द्वारा इसे कंटिन्यू करने को आपको ऑप्शन प्रदान करेगा। आप अपने ईमेल के माध्यम से इस पर आप इस पर आप अकाउंट बना ले।
  5. जीमेल अकाउंट ओपन करने के बाद आपको न्यू चैट का ऑप्शन मिलेगा जहां पर आप अपने क्वेश्चन को पूछ सकते हैं जैसे कि हमने चैट जीपीटी से पूछा how to make money online उसके जवाब में chat GPT ने तुरंत अपना सटीक उत्तर दे दिया।

क्या chat GPT Google को पछाड़ देगी? क्या होने वाला है गूगल का अंत?

Chat Gpt,Open Ai के द्वारा विकसित एक एक शक्तिशाली artificial intelligence chat bot है। विभिन्न जगहों से हमें पता चल रहा है कि इस बारे में बहुत ज्यादा चर्चा हो रही है क्या यह गूगल का अंत क्या चैट जीपीटी गूगल को पछाड़ देगा तो आज हम लोग बहुत सारी सूत्रों से जानकारी प्राप्त करके आपको बता रहे हैं चैट Gpt द्वारा गूगल को पछाड़ ना इतना आसान नहीं है। इसे हम ऐसे बोल सकते हैं हे गूगल एक समुंदर हैं और चैट gpt अभी एक नदी मात्र ही है।

Chat Gpt को इतना ही ट्रेन किया गया है जितना वह जवाब दे सकता है बल्कि गूगल प्लस दुनिया भर की अलग-अलग डाटा मौजूद है जिसे वह अपनी विभिन्न प्रकार के जानकारी ऑडियो वीडियो फोटो आदि शब्दों के फॉर्मेट से आपको प्रदान करता है।

Chat Gpt मैं बहुत सारी खामियां अभी भी मौजूद है जैसे कि chat GPT और पूछे जाने वाले सवाल पर सारी जवाब सही नहीं होता है। इसके अलावा गूगल पर पूछे जाने वाले सवाल ज्यादातर आपको गूगल के टेक्नोलॉजी और  एल्गोरिदम के वजह से वह आपको सही डाटा पहुंचाने में मदद करता है।

फिलहाल chat Gpt अपने शुरुआती दौर पर हैं और यह गूगल को अभी नहीं पछाड़ सकता है। हालांकि चैट Gpt एक बेहतरीन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सर्च इंजन है अगर इसमें अच्छी तरह से काम किया जाए तो रिजल्ट कुछ और अच्छा देखा जा सकता है।

Chat Gpt से पैसे कैसे कमाए?(how to make money from Chat Gpt)

चाय पी के द्वारा आप सीधे तौर पर कोई पैसे नहीं कमा सकते लेकिन इसके इस्तेमाल से आप जरूर पैसे बना सकते हैं तो चलिए इस आर्टिकल के नीचे में देखते हैं कैसे हम चैट जीटीपी का इस्तेमाल करके कुछ इनकम कर सकते हैं।

  1. Chat gpt के मदद से यूट्यूब ऑटोमेशन वीडियो बनाना : इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा बिना चेहरे का यूट्यूब ऑटोमेशन वीडियो बना सकते हैं और आप पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए खुद को आपको यूट्यूब चैनल बनाना होगा और उसे मोरटाइज करवाने की आवश्यकता होगी।
  2. Chat Gpt से income करने के लिए एट्रिकल लिख सकते है: इसके मदद से आप किसी भी वेबसाइट के लिए ब्लॉग यह आर्टिकल्स लिख सकते हैं। इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा आप संबंधित टॉपिक के ऊपर में सर्च कर सकते हैं और आपको chat GPT एक आर्टिकल बना कर दे देगा। लेकिन आप इसे अगर कॉपी कर लेते हैं तो गूगल तुरंत इसे पहचान जाएगा इसलिए आपको इस संबंधित टॉपिक का कंटेंट प्राप्त हो जाता है उसके बाद आप इसे अपने भाषा के अनुसार इसे अच्छा से समझ कर अनुवाद कर दे। इसके द्वारा आपकी बहुत सारी समय की बचत होती है जो पहले रिसर्च के दौरान लगती थी।

Faq

Chat gpt का आधिकारिक भाषा क्या है?

चैट जीपीटी का अधिकारिक भाषा अंग्रेजी है

चैट जीपीटी का आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

 Chat Gpt का अधिकारिक वेबसाइट chat.openai.com हैं

चैट gpt कब लांच हुआ था

Chat GPT 30 November 2022 को लॉन्च हुआ था 

Conclusion (निष्कर्ष)

आशा करते हैं आज आपको चैट जीपीटी क्या है , चैट जीपीटी को डाउनलोड कैसे करें, चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में पूरी तरह से आपको जानकारी प्राप्त हो गई होगी।

दोस्तों आपको इसी तरह ज्ञानवर्धक आर्टिकल पढ़ना है तो आप इस वेबसाइट को जरूर से जरूर सब्सक्राइब करें और अपना राय सुझाव जरूर कमेंट बॉक्स पर लिखें और साथ ही अगर यह पोस्ट पसंद आए तो शेयर करना ना भूले।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment