Sai Baba History In Hindi साईं बाबा का इतिहास ( 6 Facts )

जानिए साई बाबा का इतिहास, और उनके जीवन से जुडी कुछ बेहद रोचक जानकारियां ( Sai Baba History In Hindi ) जो आप को ज़रूर जानना चाहिए। इस लेख को पढ़के आप साई बाबा को और करीब से समझ पाएंगे। वैसे तो साई बाबा का जीवन आश्चर्यों और रहस्यों से भरा पड़ा है और उनके बारे में ऐसी कई बातें हैं जो लोग आज भी नहीं जान पाएं हैं। हमने इस लेख में कोशिश की है की आपको सही जानकारियां प्रदान करें।

1. Sai Baba in Young Age

शिरडी के साई बाबा भारत के उन महान संतों में से एक हैं जिन्हे सारी सिद्धियां प्राप्त थी। साई बाबा की पूरी जीवनी चमत्कारों से भरी पड़ी हैं। बाबा को जब पहली बार शिरडी में देखा गया था तब वो 23 से 25 वर्ष के थे। तब भी उनका पहनावा और जीवन एक सन्यासी की तरह ही था। तब साई बाबा एक नीम के नीचे बैठे के हमेशा ध्यान में लगे रहते थे। उन्हें इस प्रकार ध्यान में देख कर शिरडी वासियों को ऐसा प्रतीत होने लगा था की ये तरुण युवक कोई सामान्य व्यक्ति नहीं है।

इसके अलावा कई बार शिरडी से गुजरने वाले कुछ और संतों ने भी साई बाबा को देख के गांव वालों को इशारा किया था की ये बहुत महान आत्मा हैं और जल्दी तुम गांव वालों को इस बात का अहसास होगा और हुआ भी ऐसा ही।

2. Sai Baba Father Name

साई बाबा के पिता का नाम गंगाभाऊ और उनकी माता का नाम देवकीगिरी था। बीड़ इलाके में साई बाबा के माता-पिता को भगवंत राव और अनुसूया अम्मा के नाम से जाना जाता है। वे यजुर्वेदी ब्राह्मण थें और उनका गोत्र कश्यप था।

3. Sai Baba Birth Date

वैसे तो साई बाबा के जनम की असली तिथि किसी को पता नहीं है लेकिन एक बार साई बाबा के एक भक्त द्वारा पूछे जाने पर साई बाबा ने अपनी जन्मतिथि 28 सितंबर 1838 बताई थी। तभी से हर साल 28 सितम्बर को उनका जन्मदिन मनाया जाता है।

4. Sai Baba Death Date

साई बाबा की मृत्यु 15 October 1918 को हुई थी। अगर वास्तविक अर्थों में देखा जाये तो इस मृत्यु कहना अनुचित होगा क्यूंकि साई बाबा ने महासमाधि ली थी। उन्होंने अपने भक्तों से ये वादा किया था की उनकी मृत्यु के बाद भी वो उनके भक्तों की सहायता करते रहेंगे। आज भी बाबा के भक्त अपने अनुभव बताते हैं की कैसे बाबा ने उनकी सहायता की। अगर आपको भी ऐसा कोई अनुभव हुआ हो तो हमें ईमेल के माध्यम से ज़रूर बताएं हम आपके अनुभव यहाँ ज़रूर प्रकाशित करेंगे।

5. Sai Baba Real Name

साई बाबा का असली नाम हरिबाबू भूसारी था। शशिकांत शांताराम गडकरी द्वारा लिखित पुस्तक ‘सद्‍गुरु सांई दर्शन‘ के अनुसार साई बाबा ब्राह्मण थे। उनके पिता का नाम गंगाभाऊ तथा माता का नाम देवकीगिरी था। साई बाबा पाँच भाई थे और उनके नाम हैं  रघुपत भुसारी, दादा भूसारी, हरिबाबू भुसारी, अम्बादास भुसारी और बालवंत भुसारी, बाबा इन सबमें तीसरे स्थान पर थें।

6. Shirdi Sai Baba Temple

साई बाबा का प्रसिद्ध मंदिर महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शिरडी में स्थित है। शिरडी पहले एक छोटा सा गांव हुआ करता था लेकिन अब ये एक शहर में तब्दील हो चूका है। देश विदेश से आने वाले बाबा के भक्तों की भीड़ ने इस छोटे से शहर को एक प्रसिद्ध तीर्थस्थल बना दिया है। शिरडी साई मंदिर का संचालन शिरडी साई बाबा संस्थान ट्रस्ट द्वारा किया जाता है। ये संस्थान शिरडी आने वाले भक्तों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखता है। यहाँ बाबा के भक्तों के लिए मंदिर की तरफ से मुफ्त भोजन की व्यवस्था है।

अगर आप साई बाबा के भक्त हैं तो पढ़िए Sai Kasht Nivaran Mantra जिसके जाप से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और साई बाबा की असीम कृपा प्राप्त होती है।

Sai Baba History In Hindi ( Conclusion )

आज आपने इस लेख के माध्यम से Sai Baba History In Hindi के बारे में जाना। हमें उम्मीद है की साई बाबा के बारे में हमारे द्वारा प्रदान की गयी जानकारियां आपको अच्छी लगी होंगी। कृपया आपके विचार हमें कमेंट के माध्यम से बताएं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment