नमस्ते दोस्तों ! स्वागत है आपका अजानभा में ! आज आप जानेंगे Hanuman Ji Ke Chamatkari Mantra के बारे में जिसका जाप करने से अथाह बल की प्रापि होती है और सर्वत्र विजय प्राप्ति होती है।
हनुमान जी भगवान राम के दूत हैं और उन्हें अथाह बल प्राप्त है। समंदर लाँघ कर लंका जाने वाले, सोने की लंका को आग में जलाने वाले और लक्ष्मण जी को जीवित करने के लिए पुरे पर्वत को उठा लाने वाले महावीर हनुमान जी ही थे। हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी हैं और हिन्दू धर्म के प्रमुख देवताओं में एक हैं जिन्हे हर मंगलवार और शनिवार को ख़ास तौर पर पूजा जाता है।
ये भी पढ़ें : Sai kasht nivaran mantra जिसके जाप से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।
हनुमान जी के मन्त्रों में अथाह शक्तियां हैं और अगर इनका जाप पुरे मन वचन और कर्म से किया जाए तो जीवन में किसी चीज़ का आभाव नहीं रहता और भक्तों की सभी मनोकामनाएं स्वयं हनुमान जी पूरी करते हैं। आइये जानते हैं हनुमान जी के कुछ चमत्कारी मंत्रों के बारे में जो अतिशीघ्र फल देते हैं।
आइये अब एक नज़र डालते हैं हनुमान जी के कुछ शक्तिशाली मन्त्रों पर जिसके जाप से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और इसी वजह से इन मन्त्रों को कार्य सिद्धि हनुमान मंत्र ( Karya Siddhi Hanuman Mantra ) भी कहा जाता है। आप हनुमान जी की शक्ति इस बात से समझ सकते हैं की स्वयं राम जी ने भी रावण से युद्ध करते वक़्त हनुमान कवच ( Hanuman Kavach ) का पाठ किया था और रावण पर विजय प्राप्त की थी।
Hanuman Ji Ke Chamatkari Mantra
ॐ शान्ताय नमः
ॐ तेजसे नमः
ॐ शूराय नमः
ॐ हं हनुमते नमः
ॐ आञ्जनेयाय विद्महे वायुपुत्राय धीमहि।
तन्नो हनुमत् प्रचोदयात्
दोस्तों आप ऊपर दिए गए पांच मन्त्रों में से किसी भी मंत्र का जाप कर सकते हैं इससे आपको बहुत लाभ होगा और हनुमान जी की कृपा आप पर सदैव बनी रहेगी। कहा जाता है की देवताओं में भगवान शिव के बाद हनुमान जी ऐसे देवता हैं जो शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्तों के घर को धन धान्य से भर देते हैं।
दोस्तों नियमित रूप से ज्ञानवर्धक जानकारियों के लिए अजनाभ को सब्सक्राइब अवश्य कर लें आपके सहयोग और प्रेम के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद्।