Tisha Tech Queen News – मशहूर YouTuber आशा मलिक की हत्या , हत्या का आरोपी राहुल फरार

मशहूर youtuber आशा मलिक जो Tisha tech queen official के नाम से मशहूर थी उनकी हत्या हो गयी है, ये पुरे देश के लिए दुखद है ! उनकी हत्या में उनके पति राहुल का हाथ बताया जा रहा है जो फरार है. प्राप्त सुचना के अनुसार आशा राहुल की दूसरी पत्नी थी लेकिन राहुल का चक्कर एक तीसरी औरत से भी चल रहा था जब आशा मलिक को इस बात का पता लगा तो वो अपने पति राहुल से मिलने गयी जहाँ राहुल ने डंडे से उनके ऊपर वार किया जिससे अस्पताल में उनकी मौत हो गयी.

आशा मलिक Tisha tech queen official के नाम से एक YouTube चैनल चलाती थी और उनके 35000 से ज्यादा सब्सक्राइबर थे! उनका उनके पति से अनबन चल रहा था. पुलिस इस पुरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

आशा मलिक के पति नें आशा मलिक से दूसरी शादी की थी, उसकी पहले भी एक शादी हो चुकी थी. पिछले कुछ दिनों से राहुल का चक्कर एक तीसरी औरत से चल रहा था जिसके कारण आशा मलिक 2 महीने से अपने पिता के घर में रह रही थी.

आशा की हत्या पति के अवैध संबंध का विरोध करने पर उसके पिता की आंखों के सामने ही कर दी गई। आशा के पिता रामचंद्र ने हत्या में वर्षा के शामिल होने का भी आरोप लगाया है जो राहुल की तीसरी पत्नी थी। आशा के पिता रामचंद्र ने पुलिस को ये बयान दिया कि उसके दामाद राहुल ने अपनी पत्नी आशा के सिर पर डंडे से वार किया था। इस हमले के समय राहुल के साथ दो साल से अवैध रूप से रह रही वर्षा ने आशा के दोनों हाथ पकड़ रखे थे। आशा के पिता के शोर मचाने पर दोनों वहां डंडा फेंककर भाग गए थे। ‘

पुलिस ने रामचंद्र के बयान पर वर्षा पर भी हत्या का केस दर्ज करके उसे हिरासत में ले लिया है। सीआईए की तीन व मतलौडा पुलिस थाने की दो टीमें राहुल की तलाश में लगी हैं। आरोपी वर्षा फिलहाल पुलिस हिरासत में है। पुलिस ने बुधवार को आशा के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया।

यूट्यूबर आशा मलिक हत्या कैसे हुआ (Youtuber Asha Malik Murdered)

आपकी जानकारी के लिए बता दे की यूट्यूबर आशा मलिक एक शादीशुदा औरत थी और उनका पति राहुल दिल्ली में रिक्शा चलाता था. राहुल की एक शादी पहले भी हो चुकी थी मतलब आशा उसकी दूसरी पत्नी थी. राहुल नें अपनी पहली पत्हनी को तलाक देके आशा मालिक से 2014 में दूसरी शादी की थी. आशा मलिक के पति का फिर 2020 से किसी और लड़की के साथ अफेयर चल रहा था जिसके लिए आशा अपने पति से बात करने पहुची थी उसके साथ उसके पिता रामचंद्र भी थे.

आशा ने अपने पिता बाहर रुकने को कहा और खुद घर के अन्दर गयी जहा उसकी उसके पति राहुल से कहा सुनी हुई और इसके बाद राहुल नें डंडे से वार करके आशा को बुरी तरह से ज़ख़्मी कर दिया जिससे अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. आशा मलिक की मौत से उनके चाहने वालों में गुस्से की लहर है और हम सरकार और मीडिया से गुज़ारिश करते हैं की पीडिता को जल्द से जल्द न्याय मिले.

Follow us on Social Media

Whatsapp ChannelSubscribe
Telegram ChannelSubscribe
YouTube ChannelSubscribe
Facebook PageFollow
Sharing Is Caring:

Leave a Comment