आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाला हूँ कि इंस्टाग्राम क्या होता है What is instagram in hindi जैसा कि आप सभी लोगों को पता ही होगा कि हमने अपनी पिछली लेख में आपको Facebook के कई सारी Tutorials आपसे साझा किया था अगर आप Facebook के इस Tips & Tricks के बारे में रुचि रखते हैं तो आप हमारे इस Playlist को Open करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए नीचे आप Facebook All Tutorials पर क्लिक करे।
दोस्तों इंस्टाग्राम दुनिया की सबसे सबसे बेस्ट और पॉपुलर Photo sharing सोशल नेटवर्किंग साइट है । आपको बता दूं कि इंस्टाग्राम के सिर्फ लाखों-करोड़ों यूजर ही नही बल्कि इसके पूरे विश्व भर मे अरबों की संख्या में यूजर हैं। दोस्तों अगर हम Google play Store में इंस्टाग्राम एप्प की Download की बात करे तो 1B + है । साथ ही अगर इसकी Rating की बात करे तो 4.3 ★ में 27M Ratings है।
अब आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि इसके इतने सारे Users 😮 हैं । इसका मतलब इस साइट में कितने सारे Features होंगे ? जी हाँ इसमे आपको अनेको प्रकार के फ़ीचर्स देखने को मिलेंगे। जिसकी जानकारी हम आपको इसी पोस्ट में देने वाला हूँ । इसलिए आपसे रिक्वेस्ट है कि अगर आप जानना चाहते हैं कि – instagram kya hota hai, instagram me account kaise banaye , Instagram App kaise Download kare और instagram me Account kaise banaye 2022 in Hindi. तो हमारे इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए, ताकि आपको इंस्टाग्राम के पूरी जानकारी प्राप्त हो सके।
दोस्तों Instagram की Popularity न सिर्फ India में ही है बल्कि इसकी Popularity आपको USA, India, Brazil , Russia , Japan, और UK , Turkey आदि जैसे बड़े देशों में भी देखने को मिलेगा । आपको ये जानकारी हैरानी होगी कि USA में Instagram Users की संख्या 120 मिलियन है 😮। इससे भी बड़ी बात है कि पूरे विश्व भर में इंस्टाग्राम यूजर्स में 2nd स्थान India का हीं है । India में Total 80 मिलियन Instagram Users है । तो ये तो था कुछ इंस्टाग्राम की पॉपुलरिटी आइये अब हम मुद्दे पर आते हैं।
इंस्टाग्राम क्या है ? | What is instagram in hindi | instagram kya hota hai 2022
इंस्टाग्राम एक सोशल नेटवर्किंग साइट है जहाँ आप पर आप अपनी तसवीरें , स्टोरीज, वीडियो क्लिप्स आदि साझा कर सकते हैं। इंस्टाग्राम को विशेष रूप से फ़ोटो शेयरिंग के लिए ही डिज़ाइन किया गया है। इसके अलावा इंस्टाग्राम पर भी आप फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स की तरह फ्रेंड्स बना सकते हैं । एक दूसरे के पोस्ट पर लाइक्स कर सकते हैं और कमेंट आदि भी कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम एक सोशल नेटवर्किंग साइट है जहाँ आप पर आप अपनी तसवीरें , स्टोरीज, वीडियो क्लिप्स आदि साझा कर सकते हैं। इंस्टाग्राम को विशेष रूप से फ़ोटो शेयरिंग के लिए ही डिज़ाइन किया गया है। इसके अलावा इंस्टाग्राम पर भी आप फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स की तरह फ्रेंड्स बना सकते हैं । एक दूसरे के पोस्ट पर लाइक्स कर सकते हैं और कमेंट आदि भी कर सकते हैं।
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर फ्रेंड्स बनाने के ऑप्शन में Add Friends का Option न होकर फॉलो का एक Option होता है। मतलब की आप फॉलो के द्वारा एक दूसरे व्यक्ति से जुड़ सकते हैं। जब आप इंस्टाग्राम पर किसी व्यक्ति को फॉलो करते हैं, तब आप उनके Followers हो जाते हैं और वे आपकी फॉलोविंग हो जाते हैं। इंस्टाग्राम पर किसी भी व्यक्ति या विशेष नेता,अभिनेता, हस्तियों आदि के पोस्ट आप तक तभी पहुँचता है जब तक कि आप उन्हें Follow नही करते हैं।
