लक्ष्मी माता भगवान विष्णु की पत्नी हैं और धन की देवी हैं। माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने से जीवन में सुख शांति, ऐश्वर्य, भौतिक और पराभौतिक सुखों की प्राप्ति होती है। नीचे दिए गए मंत्र के जाप द्वारा माँ को प्रसन्न करें और उनको कृपा प्राप्त करें।
लक्ष्मी मंत्र : “ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नमः स्वाहा”
दोस्तों हमने ये वीडियो सीरीज इसीलिए शुरू की है ताकि आप अजनाभ पर आपके पसंद के मन्त्रों का जाप सुन सकें। आप चाहें तो साथ में जाप भी कर सकते हैं। आपको हमारी ये वीडियो सीरीज कैसी लगी आपकी राय कमेंट में बताएं। आपके असीम प्यार और सहयोग के लिए आपको बहुत बहुत धन्यववाद। जय हिन्द।