Life Hurts a Lot More Than Death Meaning in Hindi

“जिंदगी” इस शब्द से हर कोई वाकिफ होगा। जिंदगी पर ही आधारित हमारे आज के आर्टिकल में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है। लाइफ के ऊपर बहुत सारे बुक्स, लेख आदि चीजें लिखी गई है लेकिन वह भी जिंदगी में आने वाली कठिनाइयों के आगे कम पड़ जाती है।

क्योंकि लाइफ एक जर्नी है, जिसमें हर कोई अपनी लाइफ अपने अपने तरीके से जीना पसंद करता है। और साथ ही साथ हर किसी के लाइफ में परिस्थितियां अलग अलग होती हैं। कई लोग ऐसे होते हैं जिनके लिए लाइफ एक स्ट्रगल से कम नहीं होती हैं।

जिंदगी के इस पहलू पर यह वाक्य Life hurts a lot more than death  लिखा गया है। ऐसे लोगों की जिंदगी उन्हें इस कदर निराश कर देती है, कि उनके सामने मौत भी फिकी पड़ने लगती है । और कई लोग इस कदर निराश होते हैं अपनी जिंदगी से कि उन्हें जिंदगी जीने से ज्यादा मौत बेहतर लगने लगती है।

Also read : MSC Full Form in Hindi – जानिए एम एस सी क्या होता है

जिन्हें अपनी जिंदगी से केवल दुख ही दुख प्राप्त होता है। जिनकी जिंदगी उनके लिए नरक के समान होती है। इसी के साथ हम अपने आज के आर्टिकल  Life hurts a lot more than death meaning in hindi की शुरुआत करते हैं। पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Life hurts a lot more than death meaning in hindi :-

आइए चलते हैं, आप सभी को इस वाक्य Life hurts a lot more than death का अर्थ बताते हैं। इसका अर्थ होता है ‘जिंदगी मौत से ज्यादा दर्द देती है’। यह वाक्य खासतौर पर उन लोगों के लिए है जिन्हें अपनी जिंदगी में निराशा के अलावा कुछ हाथ नहीं लग पाया।

साथ ही इस दुनिया में हर किसी व्यक्ति के पास अपनी कोई ना कोई परेशानी होती है। किसी की परेशानी छोटी होती है, तो किसी की परेशानी जरूरत से ज्यादा बड़ी। कई लोग ऐसे होते हैं जो स्वयं परेशानी के कारण होते हैं, और कई लोग ऐसे होते हैं जिनका परेशानी पीछा ही नहीं छोड़ती है।

मानो जिंदगी उनके साथ गेम खेल रही हो। जिसमें जिंदगी गेम और व्यक्ति उस गेम के प्यादे बने फिर रहे हो। ऐसे लोग जो अपनी जिंदगी से पूरी तरह उफ गए हो साथ ही वे लोग जो अपनी जिंदगी से पूरी तरह हार मान लि हो। उनके लिए खास तौर पर यह वाक्य Life hurts a lot more than death कहा गया है।

यह भी पढ़ें : MMS full form in Hindi|MMS का फुल फॉर्म

Life hurts a lot more than death का उच्चारण :-

हम सभी किसी वाक्य का उच्चारण ज्यादातर हिंदी भाषा में करते हैं जो कि हमारी मातृभाषा है। किंतु आप अपनी बोलचाल की भाषा में थोड़ी अंग्रेजी भाषा बोलने की भी कोशिश कर सकते हैं। जिससे आपके बॉडी लैंग्वेज में काफी बदलाव के साथ-साथ आपकी स्किल्स भी काफी अच्छी होगी। जिसकी वजह से आप अपने वाक्य छोटे से छोटे और बड़े से बड़े व्यक्ति के सामने बिना झिझक के कह सकते हैं।

हिंदी में वाक्य का उच्चारण ‘ जिंदगी मौत से ज्यादा दर्द देती है ‘ बोलते हैं उसी प्रकार आप थोड़ी मेहनत और कोशिश के साथ अंग्रेजी में वाक्य का उच्चारण ‘ Life hurts a lot more than death ‘ काफी आसानी से बोल सकते हैं। उच्चारण के वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आप ऐसे विषय में बोल रहे हैं जिस समय आपको आपकी जिंदगी की परेशानियां मौत से ज्यादा दुख देने लगी हो। आपके उच्चारण में आपके शब्दों के साथ-साथ आपके अंदर का दर्द भी साफ-साफ झलकना चाहिए।

Life hurts a lot more than death का इस्तेमाल :-

हम सबके जिंदगी में कोई ना कोई ऐसा इंसान जरूर होता है, जिससे हम अपने मन की सारी बातें शेयर करते हैं जिन्हें हमारे बारे में सारी बातें पता होती है। ऐसे लोगों से हम अपनी खुशी तो शेयर करते ही हैं, किंतु इनके साथ हम अपना दुख दर्द बांटना भी पसंद करते हैं।

क्योंकि वह ऐसे व्यक्ति होते हैं जिन पर हमें खुद से भी ज्यादा भरोसा होता है । वह हमारा साथी हो यह हमारा फ्रेंड या फिर हमारे पेरेंट्स जिनसे हम सारी बातें सांझा करते हैं। ज्यादातर हम अपने दुख फ्रेंड्स और अपने साथी के साथ बांटना ज्यादा पसंद करते हैं।

हम अपने फ्रेंड्स को अपनी तकलीफों के बारे में बताते हुए यह वाक्य का इस्तेमाल कर  सकते हैं कि Life hurts a lot more than death। जिनसे सुनने वाले को ऐसा फिल हो कि हम मौत से भी बदतर जिंदगी जी रहे हैं। हमारी जिंदगी हमें इस कदर तकलीफ दे रही है कि हम जीते जी मृत के सामान जिंदगी जी रहे हैं। जिन्हें वे सुनकर हमारे दुखों का निवारण कर सके और हमें हमारे होने का मोल समझा सके।

Life hurts a lot more than death का उपयोग :-

आप सभी को हमारे द्वारा इस वाक्य Life hurts a lot more than death का मतलब, उच्चारण साथ ही इसका इस्तेमाल करना हमारे द्वारा इस लेख में आपके सामने प्रस्तुत की गई है। आइए अब देखते हैं इस वाक्य का उपयोग   किन-किन जगहो पर किया जा सकता है।

  • हे ईश्वर! मैं पूरी तरह बर्बाद हो चुका हूं मुझे अब अपनी जिंदगी से कोई उम्मीद नहीं क्योंकि मुझे यह प्रतीत हो चुका है। कि ‘ जिंदगी मौत से ज्यादा दर्द देती है ‘।
  • किसी व्यक्ति का अपने द्वारा हर काम पूरी लगन से करने के बावजूद अगर उसे उचित परिणाम ना मिले तो। वह व्यक्ति स्वयं से कहता है। की ‘ जिंदगी मौत से ज्यादा दर्द देती है ‘।
  • अगर आपका बिजनेस पार्टनर आपसे आपका पूरा बिजनेस हथिया ले जिससे आप सड़क पर आ जाए। उस समय आपका अपने परिवार के ओर देखकर बोलना की सच कहा है, किसी ने कि ‘जिंदगी मौत से ज्यादा दर्द देती है ‘।
  • ऐसे व्यक्ति जो अपनी जिंदगी की कठिनाइयों से हार मानकर आत्महत्या की कोशिश करते हैं। उनका यह मानना होता है कि ‘ जिंदगी मौत से ज्यादा दर्द देती है ‘।

निष्कर्ष :-

Life is hurts a lot more than death इस वाक्य में काफी दर्द छुपा हुआ है। आशा है कि आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से बहुत सी जानकारियां प्राप्त हुई होगी। हमारा यह लेख अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

Sharing Is Caring:

Leave a Comment