इंस्टाग्राम का इतिहास | History of Instagram 2022 ( Hindi )
इंस्टाग्राम को वर्ष 2010 में अक्टूबर Month में Kevin Systrom और Mike Krieger के द्वारा बनाया गया था । हालांकि जब इंस्टाग्राम को लंच किया गया था तब यह सिर्फ IOS यानी आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम Device के लिए ही Available था। आपको बता दें कि मात्र 2 वर्ष बाद में ही इसे Android Version के लिए भी lunch कर दिया गया । इंस्टाग्राम ने अप्रेल 2012 को एंड्राइड डिवाइस के लिए तैयार कर दिया था लेकिन अभी भी इसमें इंस्टाग्राम के सभी Features को ऐड नही किया गया था।
इंस्टाग्राम के सभी फीचर्स सहित वेबसाइट interface को नवंबर 2012 तक मे पूरा कर दिया गया था। लेकिन इसके अलावा कुछ और डिवाइस के लिए भी इंस्टाग्राम उपलब्ध नही हुआ था जिसमे कि Windows 10 कंप्यूटर और विंडोज 10 मोबाइल था । इन सभी डिवाइस के लिए इंस्टाग्राम वर्ष अक्टूबर 2016 तक मे पूरा कर लिया था और एप्लीकेशन तैयार भी कर दिया।
इंस्टाग्राम को डाउनलोड करने का तरीका | instagram ko Download Karne Ka Best Tarika 2022
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम को डाऊनलोड करने के 2 तरीके उपलब्ध हैं । जिसमे से एक – आप अपने मोबाइल के किसी भी Browser के द्वारा वेबसाइट पर जाकर Instagram App को Download कर सकते हैं। दूसरा – आप अपने मोबाइल के Google Play Store ऐप्प को Open करके वहाँ से भी इंस्टाग्राम एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं। यहाँ पर मैं आपको ये दोनों तरीका बताऊंगा तो चलिए सबसे पहले पहला तरीका जानते हैं।
इंस्टाग्राम कैसे Download करे ? | How to Download instagram App 2022 in Hindi |
Step 1.सबसे पहले आप अपने मोबाइल से “गूगल प्ले स्टोर” App को Open कर लीजिए और Search Box में instagram Type करके Search के ऊपर क्लिक कर दीजिए ।
2.अब आपके Screen पर Instagram App आ चुकी है आप Install वाले विकल्प पर क्लिक करे और Download करना Start करे । अब आप देख सकते हैं कि इंस्टाग्राम ऐप Download होना शुरू हो चुकी है । कुछ मिनट का wait करे।
3.Verry Nice 👍😊 you can see Brother इंस्टाग्राम अब डाउनलोड हो चुकी है अब आपके सामने तो ऑप्शन होगा एक Uninstall और दूसरा Open
का आप Open पर क्लिक करे।
अब इंस्टाग्राम ऐप Open हो चुकी है और आप इंस्टाग्राम की इंटरफ़ेस देख सकते हैं कि किस तरह से दिख रहा है।
Browser से Instagram App कैसे Download करे ? | How to Download Instagram App with Browser 2022
Step 1.सर्वप्रथम आप अपनी मोबाइल से किसी भी ब्राउज़र को खोले । उदाहरण के लिए मेरे मोबाइल में Google Chrome Browser है तो मैं Chrome को ही खोल लूंगा । सो आपके मोबाइल में जो भी ब्राउज़र है उसे ही Open कर लीजिए।
2.अब आप Search Bar में ‘Download instagram Apk” सर्च करे >> अब पहली वाली लिंक पर क्लिक करे।
3.अब आपको नीचे Download Latest Version के ऊपर क्लिक करना है >> फिर Download पर क्लिक करे >> अब Download होना स्टार्ट हो चुकी है । अब कुछ मिनट रुके आपके मोबाइल में इंस्टाग्राम डाऊनलोड हो जाएगा ।
4.बहुत अच्छा आप देख सकते हैं कि आपके मोबाइल में इंस्टाग्राम ऐप डाउनलोड हो चुकी है।
