भगवान शिव की महिमा
शिव जी को देवों का देव कहा जाता है अर्थात शिव जी देवताओं के भी आराध्य हैं और शिव जी कृपा पाने के लिए मनुष्य तो क्या देवता भी लालायित रहते हैं। इसके दो कारन है एक तो शिव जी का सरल स्वभाव जिसकी वजह से ये शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं और दूसरा इनके जैसा शक्तिशाली इस ब्रह्माण्ड में कोई नहीं तो अगर इनसे वरदान मिल गया तो फिर उस वरदान की कोई काट नहीं।
आप को स्मरण ही होगा की शिव जी द्वारा वरदान प्राप्त करके ही तो रावण ने तीनो लोकों पर अपना साम्राज्य स्थापित कर दिया था, देवताओं को भी अपने वश में कर लिया था और नवग्रहों पर भी विजय प्राप्त करली थी। इन बातों से आप शिव जी की शक्ति का अनुमान लगा सकते हैं। आज हम चर्चा करेंगे उस शिव मंत्र की जो अत्यंत ही शक्तिशाली है और शुभ फल देता है और इसकी खासियत ये है की ये बहुत ही जल्दी फलीभूत हो जाता है।
मंत्र इस प्रकार है : ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय।
शिव मंत्र को जाप करने की विधि
शिव मंत्र का जाप करते समय अपना मुँह पूर्व या उत्तर दिशा की ओर रखें और अगर रुद्राक्ष की माला से जाप कर सकें तो और भी अच्छे फल प्राप्त होंगे। अगर रुद्राक्ष की माला ना हो तो मानसिक जाप भी उत्तम है। अगर आप विधिवत पूजा करना चाहें तो शिव जी को दूध, बेलपत्र, धतूरे का फूल और श्वेत वस्त्र बहुत पसंद है।
भगवान शिव दुखहर्ता हैं अगर हम उनकी पूजा नियमित रूप से करें और अच्छी भावना से करें तो जीवन से कष्टों को मिटते देर नहीं लगती। भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने के लिए रात्रि में शिवलिंग पर दीपक जलाना चाहिए दीपक जलाने का समय रात्रि 11 से 12 बजे के बीच होना चाहिए। ध्यान रहे की इस प्रकार की पूजा उन मंदिरों में संभव नहीं हैं जो रात्रि 10 बजे बंद हो जाते हैं इसलिए आपको किसी ऐसे शिवलिंग की तलाश करनी होगी जो खुले में स्थापित हो अर्थात जो 24 घंटे पूजा के लिए उपलब्ध हो।
कुछ लोगों की ऐसी मान्यता है की भगवान शिव की पूजा से धन प्राप्ति नहीं हो सकती सिर्फ वैराग्य और मोक्ष प्राप्ति संभव है तो हम आपको बता दें की ऐसा बिलकुल भी नहीं है। आपको ज्ञात होना चाहिए की कुबेर जी को तीनो लोकों की धन सम्पति का स्वामी बनाने की कृपा भगवान शिव ने ही की थी और वो भी सिर्फ इस बात पर की उन्होंने भगवान शिव के शिवलिंग के सामने आधी रात में दीया जलाया था। तो आप पुरे मन क्रम वचन से भगवान शिव की पूजा करें और जीवन में सुख सफलता और वो सब कुछ पाएं जिसकी अपने कामना की थी।
इसी प्रकार के धार्मिक और ज्ञानवर्धक जानकारियों के लिए अजानभा को सब्सक्राइब ज़रूर कर लें और प्रतिदिन नए नए मन्त्र सुनने के लिए Bhakti Sangeet YouTube Channel को सब्सक्राइब ज़रूर करें। हमसे जुड़ने के लिए और आपका प्यार देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद्।
- Mbbs full form in Hindi – Course fees, salary, qualification ( हिंदी में जानें )
- Guest post kya hai? Guest post कैसे करे ? गेस्ट पोस्ट के क्या क्या फायदे है?
- Months Name in Hindi and English -सभी महीनों के नाम
- Chat Gpt क्या है,Download और Use कैसे करे ?Chat Gpt से पैसे कैसे कमाएं?
- Maha Shivaratri kyu Manaya jata hai
- Valentine Day Kyu Manaya Jata Hai वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है