जानिए WOULD YOU LIKE TO BE MY FRIEND MEANING IN HINDI वाक्य का मतलब, उच्चारण और इस्तेमाल क्या और कैसे करें।
हम आये दिन कोई ना कोई इंग्लिश लाइन सुनते ही है व अपने दैनिक जीवन में उसका प्रयोग भी करते हैं। हम कभी किसी से कुछ पूछने के लिए या फिर कभी किसी को कुछ बताने के लिए हम इंग्लिश में काफी सारे वाक्यों का प्रयोग करते हैं। तथा इनका हिंदी में अपना एक अर्थ निकलता है। इनमें कई वाक्य ऐसे भी हैं जिसके जरिये हम किसी से अपना कोई रिश्ता भी जोड़ने कि कोशिश कर सकते हैं, जैसे…
WOULD YOU LIKE TO BE MY FRIEND MEANING IN HINDI
(1)”Will you be my best friend”
“क्या तुम मेरी सबसे अच्छी दोस्त बनोगी?”
(2)”Will you be my girl friend”
“क्या तुम मेरी गर्लफ्रेंड बनोगी?”
(3)”Will you be my lifepartner”
“क्या तुम मेरी जीवनसंगिनी बनोगी?”
(4)”Will you marry me”
“क्या तुम मुझसे शादी करोगे?”
आदि इन्हीं में से एक और वाक्य है
Also Read : ITI Full Form in Hindi
“WOULD YOU LIKE TO BE MY FRIEND” यही वह वाक्य है जिसके बारे में हम अपने आज के इस आर्टिकल में आपको बताएंगे। मगर इससे पहले दोस्त, मित्र, सखा आदि इन सभी शब्दों से तो हम सभी भली-भांति परिचित हैं।
कहते हैं कि इस संसार में आने से पूर्व ही हमारे सारे रिश्ते तय होते हैं जैसे- हमारे माता-पिता, दादा-दादी, भाई-बहन, चाचा चाची, मामा-मामी आदि मगर इन सब में सिर्फ एक ही ऐसा रिश्ता है जिसे हम स्वयं चुनते हैं, और वह है दोस्ती का। हम केवल अपने दोस्तों को ही अपने मन मुताबिक चुन सकते हैं।
दोस्त यह वही एक ऐसा शब्द है जिसे सुनते ही हमारे चेहरे पर बड़ी-सी मुस्कुराहट आ जाती है, या जिससे मिलते ही हम अपनी परेशानियों को भूलकर खुशी का अनुभव करते हैं दोस्त जिससे हमारा खून का भी कोई रिश्ता नहीं होता फिर भी हम उस पर आँख मूँद कर भरोसा करते हैं।
आप यही सोच रहे होंगे कि हम अपने विशेष से कहाँ बाहर जा रहे हैं? मगर ऐसा नहीं है, हम अपने विषय से बाहर नहीं जा रहे हैं, बल्कि हम इस आर्टिकल में जिस वाक्य के बारे में बात करने वाले हैं वह इस एक शब्द (दोस्त) से जुड़ा है तो आइए जाने की इस आर्टिकल के जरिए हम कौन-कौन सी बातों को जानेंगे-
Also Read: CID Ki Full Form Kya Hai
(1) Would you like to be my friend का हिंदी मतलब
(2) इस वाक्य का उच्चारण
(3) वाक्य का प्रयोग
(4) इससे मिलते जुलते नये वाक्य
Would you like to be my friend का हिंदी मतलब
हम सभी का कोई ना कोई एक ऐसा दोस्त है जो हमारे लिए बहुत खास होते हैं, जिन पर हम आँख बंद करके भरोसा करते हैं और जिन से हम अपने सारे राज भी कह सकते हैं। मगर अगर आपका कोई भी ऐसा खास दोस्त ना हो और आप किसी से दोस्ती करना चाहते हो तो आप उससे पूछेंगे कैसे?
