Home Recording Studio Setup घर से स्टूडियो जैसी आवाज़ कैसे रिकॉर्डिंग करें?

इस आर्टिकल में आप Home Recording Studio Setup के बारे में जानेंगे और कम से कम पैसे में बेस्ट होम स्टूडियो सेटअप कैसे करें ये सीखेंगे।

अगर आप एक म्यूजिशियन, सिंगर या Voice Over Artist हैं तो ये लेख आपके लिए है। जानिए किस प्रकार कम पैसे में आप आपका खुद का होम रिकॉर्डिंग स्टूडियो सेटअप कर सकते हैं और वो भी कम पैसों में। आइये जानते हैं एक होम रिकॉर्डिंग स्टूडियो सेटअप करने से आपको क्या फायदे हैं।

Home Recording Studio के फायदे

  • अगर आप सिंगर हैं तो घर से आप स्टूडियो जैसा गाना रिकॉर्ड कर सकते हैं।
  • अगर आप डबिंग आर्टिस्ट हैं तो आप घर से डबिंग कर सकते हैं।
  • आप म्यूजिक प्रोडक्शन का काम कर सकते हैं।
  • आप बैकग्राउंड स्कोर का काम कर सकते हैं।
  • आप म्यूजिक प्रोग्रामिंग और म्यूजिक अरेंजमेंट जैसे काम कर सकते हैं।
  • आप सांग मिक्सिंग एंड सांग मास्टरिंग के सकते हैं।
  • आप ऑनलाइन लाइव म्यूजिक प्रोडक्शन सीखा के पैसे कमा सकते हैं।

इसके अलावा भी बहुत सारे काम हैं जो आप आपके होम रिकॉर्डिंग स्टूडियो से कर सकते हैं। आइये अब जानते हैं की आपको होम रिकॉर्डिंग स्टूडियो सेटअप बनाने के लिए कौन से Equipment चाहिए.

Home Recording Studio Equipment

1. Audio Interface – Focusrite Scarlett 2i2 (3rd Gen) USB Audio Interface with Pro Tools, First

एक होम रिकॉर्डिंग स्टूडियो बनाने के लिए आपको ऑडियो इंटरफ़ेस की ज़रूरत होती है जिसे साउंड कार्ड भी कहते हैं। हमने इस के लिए Focusrite Scarlett 2i2 (3rd Gen) को चुना है। ये बहुत ही अच्छा साउंड कार्ड है जिसका इस्तेमाल हमने प्रोफेशनल रिकॉर्डिंग स्टूडियो में पुरे 5 साल किया है। ये बेहतर होने के साथ साथ हैवी ड्यूटी और लॉन्ग लास्टिंग भी है। आइये जानते हैं Focusrite Scarlett 2i2 की ख़ास खूबियां।

Focusrite Scarlett 2i2 Specifications

Dimension19.51 x 5.31 x 3.35 cm
Weight498.95 Grams
InterfaceUSB
Channels2
SizeSingle-SCR2I23
Voltage240 Volts
ManufacturerFocusrite Audio Engineering Ltd

2. Rode NT1A Vocal Condenser Microphones

Rode NT1A एक बेहतरीन कंडेंसर माइक्रोफोन है। ये माइक 500-1000 रुपये प्रति घंटे वाले रिकॉर्डिंग स्टूडियो में इस्तेमाल होता है। अगर साल 2016-2021 की बात करें तो ये सबसे ज़्यादा बिकने वाला माइक्रोफोन है। इसकी क्वालिटी बहुत अच्छी है और साथ में इसका Gain भी बहुत अच्छा है। आइये जानते हैं इस माइक्रोफोन की खूबियां क्या है।

Rode NT1A Price in India

Rode NT1A की कीमत अमेज़न पर 20,499 है। इसमें समय समय पर बदलाव हो सकता है।

Rode NT1A Specifications

Dimensions5 x 5 x 19 cm
Batteries1 A batteries
Model NT-1A
Weight326 Grams
ComponentsNT1-A, Shock Mount, Cable (6m)
ManufacturerRode
Country Australia

3. KRK Classic 5 Professional Bi-Amp 5″ Powered Studio Monitor

अगर हम स्टूडियो मॉनिटर यानि की स्पीकर की बात करें तो KRK Rokit 5 होम स्टूडियो के लिए एक अच्छी चॉइस है। इस स्पीकर की आवाज़ बहुत ही मीठी और क्लियर है। आपको गाने को मिक्स करने में बहुत मज़ा आएगा। KRK Rokit ज़्यादातर म्यूजिशियन की पहली पसंद है। ये होम स्टूडियो और प्रोफेशनल रिकॉर्डिंग स्टूडियो में खूब इस्तेमाल होता है। आइये अब जान लेते हैं इसकी खूबियां क्या है।

KRK Classic 5 Specifications

Dimension38.1 x 30.48 x 25.4 cm
ModelClassic 5
Power SourceCorded Electric
Wattage220 Watts
Weight3 kg
ManufacturerKRK
ColourBlack

4. Sennheiser HD 206 507364 Headphone

मात्र 1500 रूपये में मिलने वाला ये हेडफोन बहुत ही अच्छा और टिकाऊ है। आप एक बार इसे खरीद लें तो ये सालों तक चलता है। इससे आप सांग की मिक्सिंग भी कर सकते हैं और रिकॉर्डिंग करते समय गाने या आपकी आवाज़ को सुनने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये हेडफोन रिकॉर्डिंग स्टूडियो में भी खूब इस्तेमाल होता है। आइये जान लेते हैं इस हेडफोन की अन्य खूबियां।

Sennheiser HD 206 507364 Specifications

Dimension4 x 16 x 18 cm
Weight215 grams
ModelHD 206
ColorBlack
ConnectivityWired
Cable Length3 Metre
Sound pressure level (SPL)108 dB (SPL)

हमें उम्मीद है की आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा। आपकी राय हमें कमेंट के माध्यम से बताएं। नियमित रूप से हमारे लेख पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब करें। अजनभा पर विजिट करने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद्।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment