कंटेंट राइटिंग क्या होता है What is content writing job?

नमस्कार दोस्तों ! आपका स्वागत है अजनभा के इस आर्टिकल में जहाँ हम आपको कंटेंट राइटिंग से जुडी सभी जानकारियां बताएँगे। इस आर्टिकल को पढने के बाद आप आसानी से एक कंटेंट राइटर बन सकते हैं। इस पोस्ट में हम निम्नलिखित बिन्दुओं पर चर्चा करेंगे।

  • What is content writing job?
  • content writing kya hai?
  • Content Writer Kaise Bane?
  • How to start content writing from home?
  • How to start content writing for beginners?

दोस्तों आज के समय में घर से पैसे कमाना बेहद आसान हो चुका है। इंटरनेट की दुनिया ने यह संभव कर दिखाया है कि आपके पास अगर टैलेंट हो तो आप घर बैठे अपनी जरूरत का पैसा कमा सकते हैं और अपने परिवार को एक अच्छी जिंदगी दे सकते हैं। कंटेंट राइटिंग एक ऐसा ही जॉब है जिसे सिर्फ एक कंप्यूटर और लैपटॉप की मदद से किया जा सकता है। अगर आप चाहें तो सिर्फ मोबाइल से भी कांटेक्ट राइटिंग करके पैसे कमाए जा सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको इन सारी बातों की विस्तृत जानकारी देंगे। साथ ही साथ हम आपको यह भी बताएंगे कि वह कौन सी वेबसाइट है जहां से आपको कंटेंट राइटिंग के जॉब मिल सकते हैं। तो जुड़े रहिए हमारे साथ इस आर्टिकल में और जानिए वो कौन से तरीके हैं जिससे आप कांटेक्ट राइटर बन सकते हैं और अपने मनपसंद जीवन का आनंद उठा सकते हैं।

आइये अब हम एक – एक करके इन सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर रोशनी डालते हैं ताकि आप आसानी से समझ सकें की कंटेंट राइटिंग क्या होता है।

What is content writing job ? कंटेंट राइटिंग क्या होता है

कंटेंट राइटिंग का सरल अर्थ है लिखने की कला। जब एक प्रोफेशनल कंटेंट राइटर कोई आर्टिकल यानि की कंटेंट लिखता है तो वो उस आर्टिकल को इतना बेहतरीन और रोचक बनाता है की पढने वाले मंत्रमुग्ध हो जायें।

अगर आप एक अच्छा कांटेक्ट राइटर बनना चाहते हैं तो सबसे पहले यह जरूरी है कि आपको लिखना पसंद होना चाहिए क्योंकि कंटेंट राइटिंग एक तरह से गॉड गिफ्टेड कला है यानी कि ईश्वर द्वारा दी गई एक सौगात है। जिस प्रकार हर व्यक्ति गायक, डांसर या इंजीनियर नहीं बन सकता। हम सबको विधाता ने कुछ खास दिया है।

कंटेंट राइटिंग भी इन्हीं में से एक है जिन लोगों को ऊपर वाले ने कांटेक्ट राइटिंग करने का जज्बा और हुनर दिया है विश्वास करिए उनके जीवन में कभी पैसे की समस्या नहीं होती। वह घर बैठे अपने मोबाइल लैपटॉप या फिर कंप्यूटर की मदद से लाखों रुपए कमा सकते हैं।

सही सुना आपने लाखों रुपए कमा सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आपने सुना ही होगा कि कलम में बड़ी ताकत होती है। अब सोचिए एक इंसान जो एक अच्छा राइटर है उसकी जरूरत किसे नहीं होगी। हर बिजनेस, हर अच्छी वेबसाइट, हर न्यूज़ वेबसाइट, हर एडवर्टाइजमेंट कंपनी को एक अच्छे कंटेंट राइटर की जरूरत होती है। एक कंटेंट राइटर निम्नलिखित प्रकार के आर्टिकल और स्क्रिप्ट लिख सकता है।

  • ब्लॉग पोस्ट
  • यू टयूब विडियो स्क्रिप्ट
  • वेबसाइट स्क्रिप्ट
  • किसी फिल्म सीरियल या ड्रामा की कहानी
  • साहित्यिक विषयों पर लिखना

Content writer in Hindi

हिंदी में कंटेंट राइटर को लेखक कह के संबोधित किया जाता है। जो व्यक्ति किसी भी प्रकार का लेखन कार्य करता है उसे कंटेंट राइटर कहा जाता है। इसमें हर प्रकार का लेखन शामिल है जैसे की किताब लिखना, वेबसाइट या ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखना, किसी विज्ञापन के लिए स्क्रिप्ट लिखना इत्यादि। आप अपनी रुची के अनुसार किसी भी प्रकार का जॉब चुन सकते हैं।

Hindi Content Writing Jobs कंटेंट राइटिंग जॉब इन हिंदी

आज मार्किट में हिंदी भाषा के ब्लॉग, वेबसाइट और न्यूज़ साईट तेजी से बढ़ रहें हैं। इससे हिंदी कंटेंट राइटर की डिमांड भी प्रतिदिन बढती ही जा रही है। अगर आप हिंदी भाषा की अच्छी जानकारी रखते हैं और किसी विषय पर अच्छा लिख सकते हैं तो आप भी एक कंटेंट राइटर बन सकते हैं।