आपने सोचा है कि हमारी इंग्लिश की डिक्शनरी में कोई ऐसा वाक्य है? जी हां, हमारी डिक्शनरी में ऐसा ही एक वाक्य है और वह है “Would you like to be my friend” जिसका अर्थ है “क्या तुम मेरे दोस्त बनोगे” यदि आप किसी से भी यह पूछ रहे हैं कि Would you like to be my friend तो यकीनन वह आपका दोस्त बन सकता है।
इस वाक्य का उच्चारण
ऊपर हमने इस वाक्य का हिंदी मतलब तो जान लिया। तो अब बात आती है इसके उच्चारण की तो, हिंदी में हम इस वाक्य का उच्चारण बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं पर जब बात आती है इसके इंग्लिश उच्चारण की तो वह थोड़ा मुश्किल होगा, पर कोई बात नहीं हम आपको इसका उच्चारण करना भी बताएंगे तो हम आपको बता दें कि वाक्य Would you like to be my friend का उच्चारण करते हैं “वुड यू लाइक टू बी माय फ्रेंड” अब शायद इससे आपको इस वाक्य का उच्चारण करने में भी मदद मिलेगी।
Also Read: Thanks for coming in my life meaning in Hindi
इस वाक्य का प्रयोग कैसे और कहाँ करें
हम अपने जीवन में बहुत से लोगों से मिलते हैं कभी हमें उनकी बातें अच्छी लगती है, कभी उनका हेल्पिंग नेचर, कभी उनकी शैतानियां और कभी उनकी जिंदादिली, और ऐसे किसी जिंदादिल को जब हम अपना दोस्त बनाना चाहे तो यह वाक्य Would you like to be my friend (वुड यू लाइक टू बी माय फ्रेंड) यह हमारी बहुत मदद कर सकती है।
(1)जब हम किसी नई जगह जाते हैं और वहां अकेले होते हैं और ऐसे में जब किसी को से मिलते हैं तब अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए हम उससे दोस्ती करने के लिए उससे पूछते हैं “Would you like to be my friend”
(2)जब हम किसी मुसीबत में पड़ते हैं और कोई अजनबी वहाँ आकर हमारी मदद करता है तब हम उससे दोस्ती करना चाहेंगे और ऐसे में उसे Thanks बोलते हुए हम उससे कहेंगे “Would you like to be my friend”
(3)कभी हमसे कोई मिलता है और अगर उसे हमारी कोई बात अच्छी लगे तब हमसे भी किसी ने यह पूछा ही होगा “Would you like to be my friend”
तो अब तक आप यह तो अच्छे से समझ चुके होंगे कि हम इस वाक्य का प्रयोग क्यों और कैसे कर सकते हैं।
इस वाक्य से मिलते-जुलते अन्य वाक्य
हम इंग्लिश में इसी से मिलते– जुलते कई अन्य वाक्य भी सुनते हैं, जैसे–
(1)”I want to be your friend”
“मैं तुम्हारा दोस्त बनना चाहता हूं।”
(2)”I want a good friend like you”
“मैं तुम्हारे जैसे ही एक अच्छी दोस्त चाहती हूं।”
(3)”I will be lucky if you will be my friend”
“मैं खुशनसीब रहूंगी अगर तुम जैसी कोई मेरी दोस्त बनेगी।”
(4)”I will be lucky if I get a good friend like you”
“अगर तुम जैसी दोस्त मुझे मिलेगी तो मैं बहुत खुश नसीब रहूंगी।”
(5)”Would you like to be my best friend”
“क्या तुम मेरी सबसे अच्छी दोस्त बनोगी।”
आदि इस वाक्य वुड यू लाइक टू बी माय फ्रेंड (Would you like to be my friend) से मिलते-जुलते वाक्य है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने जाना इस वाक्य वुड यू लाइक टू बी माय फ्रेंड (Would you like to be my friend) का हिंदी मतलब, इसका उच्चारण, प्रयोग, इससे मिलते-जुलते नए वाक्य आदि। अब हमें उम्मीद है कि आप भी इस वाक्य का प्रयोग करके अपना अकेलापन दूर कर अपना कोई ऐसा दोस्त बना सकते हैं जो आपके सुख-दुख, अच्छे–बुरे हर समय में आपका सहभागी बन सके।