Amazing Facts In Hindi अजब ग़ज़ब फैक्ट्स हिंदी में

Amazing Facts In Hindi- इस आर्टिकल में आप जानेंगे ऐसे रोचक फैक्ट्स के बारे में जो आपको हैरान कर देंगे। दोस्तों किसी ने ठीक ही कहा है की दुनिया अजब ग़ज़ब है तो आइये जान लेते हैं इस अजब ग़ज़ब दुनिया के अजब ग़ज़ब फैक्ट्स हिंदी में।

Amazing Facts In Hindi

  1. क्या आप जानते हैं की ट्विटर पर सबसे ज़्यादा फोल्लोवेर किसके हैं २०२१ तक अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बैरक ओबामा ट्विटर पर सबसे ज़्यादा फॉलो किये जाने वाले व्यक्ति हैं, दुसरे नंबर पर हैं कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर और तीसरे नंबर पर हैं अमेरिका की सिंगर कैटी पैरी
  2. भाई साहब आप ट्विटर का इस्तेमाल तो करते ही होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं की ट्विटर के लोगो में जिस पंछी का इस्तेमाल हुआ है उसका नाम लेरी है
  3. क्या आप जानते हैं की गूगल ने अपने हेडक्वार्टर में घास काटने के लिए इंसानों और मशीनों की जगह २०० बकरियों को रखा है चौक गए न ?
  4. क्या आप जानते हैं की गूगल के किसी कर्मचारी की मृत्यु होने पर गूगल उसकी पत्नी को १० सालो तक आधा वेतन और उसके बच्चे को १९ साल तक १००० डॉलर प्रतिमाह देता है है न कमाल की कंपनी 
  5. क्या आप किसी ऐसे देश के बारे में जानते हैं जहाँ कोई ट्रैफिक सिग्नल ही ना हो, भूटान एक ऐसा हि देश है जहाँ कोई ट्रैफिक सिग्नल नहीं है
  6. क्या आप जानते हैं की गूगल मैप में सुनाई देने वाली महिला आवाज़ Karen Jacobsen की हैं इन्हे GPS गर्ल के नाम से भी जाना जाता है
  7. आपको ये तो पता ही होगा की स्कूल बस का रंग पीला होता है ऐसा इसलिए क्यूंकि पीला रंग अन्य रंगों की तुलना में अँधेरे और कोहरे में ज़्यादा आसानी से दिखाई पड़ता है इससे दुर्घटना की संभावनाएं कम हो जाती है
  8. भाई साहब अंडे तो आप खाते ही होंगे लेकिन क्या आप को पता है की एक अमेरिकन कंपनी ने कई सारे पौधों की प्रजातियों को जोड़कर शाकाहारी अंडा बनाया है जो पेड़ पर उगता है।

इसी प्रकार के फैक्ट्स हिंदी में पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब करना ना भूलें। हमें उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी। अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कृपया हमें कमेंट के माध्यम से पूछें। कृपया इस आर्टिकल को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर इत्यादि पर शेयर ज़रूर करें। नियमित रूप से नयी जानकारियों के लिए आप हमें ईमेल के माध्यम से सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment