Online Data Entry Jobs From Home घर से काम करके पैसे कमायें

जानिए कैसे Online Data Entry Jobs करके आप घर बैठे ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं। ये आपके लिए Work from home का एक बेहतर अवसर है।

दोस्तों आज कल घर से काम करने का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। हाई स्पीड इंटरनेट और कंप्यूटर ने हमारे काम करने के तरीकों को पूरी तरह से बदल दिया है। अब ज़रूरी नहीं की पैसे कमाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़े और पसीना बहाना पड़े। पैसे कमाने के कई स्मार्ट तरीके भी हैं जिन्हे सीख कर आप आपके परिवार को एक सुखद जीवन दे सकते हैं और वो भी घर से काम करके।

Online Data Entry Jobs या typing jobs from home भी एक इसी प्रकार का काम है जिसमे आपको डाटा एंट्री करनी पड़ती है। इसके लिए आपके पास एक कंप्यूटर या लैपटॉप, हाई स्पीड इंटरनेट और अच्छी टाइपिंग स्पीड होनी आवश्यक है। अगर आप के पास ये तीनों चीज़ें हैं और साथ में आप इंग्लिश का बेसिक नॉलेज रखते हैं तो आप ये काम कर सकते हैं।

Online data entry jobs without investment

हम आपको कुछ वेबसाइट के बारे में बताते हैं जहाँ से आप Online Data Entry Jobs की शुरुवात कर सकते हैं। इन वेबसाइट पर आपको बहुत सारे डाटा एंट्री के काम मिल जायेंगे जिसे आप अपने घर से कर सकते हैं। आपको इन सभी वेबसाइट पर पहले आपका अकाउंट बनाना पड़ेगा अर्थात signup करना पड़ेगा। उसके बाद आप यहाँ जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Best Sites To Find Data Entry Jobs From Home

Shine.com

ये वेबसाइट ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब्स प्रोवाइड करती है। यहाँ आप आपको ढेर सारे जॉब मिल जायेंगे। यहाँ सभी प्रकार के काम मिलते हैं और यहाँ अनुभवी के साथ साथ नए लोग भी काम पा सकते हैं। तो Shine.com पर जाइये और आपके नए काम की शुरुवात कीजिये।

Freelancer.in

ये भी एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहाँ सभी प्रकार के डाटा एंट्री के काम उपलब्ध हैं। आपको पहले यहाँ signup करके आपका प्रोफाइल बनाना है और आपके बारे में जो भी डिटेल्स हैं वो बताना है इसके बाद आप आपकी पसंद के अनुसार जो आपको ठीक लगे उसके लिए आवेदन कर सकते हैं। तो जाइये Freelancer.in पर और शुरू कीजिये आपके सपनो को पूरा करने वाला काम।

Upwork.com

Upwork एक मार्किट प्लेस है जहाँ फ्रीलांसर काम करते हैं। ये वेबसाइट हज़ारों लोगों को काम देती है, अगर आप टैलेंटेड हैं तो इस साइट से आपको बहुत सारे काम मिल सकते हैं। अगर आप डाटा एंट्री का काम करना चाहते हैं तो आपको यहाँ सभी प्रकार के home based data entry jobs मिल जायेंगे। ये एक प्रतिष्ठित वेबसाइट है जहाँ से हज़ारों लोग पैसे कमाते हैं। तो अभी Upwok.com पर जाएं और आपका नया काम शुरू करें।

Naukari.com

naukari.com भारत की एक पुरानी और लोकप्रिय वेबसाइट है जिसका नाम लगभग सभी को पता है। ये वेबसाइट हर महीने लाखों लोगों को रोजगार मुहैया करवाती है। इस वेबसाइट की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं की इस साइट का मंथली ट्रैफिक 3 करोड़ के आस पास है। अगर आपको ये नहीं पता की यहाँ भी online data entry jobs के बहुत सारे काम उपलब्ध हैं तो देरी ना करें। अभी naukari.com वेबसाइट पर जाएं और काम शुरू करें।

Linkedin

Linkedin प्रोफेशनल लोगों के लिए एक जबरदस्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां पर प्रोफेशनल लोग अपना वर्क एक्सपीरियंस , प्रोफेशनल लाइफ, एजुकेशन डिटेल्स और कॉर्पोरेट जगत की बातें एक दूसरे से शेयर करते हैं। ये वेबसाइट प्रोफेशनल लोगों का एक दूसरे से परिचय कराती है। यहाँ ज़्यादातर लोग अपने करियर को और बेहतर बनाने के लिए आते हैं। आप जब यहाँ work from home data entry jobs सर्च करेंगे तो आपको ढेर सारे ऑफर मिल जायेंगे। तो आज ही Linkedin पर जाएँ और आपका अकाउंट बनाएं।

Indeed

Indeed दुनिया की सबसे बड़ी जॉब वेबसाइट में से एक है। इस वेबसाइट पर आपको हर प्रकार के जॉब के साथ साथ freelancer data entry jobs के कई ऑफर मिल जायेंगे। आपको इसके लिए सबसे पहले यहाँ आपका अकाउंट बनाना पड़ेगा। अगर आप चाहते हैं की आपको जॉब के ऑफर मिलते रहे तो आप यहाँ आपका रिज्यूमे भी अपलोड कर सकते हैं। इसके बाद आप यहाँ जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप इसके लिए FIND JOBS पर क्लिक करें और Online data entry jobs सर्च करें। आपको यहाँ कई कंपनियों के जॉब दिखाई पड़ेंगे जिन्हे आप आवेदन कर सकते हैं। तो आज ही Indeed पर जाएं और पाएं आपके सपनो का जॉब।

Conclusion

आज आपने सीखा की Online Data Entry Jobs कैसे करें और कौन सी वेबसाइट से इस प्रकार के काम आपको मिल सकते हैं। इसी प्रकार की नयी जानकरियों के लिए हमें ईमेल के द्वारा सब्सक्राइब करें ताकि आप हर दिन कुछ नया सीख सकें। अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।

हमें उम्मीद है की आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा। नयी जानकारियों के लिए हमें सब्सक्राइब करें, आप हमारा फेसबुक पेज और टेलीग्राम चैनल भी ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

SUBSCRIBE AJANABHA YOUTUBE CHANNEL
JOIN AJANABHA TELEGRAM GROUP

विशेष: अगर आप ब्लॉगिंग और यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप हमारा Blog Kaise Banaye आर्टिकल पढ़ सकते हैं और आपका नया ब्लॉग शुरू कर सकते हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment