आपको अगर Shopping करनी होती है और ज्यादा पैसे नहीं खर्च करने होते हैं तो productखरीदने के लिए आप लोग Amazon और Flipkart जैसी Websitesको ही चुनते हैं। दरअसल इन Websitesपर सबसे भारी discount दिया जाता है और इन पर product के फायदे कीमत में available है और यही वजह है कि लोग इन Website पर visit करना पसंद करते हैं और यहीं से product purchase करते हैं। आपको बता दें कि इन Websitesकी काफी भारी demand है और यहां पर हर रोज लाखों की संख्या में users visit करते हैं जिसकी वजह हमने आपको बता दी लेकिन अब market में एक ऐसी Website आ गई है जो Flipkart और Amazon से भी सस्ता सामान users को provide करवा रहे हैं वह भी आधे से भी कम कीमत में। यह सुनकर आपको शायद यकीन ना हुआ हो लेकिन यह एक दम सच है।इस Website के बारे में ज्यादातर यूजर्स नहीं जानते हैं लेकिन जिन को इसके बारे में पता है वह भारी discount का लाभ ले रहे हैं।
Meesho
इस Website की दीवानगी लगातार बढ़ती जा रही है क्योंकि इस पर सामान की कीमत इतनी सस्ती है जितना कि कोई अन्य e-commerce site नहीं offer कर पा रही है। आप इस बात से अंदाजा लगा लीजिए कि market में जो सामान 500 से ₹600 के बीच बिक रहा है ठीक वही सामान इस Website पर आपको ₹100 से लेकर
₹200 के बीच मिल जाएगा। महिलाओं के बीच इस e-commerce site की popularity तेजी से बढ़ती जा रही है और यही वजह है कि अब धीरे-धीरे करके लोग यहां पर आना शुरू हो गए हैं। खास बात तो यह है कि इस साइट पर आपको कई बार कम कीमत होने के बावजूद भी कंपनी की तरफ से free delivery offer की जाती है यह सोने पर सुहागे की तरह है क्योंकि इतना फायदा तो शायद किसी अन्य ई-कॉमर्स साइट पर शायद ही होता होगा। अगर आपने अभी तक इस ई-कॉमर्स साइट से शॉपिंग नहीं की है तो आपको यह ट्राई करना चाहिए क्योंकि इस पर आपकी जरूरत का हर सामान आसानी से मिल जाएगा।
link: https://meesho.com
Amazon
दोस्तों Amazon एक American site है जिसकी स्थापना साल Jeff Bezos द्वारा की गई थी। इस Website को सबसे पहले online books बेचने के लिए बनाया गया था बाद में इस Website पर दुनिया की सभी चीजें मिलने लगी और यह आज पूरी दुनिया में famous है और दुनिया के ज्यादातर लोग Online Shopping के लिए इसी Website का इस्तेमाल करते हैं।
Amazon पर आपको सभी तरह के कपड़े जैसे टी- शर्ट, जींस, पेंट, शर्ट, जैकेट, और घड़ी, जूते मोबाइल, टीवी, फ्रिज, लैपटॉप, कंप्यूटर, गैजेट जैसी सभी डिजाइनिंग वाली चीजें मिल जाएगी जो महिलाएं और पुरुष दोनों के लिए उपलब्ध होगी।
वहीं इस Website पर हम जैसे आप जैसे लोग ही अपना खुद का सामान डालकर बेच सकते है, और इस वजह से इस Website पर आपको कुछ हद तक कम कीमतों में अच्छे सामान मिल सकते हैं ।
लेकिन कभी-कभी इस Website पर किसी product की कीमत उनकी सही कीमत से कहीं ज्यादा होती है तो आप सही से और अच्छे से परख कर सामान खरीदें और वैसे भी इस Website पर आए दिन नए-नए offers चलते रहते हैं तो उनका भी लाभ उठाएं।
link: https://www.amazon.in
Flipkart India
दोस्तों आपने तो Flipkart के बारे में तो सुना ही होगा यह भी एक बेहद popular ई-कॉमर्स Website है जिससे भारत के कई सारे लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं। बता दू की इस app को दो Indians ने मिलकर 2007 में बनाया था और उन दोनों भारतीय का नाम है – सचिन बंसल और बिन्नी बंसल।
कुछ सालो बाद Flipkart को अमेरिकन कंपनी वॉलमार्ट के हाथों बेच दी गई लेकिन फिर भी यह एप्स पूरी तरह से भारतीय ऐप है बस इसका ज्यादातर शेयर Walmart के पास है।
Flipkart App या Website पर आपको सभी तरह के कपड़े जैसे टी- शर्ट, जींस, पेंट, शर्ट, जैकेट, और घड़ी, जूते मोबाइल, टीवी, फ्रिज, लैपटॉप, कंप्यूटर, गैजेटजैसी सभी डिजाइनिंग वाली चीजें मिल जाएगी जो महिलाएं और पुरुष दोनों के लिए उपलब्ध होगी।
दरअसल इन Websitesपर सबसे भारी discount दिया जाता है और इन पर productके फायदे कीमत में अवेलेबल है और यही वजह है कि लोग इन Website पर विजिट करना पसंद करते हैं और यहीं से product purchase करते हैं। आपको बता दें कि इन Websitesकी काफी भारी डिमांड है और यहां पर हर रोज लाखों की संख्या में users visit करते हैं जिसकी वजह हमने आपको बता दी।
link: https://www.flipkart.com
Glowroad
Glowroad पर आपको सभी तरह के कपड़े जैसे टी-शर्ट ,जींस ,पैंट ,शर्ट ,जैकेट और घड़ी जूते जैसी सभी डिजाइनिंग वाली चीजें मिल जाएगी जो महिलाएं और पुरुष दोनों के लिए उपलब्ध होगी इस application को Google play store पर एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों में download कर रखा है और इसे 4.5 की रेटिंग दी गई है।
Snapdeal
दोस्तों snapdeal भी कुछ हद तक meesho वेबसाइट की तरह ही है क्योंकि यहां पर भी आपको काफी सारे product सस्ते में मिल जाते हैं और अच्छी quality में मिल जाते हैं और इस वेबसाइट को जाकर इनकी quality से जाना जाता है snapdeal पर आपको सभी तरह के कपड़े जैसे टी-शर्ट, पैंट,शर्ट ,जैकेट के साथ-साथ घड़ी ,जूते, मोबाइल ,टीवी फ्रीज ,लैपटॉप ,कंप्यूटर गैजेट जैसे सभी डिजाइनिंग वाली चीजें मिल जाएंगी जो सभी के लिए उपलब्ध होगी।
Firstcry
दोस्तों firstcry पर आपको बच्चों के कपड़े से लेकर उनकी सभी जरूरतों की चीजें देखने को मिल जाएंगी यकीनन यहां पर आपको कीमत थोड़ी ज्यादा लगे लेकिन यहां पर बच्चों के कपड़े की quality में कोई अनदेखा नहीं किया जाता है यहां पर आपको quality भी बहुत अच्छी मिलेगी और अब यहां पर आपको हर उम्र के बच्चों के लिए सभी तरह के कपड़े जैसे टी-शर्ट ,जींस ,पैंट, शर्ट ,जैकेट और घड़ी, जूते जैसे डिजाइनिंग वाली चीजें मिल जाएंगी।
CONCLUSION
इन सभी website पर आपको आपकी जरूरतों का हर सामान मिल जाएगा।
यहां पर आपको हर तरह का सामान मिल जाएगा जैसे ₹100 से लेकर ₹100000 तक की चीज और उससे ज्यादा महंगी भी आपको कोई भी चीज बहुत आसानी से मिल जाएगी और वह genuine होगी।
इन सभी websites पर festival के मौके पर offers चलते रहते हैं और उस समय आपको कोई भी सामान उसकी असली कीमत से बहुत कम पर मिल जाएगा।
अगर आपको ऐसा ही और content चाहिए तो जुड़े रहे हमारे साथ।
धन्यवाद।