नमस्कार दोस्तों! आज आप Missing Those Days Meaning In Hindi जानेंगे। अपने जीवन में हम सब बात चीत के लिए बहुत से अंग्रेज़ी शब्दों का उपयोग करते है, पर बहुत लोगो को उसका अर्थ पता नहीं होता। चलिए इस आर्टिकल की मदद से जानते है missing those days का मतलब हिंदी में। इस शब्द के समूह का इस्तेमाल लोग अक्सर करते है पर दूसरे लोगों को इसका सही अर्थ पता नहीं होता और वह बातों को आधा अधूरा समझ के उन्हीं बातों में उलझ जाते है। इसलिए हम इस आर्टिकल को मदद से इसी विषय के बारे में चर्चा करने वाले है। इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और जानें missing those days का मतलब।
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे what is the meaning of ‘ Missing those days’ in Hindi? या missing those days का मतलब क्या होता है।
What is the meaning of ‘Missing those days’? Missing Those Days Meaning In Hindi
Missing those days इस शब्द का प्रयोग आपने अक्सर लोगो को करते सुना होगा ,इसका हिंदी अर्थ होता है ‘ उन दिनों की याद आ रही है ‘ या ‘ वह दिन याद आ रहे है ‘। इसके अलावा आप इसका उपयोग ‘ वो दिन याद आते है ‘ कहने के लिए भी कर सकते है। और Missing those days का मराठी अर्थ ‘ते दिवस हरवले’ होता है। इसी प्रकार सभी अलग अलग भाषाओं में इसका अर्थ अलग अलग होता है परंतु सरल हिंदी भाषा में इसका अर्थ ‘उन दिनों की याद आ रही है’ ही होता है।
Read More: Pros And Cons Meaning In Hindi
Missing those days का उच्चारण –
हर भाषाओं का उच्चारण अलग अलग होता है जैसे हम हिंदी में बात करते है तो शुद्ध हिंदी का उच्चारण बहुत ही कठिन होता है हर कोई उसे सही बोलने में सक्षम नहीं होते। ठीक उसी प्रकार अंग्रेजी शब्दों का उच्चारण भी कुछ लोगों के लिए कठिन होता है, जो अपने रोजाना के जीवन में अंग्रेज़ी बोलते है वो तो आसानी से कोई भी शब्द का सही उच्चारण कर सकते हैं पर बहुत लोग अंग्रेजी शब्द का उच्चारण गलत करते है। तो हम आपको बताते है Missing those days का सही उच्चारण ‘ मिसिंग दोज़ डेस’ होता है।
Missing those days का प्रयोग कब और कैसे करें?
इस वाक्य का उपयोग हम बीते समय की बात बताने के लिए करते है जिसको हम वर्तमान समय में याद कर रहे हो। ऐसे कई सरे अच्छे पल होते है जो हमें बाद ने जाकर याद आते है, या फिर हम किसीको याद कर रहे होते हो जिसके साथ आज हम ना हो और उनके साथ काफी पुरानी यादें हमारे जीवन से जुड़ी हो तब हम missing those days वाक्य का इस्तेमाल करते है।
Missing those days वाक्य का इस्तेमाल आप जब लोगो के बीच हो तब कर सकते है, या किसी को अपने पुराने लम्हों के बारे में बताना हो तब कर सकते है। इसके काफी सरे उदाहरण है, जिसको इस आर्टिकल में विस्तार से हम बताएंगे। चलिए जानते है इस वाक्य के उदाहरण के बारे में।
Read More: FF Ka Full Form Kya Hai
Missing those days का उदाहरण:-
हम अपने जीवन में missing those day के कई सारे उदाहरण देख सकते है जैसे हर कोई अपने स्टूडेंट लाइफ से गुजरता है और उसका छात्रजीवन एक याद बनकर रह जाता है ,जिसे हम बाद में बहुत याद करते है। और उस बताने के लिए missing शब्द का प्रयोग करते है।ठीक उसी प्रकार निम्न और भी missing those days के उदाहरण है।
- “Hardly missing those days when we were together” अर्थात उस दिन की बहुत याद आ रही है जब हम साथ थे।
- “I really missing those days that I was spending with my friends” अर्थात मैं वास्तव में उन दिनों को याद कर रहा हूं जो मैं अपने दोस्तों के साथ बिताया था।
- ” Since last night I hardly missing those days” अर्थात पिछली रात से ही मैं उन दिनों को बहुत याद कर रही हूं।
- “Missing those days when we went to Manali with our family” अर्थात उन दिनों की याद आ रही है जब हम अपने परिवार के साथ मनाली गए थे।
Read More: Gender Equality Today For A Sustainable Tomorrow Meaning In Hindi
Missing those day synonyms
अब हम आपको missing those days वाक्य का synonyms बताने वाले है जिसका अर्थ तो एक ही होता है पर missing those days के जगह आप दूसरे वाक्यों का भी उपयोग कर सकते है। मुख्यता synonyms शब्दों की पर्यायवाची को ही कहते है।
- Miss those days.
- Miss those times.
- Missing the old days.
- Miss the past.
- I miss the day.
- Long for the days.
निष्कर्ष:-
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि Missing those days का हिंदी अर्थ क्या होता है। इस आर्टिकल में हमने आपको इस विषय से जुड़ी सभी बातें बताई हैं। Missing those days meaning in Hindi के साथ इसका प्रयोग कहां कब और कैसे करना है, यह सब इस आर्टिकल में आपको मिलेगा। आशा है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और हमारी जानकारी आपके लिए पर्याप्त होगी।