Note – अगर आपसे डाऊनलोड नही हो रहा है तो आप नीचे Download के ऊपर क्लिक करे और डायरेक्ट Download करे।
➡ ।। Download ।।
Instagram Apps Install कैसे करे ? | How to install instagram Apps 2022 in हिंदी
Steps 1. अपने मोबाइल के Download Folder को Open कीजिये । जिस Folder में आप Instagram Apk को डाउनलोड किये हैं ।
2.अब उस Apk के ऊपर Click कीजिये >> अब आपकी App को Mobile Scan कर रहा होगा Wait करे ।
Note: कुछ मोबाइल में में Scan का Option नही होता है अगर स्कैन नही हो रहा है तो आप Direct install पर क्लिक करके इनस्टॉल कर सकते हैं।
3.अब Install का Option दिखाई दे रहा होगा इंस्टॉल के ऊपर क्लिक करे । >> अब इंस्टॉल प्रोसेस हो रही है कुछ समय इंतज़ार करे यह इनस्टॉल हो जाएगी ।
4.अब आप देख सकते हैं कि इंस्टॉल हो चुकी है । अब आपको 2 Option दिखाई देगा एक Done और दूसरा Open अगर Open करना है तो Open करे या Done पर क्लिक कर दीजिए ।
उम्मीद है कि आपको हमारी प्रोसेस पसन्द आ रही होगी पसन्द आती है तो अभी नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके हमारे Youtube चैनल पर जाकर हमारे चैनल को Subscribe कर सकते हैं।
➡ ।। Subscribe ।।
इंस्टाग्राम में एकाउंट कैसे बनाये ? | How to Create Instagram Account 2022 ( Hindi ) | Instagram Me Account Banane ka Tarika |
Step 1.इंस्टाग्राम में एकाउंट बनाने के लिए इंस्टाग्राम ऐप को Open कर लीजिए >> और Sign Up के Option के ऊपर क्लिक करे ।
2.अब यहाँ पर Sign Up के 2 ऑप्शन दिखाई देगा एक Phone Number और दूसरा Email का अगर आप Phone Number से एकाउंट बनाना चाहते हैं तो फोन नंबर पर क्लिक करे ।
3.Country Code यहाँ अपना Country Code चुने उदाहरण के लिए इंडिया का +91 है अगर इंडिया से हो तो इसे चुने । >> अब Phone Number में अपना मोबाइल नंबर डाले और Next पर क्लिक करे ।
4.Confirmation Code : अब आपके मोबाइल नंबर पर एक Confirmation Code गया होगा वो यहाँ पर डालकर Next पर Click करे ।
5.Full Name : यहाँ पर आप अपना पूरा नाम डाले उदाहरण के लिए मेरा नाम Ajay Kumar है तो मैं यहाँ पर Ajay Kumar डालूंगा ।
6.Password : यहाँ पर आपको एक New Password Creat करना पड़ेगा । ➡ Ex- Abcd#$12 कुछ इस तरह से रखना है आप अपने मर्जी से रखे जो कोई और न जान पाए ।
7.इसके बाद आपको फिर Next पर क्लिक कर देना है ।
8.Add Your Date of birth : अब यहाँ इस Option में आपको अपना जन्म का वर्ष Select करना पड़ेगा । उसके लिए पहली Option में अपनी जन्म की महीना चुने दूसरी में जन्म की तारीख और तीसरी ऑप्शन में जन्म की वर्ष को चुने और Next पर क्लिक करे।
9.अब आपको इंस्टाग्राम की तरफ से एक Instagram Username Provide किया जाएगा अगर आप उसी Username को रखना चाहते हैं तो Next पर क्लिक करे । या अगर आप अपनी मनपसंद के Username रखना चाहते हैं तो change Username पर क्लिक करके अपनी मनपसंद का username बनाके Next पर क्लिक करे ।
बधाई हो 🤗 !! अब आपका इंस्टाग्राम एकाउंट बन चुका है । अब आप इंस्टाग्राम एकाउंट का इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं ।
Important Word’s: अब आपका इंस्टाग्राम एकाउंट बन चुका है । सबसे महत्वपूर्ण बात आप अपनी Username और Password को कहीं सहेज कर एख लीजिये या आप अपने मन मे ही इन दोनों को याद रख लीजिए । क्योंकि आगे आपको इन्ही Details से इंस्टाग्राम में Log in करना है ।
इंस्टाग्राम कैसे चलाये ? | How to Use Instagram Account in Hindi | इंस्टाग्राम एकाउंट इस्तेमाल कैसे करते हैं ?
