seema haider news

Seema Haider News: ‘मुझे पाकिस्तान मत भेजो वो लोग मुझे मार डालेंगे ‘, पाकिस्तानी महिला ने लगाईं योगी आदित्यनाथ से गुहार

Seema-Sachin Love Story: पाकिस्तान से भारत आई महिला सीमा हैदर और उसके भारतीय प्रेमी सचिन को कोर्ट से जमानत मिल गई है. जमानत मिलने के बाद वो काफी खुश नज़र आई और उसने आगे पूरा जीवन एक हिन्दू दे रूप में भारत में बिताने की इच्छा जाहिर की.

India-Pakistan Love Story: अपने प्यार को पाने की चाहत में पाकिस्तान छोड़ भारत आई सीमा हैदर अब भारत में ही अपना जीवन बिताना चाहती है. शनिवार (8 जुलाई, 2023) को जेल से रिहाई के बाद उसने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रार्थना की है की उसे उसके प्रेमी सचिन के साथ भारत में ही रहने की इजाज़त मिले. उसने कहा कि अगर मैं पाकिस्तान गई तो वहां मुझे मार डाला जायेगा. सीमा नें 4 जुलाई को भारत में अवैध तरीके घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इसके साथ ही उसके भारतीय प्रेमी सचिन और सचिन के पिता को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया था.

पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के दावों को बेबुनियाद बताया
सीमा ने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू देकर कहा की वो सीएम योगी से विनती करती है कि उसे सचिन के साथ भारत में ही रहने दिया जाए क्योंकि अगर अब वो वापस पाकिस्तान गई तो उसको जान से हाथ धोना पड़ेगा. सीमा नें कहा की उसका पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर उसको मारता-पीटता था और कभी कभी गुलाम मुंह पर मिर्च फेंकने जैसी हरकतें करके उसको घोर यातनाएं देता था. सीमा ने बताया कि वह पिछले 4 सालों से वो गुलाम के साथ नहीं रह रही है. वर्तमान समय में सचिन ने उसके चारों बच्चों को गोद ले लिया है इसलिए अब वह भारत में ही अपना नया जीवन शुरू करना चाहती है.

4 जुलाई को गिरफ्तारी के बाद सचिन, उसके पिता और सीमा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. 8 जून शनिवार को तीनों को जमानत दे दी गयी है.

गेमिंग ऐप PUBG से हुई थी प्यार की शुरुआत
सीमा और सचिन का प्यार PUBG गेमिंग ऐप पर शुरू हुआ . दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा की सचिन के लिए सीमा पाकिस्तान छोड़कर भारत आ गई. इसके बाद जब दोनों ने कोर्ट मैरिज करने के लिए एक वकील से बात की तो पता चला कि सीमा के पास भारत का वीजा नहीं है और उसने गैरकानूनी तरीके से इंडिया में प्रवेश किया है. इसके बाद वकील की शिकायत पर सचिन, उसके पिता और सीमा को गिरफ्तार कर लिया गया और अब 5 दिनों की हिरासत के बाद तीनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *