Education Goddess Saraswati Quotes In Hindi

Education Goddess Saraswati Quotes In Hindi – आज हम जानेंगे कि विद्या की देवी माता सरस्वती के ऊपर लिखे गए कुछ विशेष विचार कौन से हैं। माता सरस्वती के ये अनमोल विचार आप अपने मोबाइल स्टेटस में लगा सकते हैं और साथ ही साथ अपने दोस्तों को शेयर भी कर सकते हैं। यही नहीं आप इन विचारों को प्रतिदिन एक प्रार्थना या फिर एफर्मेशन के रूप में भी पढ़ सकते हैं।

मां सरस्वती का पूजन बसंत पंचमी के दिन किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इसी दिन मां सरस्वती प्रकट हुई थी। बसंत पंचमी के दिन को सरस्वती जयंती के नाम से मनाया जाता है। इस दिन मां सरस्वती का पूजन करने से बल बुद्धि और ज्ञान का वरदान मिलता है। सनातन धर्म की परंपरा के अनुसार विद्यार्थियों को बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा आराधना अवश्य करनी चाहिए क्यूंकि ऐसा करने से ऐसा करने से ज्ञान की प्राप्ति होती है।

ये भी पढ़ें: सरस्वती चालीसा Saraswati Chalisa

विद्यार्थियों के साथ ही सभी प्रकार के कलाकार, शिक्षा, साहित्य और संगीत से जुड़े हुए लोग बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती का पूजन अवश्य करते हैं। इस दिन मां सरस्वती की पूजा अर्चना करने से परीक्षा और शिक्षा के क्षेत्र में विशेष सफलता मिलती है।

Education Goddess Saraswati Quotes In Hindi

1. माँ वीणा वादिनी तुम हो जगत की विद्यादात्री माता, तुम से ज्ञान मिले सब को चाहे मनुष्य या विधाता।

2. जगत को देती रोशनी दूर करती अंधकार है, माँ सरस्वती के चरणों में प्रणाम बारम्बार है।

3. वीणा बजाके सारे जग को लुभाती हो, जब जब हे माँ तुम मंजुगान गाती हो।

4. कृपा करो हे माँ द्वार तेरे आये हैं, ज्ञान से जीवन भर दो आस लगाये हैं।

5. माँ तेरा रूप सुहाना लगे है, दर्शन की आस हरदम मन में जगे है, करदो कृपा ज्ञान जीवन में भर दो, भवसागर से अब तो पार तुम्ही कर दो।

ये भी पढ़ें: छात्रों के लिए शक्तिशाली सरस्वती मंत्र कौन सा है?

6. हर भक्त को देती माता सहारा, जिसने भी मुश्किल में माँ को पुकारा, होने लगा दुःख का दूर अँधेरा, आने से माँ के हुआ यूँ सबेरा।

7. तुम मानो या मानो मेरी आस तुमसे है, हे माँ सरस्वती जीने का विश्वास तुमसे है।

8. स्वर और ज्ञान की देवी हो तुम तुमसे ये संसार है, तेरे ही चरणों में प्रणाम बारम्बार है।

9. सत्य है माँ का नाम सबसे महान है, तेरे ही चरणों में मेरा जहान है, होने लगा दिल को अब ये अनुमान है, तुम हो मेरे पास तो खुशियाँ तमाम हैं।

10. माँ तेरे चरणों में मुझे थोड़ी जगह देदो, मेरे सारे जीवन में भक्ति का रस भर दो।

ये भी पढ़ें: सरस्वती वंदना संस्कृत श्लोक

11. जय जय बोलें , जय जय बोलें , जय बोलें मैया तेरी, हैं हम सब तेरे द्वार पे आये करने पूजा तेरी।

12. सबको देती ज्ञान बनें सब तेरे दम से महान, हे माते सब तेरे बेटे कर सबपे अहसान।

13. आरती करू माता सरस्वती माँ की, ज्ञान की देवी माता सरस्वती माँ की, जिसने सबको वेद सिखाया, जिसके दम से बने हर काया।

यह सभी विचार पूरी तरह से नए हैं और इसी प्रकार के और भी स्टेटस हम आगे भी अपडेट करते रहेंगे। इनका प्रयोग आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस मैसेज, सरस्वती पूजा के दौरान एक दूसरे को विश करने के लिए कर सकते हैं। इसी प्रकार के नए सरस्वती वंदना और अन्य पूजा मंत्रों के लिए हमें ईमेल के माध्यम से सब्सक्राइब करना ना भूले, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें: साईं कष्ट निवारण मंत्र के चमत्कार

सरस्वती माता कौन हैं ?

सरस्वती माता ब्रह्मा जी की मानस पुत्री हैं अर्थात इनकी कोई माँ नहीं हैं

सरस्वती को किसकी देवी कहा जाता है?

सरस्वती जी ज्ञान की देवी हैं

सरस्वती माता का कौन सा दिन है?

बसंत पंचमी का दिन मां सरस्वती का दिन माना जाता है

सरस्वती माता को प्रसन्न कैसे करें?

सत्य बोलने, अच्छे कर्म करने और माँ बाप का आदर करने से माँ सरस्वती प्रसन्न होती हैं

विद्या प्राप्ति के लिए कौन सा मंत्र का जाप करना चाहिए ?

या देवी सर्वभूतेषु बुद्धिरूपेणसंस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:

Follow us on Social Media

Whatsapp ChannelSubscribe
Telegram ChannelSubscribe
YouTube ChannelSubscribe
Facebook PageFollow
Sharing Is Caring:

Leave a Comment