इंस्टाग्राम एकाउंट को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। अगर आप नए हैं तो सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम के Interface को समझना होगा की इंस्टाग्राम में जो इतने सारे Option दिया जाता है कौन से ऑप्शन का क्या काम होता है । चलिए हम इसी पर डिस्कस करते हैं ।
1.Your Story : सबसे पहले जब आप इंस्टाग्राम में Log in कीजियेगा तो आपको सबसे ऊपर Your Story का एक Option दिखाई देगा और उसके आगे बहुत से लोगों की story दिखेंगी ।
अगर आप फेसबुक के इस्तेमाल किये होंगे तो आपको पता ही होगा कि स्टोरी क्या होता है। Story एक प्रकार का Post होता है जहाँ आप अपनी यादे, तसवीरें, आदि लगा सकते हैं।
Story में आप तस्वीर के साथ – साथ उसमे Color Filters, Songs, effect , Stickers, और Stitch , Text आदि लगा कर उसे और भी आकर्षक बना कर अपलोड कर सकते हैं।
2.सबसे ऊपर राइट साइड में आपको Messenger icon का एक Option मिलेगा । इस Option के इस्तेमाल से आप किसी भी लोगों से Chat कर सकते हैं। चलिए अब हम नीचे की इंटरफ़ेस की और चलते हैं।
3.HomePage : जब आप नीचे जाएंगे तो First Option Homepage का ही मिलेगा ये Option ठीक Facebook के Timeline की तरह काम करता है। यहाँ पर आपको उन सभी लोगों की पोस्ट, फ़ोटो, वीडियो Reels आदि देखने को मिलेंगे जिन्हें आप Follow किये हैं ।
4.Search Bar : 2nd Option को देखने से हीं लग रहा है कि यह सर्च बार का ऑप्शन है। इस ऑप्शन का यूज़ करके आप किसी भी इंस्टाग्राम यूजर को खोज सकते हैं और उन्हें Follow कर सकते हैं। किसी भी लोगों को Search करने के लिए उसका Username या Full Name डालकर सर्च कर सकते हैं।
5.Plus + : आपको बीच मे एक प्लस का आइकॉन दिख रहा होगा दोस्तों इस Option के द्वारा अपने इंस्टाग्राम Account में पोस्ट डाल सकते हैं। पोस्ट में आप इमेज डाल सकते हैं और उस image में आप Filters लगा सकते हैं , फ़ोटो की Caption डाल सकते हैं , अपनी Location Add कर सकते हैं, अपने दोस्तों को फेसबुक की तरह Tag भी कर सकते हैं। इसके अलावा आपको एक Advanced का Option भी मिलता है जहां से आप अपनी Image की “Alt text” भी ऐड कर सकते हैं।
6.Heart 💗: इसके बाद आपको Heart ♥ का Option दिखाई देगा । यह एक प्रकार का Notification का Option है। इस Option पर क्लिक करने पर आपको आपकी फ़ोटो की likes, Comment, Share और New Followers की जानकारी देखने को मिलेगी ।
7.👤 अब सबसे Last वाला जो ऑप्शन है वो है आपकी Profile Setting की आप इस Option के द्वारा आप अपनी Profile को Manage कर सकते हैं। मतलब की यहाँ से आप अपनी Profile Pictures Update यानी चेंज कर सकते हैं, अपनी Bio को अपडेट कर सकते हैं, अपनी Name & Username को Change और Update कर सकते हैं ।
इंस्टाग्राम के कुछ जरूरी टिप्स | Best important
Tips for Instagram Account 2022 (Hindi)
इंस्टाग्राम में किसी को Likes कैसे करना है ?
फेसबुक में Likes करने का Option जो है वो अंगूठा का है लेकिन इसमें कुछ अलग है। दोस्तों इंस्टाग्राम पर किसी भी Friends या Family के फोटो को लाइक करने के लिए आपको उसके पोस्ट और फ़ोटो के नीचे एक Heart का Option मिलेगा उस पर क्लिक करना है जैसे ही क्लिक करेंगे heart जो है वो red Colour का हो जाएगा तो आप समझ लेना likes हो गया ।
Instagram पर Comment कैसे करे ?
किसी भी व्यक्ति के पोस्ट पर Comment करने के लिए आपको उस पोस्ट के नीचे 3 Option मिलेगा आप उन ऑप्शन में से 2nd Option पर क्लिक करके अपनी Comment पोस्ट कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर किसी के फोटो को Share कैसे करे ?
फ़ोटो शेयर करने का Funda भी वही है पोस्ट के नीचे 3 Option में से Last वाले Option पर क्लिक करे और उस पोस्ट या फ़ोटो को शेयर करे ।
# इंस्टाग्राम में किसी को कैसे Follow करे ?
अगर आपको इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट या फ़ोटो पसंद आता है तो आप उन्हें Follow कर सकते हैं इसके लिए जिनको आप Follow करना चाहते हैं उसके उसके नाम पर क्लिक करे >> इसके बाद उसकी प्रोफाइल खुल जाएगी अब आपको Follow का Option दिखेगा आप Follow के ऊपर क्लिक करके Follow कर सकते हैं।
I hope आज की यह जानकारी इंस्टाग्राम क्या है इंस्टाग्राम में एकाउंट कैसे बनाये और इंस्टाग्राम की पूरी जानकारी आपको पसंद आई होगी । दोस्तों हमारी पूरी कोशिश रहती है कि हम अपने यूज़रों को बेहतर जानकारी दे सकू ।
इसलिए कोशिश तो किया हूँ कि इस पोस्ट में Instagram kya hai aur instagram kaise Download karte hain 2022 की पूरी जानकारी समझ मे आ सके। दोस्तों अगर आपको इस लेख से रिलेटेड कोई सवाल है तो हमें कमेंट कर मैं आपकी हेल्प करूँगा तो मिलता हूँ अगली पोस्ट में तबतक के लिए जय हिंद ।