जैसा की हमने ऊपर बताया की कंटेंट राइटिंग का मतलब है लेखन में पारंगत होना। इस क्षेत्र में आज तेजी से रोजगार बढ़ रहे हैं और नए युवा घर बैठे कंटेंट राइटिंग करके हजारों रूपये प्रतिमाह कमा रहें हैं।

How to start content writing from home हिंदी कंटेंट राइटिंग जॉब्स फ्रॉम होम

अगर आप एक कंटेंट राइटर बनना चाहते हैं और घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए निम्नलिखित क़दमों का पालन करें।

  • अपनी पसंदीदा भाषा चुनें
  • उस विषय पर लिखें जिसे आप पसंद करते हैं
  • शुरुवात में फ्री में गेस्ट पोस्ट लिखें और अपना लोकप्रियता बढाएं
  • जिस किसी विषय पर आप लिखना चाहते हैं उसमे ढेर सारा ज्ञान अर्जित करें
  • ब्लॉग ओनर और एडमिन से अच्छे सम्बन्ध बनाएं
  • पुराने कंटेंट राइटर के आर्टिकल पढ़ें और उनसे लिखने की कला को विकसित करें
  • अपना कंटेंट फ्रेश और यूनिक स्टाइल में लिखें ताकि आपकी अलग पहचान बने
  • विडियो देखके कंटेंट के लिए आईडिया हासिल करें
  • कभी भी किसी की कॉपी न करें और ना ही किसी प्रकार का ट्रांसलेटर इस्तेमाल करें

Content Writer Kaise Bane कंटेंट राइटर कैसे बनें

अगर आप एक कंटेंट राइटर बनना चाहते हैं तो आप राइटिंग में सर्टिफिकेट या फिर जर्नलिज्म एंड मास कॉम्युनिकेशन में डिप्लोमा या डिग्री का कोर्स कर सकते हैं। वैसे अगर आप में राइटिंग के नैसर्गिक गुण हैं तो आप बिना किसी सर्टिफिकेट के भी एक कंटेंट राइटर बन सकते हैं। आप पढाई के साथ साथ भी Content Writing Career की शुरुआत कर सकते हैं।

आप कुछ दिनों तक किसी कंटेंट राइटर को असिस्ट भी कर सकते हैं ताकि आपको अपना करियर शुरू करने के लिए आवश्यक अनुभव प्राप्त हो जाए। किसी के साथ काम करने से निश्चित रूप से आपको बहुत सारी बातें सीखने को मिलेंगी।

कंटेंट राइटर का काम होता है लोगों और कंपनियों के लिए आर्टिकल लिखना। इसके लिए आप ब्लॉग, वेबसाइट, न्यूज़ साईट इत्यादि के ओनर या एडमिन से संपर्क कर सकते हैं या सोशल मीडिया साईट जैसे फेसबुक, टेलीग्राम या फेमनेस्ट पर जाके किसी ऐसे ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं जहाँ ब्लॉगर और ब्लोगिंग की बातें होती है।

अगर आप चाहें तो हमारे वेबसाइट अजनभा के लिए भी लिख सकते हैं। कंटेंट राइटिंग करते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें।

  1. आर्टिकल कम से कम १२०० से २००० शब्दों का होना चाहिए
  2. आर्टिकल पूरी तरह से यूनिक होना चाहिए
  3. आर्टिकल विस्तृत होना चाहिए
  4. आपके लिखने की कला आकर्षक होनी चाहिए।
  5. आपका आर्टिकल किसी और साईट या ब्लॉग पर प्रकाशित नहीं होना चाहिए।

Hindi content writer jobs work from home

अगर आप एक कंटेंट राइटर हैं तो आपको निम्नलिखित वेबसाइट से कंटेंट राइटिंग का काम मिल जायेगा।

  • https://jobvacancycenter.com
  • https://www.naukri.com/work-from-home-content-writer-jobs
  • https://in.indeed.com/Content-Writer-Work-From-Home-jobs
  • https://in.linkedin.com/jobs/work-from-home-content-writer-jobs
  • https://contentwritingjobs.com/
  • https://www.upwork.com/freelance-jobs/content-writing
  • https://www.shine.com/job-search/work-from-home-content-writing-jobs
  • https://www.fiverr.com

ऊपर दी गयी सभी वेबसाइट से आपको आपकी योग्यता के अनुसार कंटेंट राइटिंग का काम मिल जायेगा।

Content Writer Payment

एक अच्छे कांटेक्ट राइटर को प्रति आर्टिकल डेढ़ ₹150 से लेकर ₹10000 तक का भुगतान प्राप्त हो सकता है। यह पूरी तरह से आपकी योग्यता पर निर्भर करता है कि आप किस लेवल के कांटेक्ट राइटर हैं। अगर एक कंटेंट राइटर किसी कंपनी में जॉब करता है तो उसकी सैलरी ₹20000 से लेकर ₹100000 के बीच हो सकती है। यह उसकी योग्यता और लिखने की क्षमता पर निर्भर करता है।

तो अब आप समझ गए होने की कंटेंट राइटिंग क्या होता है और कंटेंट राइटर कैसे बनें। आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा कृपया आपकी राय हमें कमेंट के माध्यम से बताएं। इसी प्रकार की ओर ज्ञानवर्धक जानकारियों के लिए आपके मनपसंद ब्लॉग अजनभा को ईमेल के माध्यम से सब्सक्राइब करें ताकि आपको हमारे हर नए आर्टिकल की जानकारी ईमेल के माध्यम से प्राप्त हो सके और आप हर दिन कुछ नया सीख सकेंहमारे साईट पर आने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद्।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment