आज के हमारे इस आर्टिकल में आपका बहुत-बहुत स्वागत है। बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो पॉलिटिक्स से जुड़े हुए होते हैं, जो राजनीति क्षेत्र में होते हैं। इस पर आज का हमारा यह आर्टिकल पॉलिटिक्स लाइन अर्थात पॉलिटिक्स से जुड़ी बातों के ऊपर लिखा गया है।
I am not a politically exposed person जिसमें आपको राजनीतिक तौर होने वाले एक्सपोज्ड पर काफी सारी जानकारियां प्राप्त होगी। यह हम सभी को पता है की आए दिन Social Media Sites या न्यूज़ चैनल से राजनीति से जुड़ी ढेर सारी जानकारियां प्राप्त होती हैं। राजनीति हमेशा एक ही तरफ की नहीं होती राजनीति दो तरफ से होती है पक्ष और विपक्ष जिसे सत्ता जाल या राजनीति के तौर पर जाना जाता है।
आइए इसी के साथ हम अपने आज के आर्टिकल I am not a politically exposed person meaning in hindi कि शुरुआत करते हैं। हमारे आर्टिकल से कोई भी जानकारी आपके द्वारा मिस ना हो इसके लिए आप हमारा आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें।
I am not a politically exposed person meaning in hindi :-
I am not a politically exposed person इस वाक्य का अर्थ होता है ‘मैं राजनीतिक रूप से उजागर व्यक्ति नहीं हूँ । यदि आप राजनीतिक तौर से जुड़े व्यक्ति हैं या सार्वजनिक रूप से कार्यरत है। साथ ही आप अपना कार्य सही ढंग से पूरी ईमानदारी के साथ करते हैं।
तो वहां पर कई ऐसे लोग शामिल होते हैं जैसे कि आपके साथ होने वाले सहायक या जो आपके साथ रहकर भी आपके साथ नहीं होते। वे प्रतिद्वंदी की ओर से आपके ऊपर नजर रखने वाले या जासूसी करने वाले होते हैं, जो आपके बारे में हर पल की खबर विपक्ष को देते हैं ।
Also read : MSC Full Form in Hindi – जानिए एम एस सी क्या होता है
विपक्ष द्वारा आपके ऊपर किसी भी प्रकार की भ्रष्टाचार या फिर किसी भी प्रकार की रिश्वतखोरी का इल्जाम आप पर लगा सकते हैं। ऐसे वक्त पर आप अपना पक्ष रखने के लिए I am not a politically exposed person इस वाक्य को बोल सकते हैं। जिससे सुनने पर सामने वाले व्यक्ति को यह पता चलेगा कि आप राजनीतिक रूप से उजागर व्यक्ति नहीं है।
I am not a politically exposed person का उच्चारण :-
उच्चारण का अर्थ यह होता है। कि आप किसी भी वाक्य को किस प्रकार सामने वाले व्यक्ति के समक्ष प्रस्तुत करते हैं। अर्थात बोलने का तरीका उच्चारण हमेशा सही होना चाहिए। उच्चारण गलत होने पर वाक्य का अर्थ ही बदल जाता है। इसलिए उच्चारण हमेशा सही होना चाहिए।
जिस प्रकार हमारा यह इंग्लिश का एक वाक्य I am not a politically exposed person इस वाक्य के उच्चारण के वक्त आपके द्वारा ऐसा इमोशन सामने वाले व्यक्ति को दिखना चाहिए कि आपके ऊपर लगने वाले सारे इल्जाम बेबुनियाद है, अर्थात इससे आपका कोई वास्ता नहीं है, आप राजनीतिक तौर से उजागर व्यक्ति नहीं है।
आपने अपना सारा कार्य किसी भी प्रकार से गैरकानूनी रूप से नहीं किया है। यह इंग्लिश का वाक्य I am not a politically exposed person उच्चारण में आपको काफी अच्छा महसूस होगा। आप यदि इस वाक्य को इंग्लिश मे बोलते हैं, तो यह आपको प्रोफेशनली तौर पर एक अच्छा आईडेंटिटी देता है।
यह भी पढ़ें : MMS full form in Hindi|MMS का फुल फॉर्म
I am not a politically exposed person का इस्तेमाल :-
यदि आप अपना कार्य पूरी लगन से करते हैं। इसके साथ अगर आप सार्वजनिक और राजनीतिक तौर पर जुड़े हुए व्यक्ति हैं। तो आपके विपक्ष में आपको पूरी तरह से फंसाने की साजिश की जाएगी। आपको हर किसी तरीके से नीचा दिखाने या गिराने की कोशिश आपके विपक्ष या दुश्मन के द्वारा की जाएगी।
उन्हें आपकी किसी भी तरह के अच्छे कार्य और सच्चाई से कोई मतलब नहीं होगा ।उनके द्वारा आपके ऊपर कई इल्जाम लगाए जाएंगे जो झूठे होंगे जिससे सच दिखाने की कोशिश की जाएगी। उस वक्त आप अपना पक्ष रखने के लिए इस वाक्य का इस्तेमाल कर सकते हैं। I am not a politically exposed person कि आप राजनीतिक रूप से उजागर व्यक्ति नहीं है किसी भी भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी में आपका कोई हाथ नहीं है, आप बिल्कुल भी गैरकानूनी कार्य नहीं कर रहे।
I am not a politically exposed personका उपयोग :-
इस वाक्य से जोड़ी बहुत सी जानकारियां आपको हमारी द्वारा इस लेख से प्राप्त हुई हैं। जिनमें इस वाक्य का मतलब और सही उच्चारण के साथ-साथ इस वाक्य का सही इस्तेमाल बताया गया है। आइए चलते हैं अब हम इस वाक्य I am not a politically exposed person का उपयोग कैसे कर सकते हैं ?
- राजनीति में यदि विपक्ष के द्वारा आपके ऊपर गलत इल्जाम लगाए जाएं जो बिल्कुल गलत है, तो इस वक्त आप इस वाक्य का उपयोग अपना पक्ष रखते हुए कह सकते है कि मैं राजनीतिक रूप से उजागर व्यक्ति नहीं हूं।
- आप सार्वजनिक तौर पर कार्यरत हैं । अगर कोई व्यक्ति अपना काम गैर कानूनी ढंग से करवाने के लिए आपको घूस देने की कोशिश करें। तो उसे पुलिस के हवाले करते हुए कहते हैं। कि मैं दूसरे व्यक्तियों की तरह नहीं हूं जो गैर कानूनी काम में साथ दें। मैं घूस लेने के साफ खिलाफ हूं क्योंकि मैं राजनीतिक तौर पर उजागर व्यक्ति नहीं हूं।
- आप स्वयं अपने आप से यह वाक्य कह कर वादा करें की मैं राजनीतिक रूप से उजागर व्यक्ति नहीं हूं। तो आप अपने काम पर श्रद्धा पूर्ण समर्पित होने के साथ-साथ अपना कार्य इमानदारी से करेंगे । साथ ही आपके विपक्ष के सारे प्रतिद्वंदी आपको किसी भी प्रकार की कोई हानि पहुंचाने में असफल होंगे।
- अगर आप सत्ता में प्रवेश करना चाहते हैं। तो आप अपने क्लीन चिट प्रमाण पत्र मैं यह लिख सकते है कि मैं राजनीतिक रूप से उजागर नहीं हूं। यह आप बड़े राजनीतिक कार्यकर्ता को दिखाकर सत्ता में प्रवेश करते हुए अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत कर सकते हैं।
Also read : OMR full form in Hindi ओएमआर कैसे काम करता है
निष्कर्ष:- आपको हमारे यह आर्टिकल I am not a politically exposed person meaning in hindi में बहुत सी जानकारी प्राप्त हुई होगी। जिसमें आपको इस वाक्य का सही उपयोग किन-किन जगहों में उसके साथ-साथ इसका सही उच्चारण भी जो काफी आसान शब्दों में हमारे इस लेख के द्वारा आपके सामने प्रस्तुत किया गया है। आशा करते हैं कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा । हमारे इस आर्टिकल अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद!