Telegram Se Paise Kaise Kamaye टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए

Telegram Se Paise Kaise Kamaye

आज के समय में हर व्यक्ति पैसा कमाना चाहता है, पैसे कमाने के बहुत तरीके होते हैं लेकिन सभी लोगों को सब तरीकों के बारे में पता नहीं होता, जैसे लोगों को YouTube से पैसे कैसे कमाएं यह तो पता हैं, लेकिन Telegram se paise kaise Kamaye यह नहीं पता होता।

इसीलिए हम आज का यह लेख Telegram se paise kaise Kamaye लेकर आएं हैं, अगर आप इस लेख को अंत तक पढ़ते हैं, तो आपको Telegram se paise कमाने के कई तरीके पता चल जाएंगे और उन्हें प्रयोग करके आप शुरुआत में महिने के 10 हजार रुपए तक आसानी से कमा पाएंगे और ज्यादा मेहनत करने पर आप ज्यादा पैसे भी कमा सकते हैं।

तो चालिए Telegram se paise kaise Kamaye इसके बारे में आपको विस्तार से जानकारी देते हैं।

Telegram se paise kaise Kamaye (सबसे आसान तरीके)

Telegram se paise कमाने के तरीके बहुत हैं, लेकिन आज हम ऐसे तरीके जानेंगे, जिन्हें प्रयोग करके कोई भी व्यक्ति आसानी से पैसे कमा पाएगा।

तो चलिए जानते हैं कि आप Telegram से किन तरीको से पैसे कमा सकते हैं।

1. Affiliate marketing करके Telegram से पैसे कैसे कमाएं?

Telegram से affiliate marketing करके आप पहले दिन से कमाई शुरू कर सकते हैं, Affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी

affiliate program को join कर लेना है और उस program के products के लिंक बनाकर टेलीग्राम चैनल पर share करना होता है।

आप Amazon affiliate program या कोई अन्य affiliate program join कर सकते हैं, Amazon affiliate program में काम करना free और बिल्कुल आसान रहता है, हर affiliate program आपको products sell कराने पर 5 से 30% तक का कमीशन देता है, यह उस product पर निर्भर होता है कि आपको कितना कमीशन मिलेगा।

इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको टेलीग्राम पर किसी एक कैटेगरी में चैनल बना लेना है और उस पर products के लिंक बनाकर शेयर करते रहना है, अगर आप लगातार यह काम करते हैं तो आपके जल्द ही पैसे बनने शुरु हो जाएंगे।

2. Apps refer करके Telegram से पैसे कैसे कमाएं?

दूसरे तरीके की बात करें तो आप टेलीग्राम पर ऐसा चैनल बना सकते हैं, जिस पर आपको latest earning apps या अच्छे apps जो किसी के काम आ सकते हैं और रेफर के पैसे भी देते हैं उनके बारे में जानकारी देनी है और उस app का refer लिंक भी डाल देना है, ऐसा करने से भी आप तुरंत अच्छे खासे पैसे कमाने लग जाएंगे।

आज के समय में बहुत सी ऐसी एप्लीकेशन है, जो एक refer के 200 से 1200 रुपए तक देती है, इस प्रकार अगर आपने एक दिन में 2 से 3 refer भी कर लिए तो आप महीने के 30 से 40 हजार रुपए आसानी से कमा लेंगे और इस तरह स्टूडेंट्स भी काम कर सकते हैं।

3. Telegram channel बेचकर

अगर आप बहुत जल्दी टेलीग्राम चैनल को grow कर सकते हैं तो आप टेलीग्राम group के members बढ़ाकर अच्छे खासे पैसों में बेच सकते हैं, यह काम आजकल तेजी से किया जा रहा है और इससे लोग घर बैठे अच्छे खासे पैसे कमाते हैं।

4. Donation लेकर Telegram से पैसे कमाएं

अगर आप अपने टेलीग्राम चैनल पर कोई भी जानकारी जबरदस्त तरीके से दे सकते हैं, जो लोगों को बहुत पसंद आए तो आप अपने टेलीग्राम चैनल पर लोगों से डोनेशन ले सकते हैं, इसके लिए आप डोनेशन बटन या अपने description में upi ID आदि तरीकों का प्रयोग कर सकते हैं, यह यूट्यूब पर लाइव चैट में सुपर चैट देने जैसा काम करेगा, इससे भी आप हजारों रुपए कमा सकते हैं।

5. Telegram की मदद लेकर blog से पैसे कमाएं

आप चाहे तो टेलीग्राम पर अपने ब्लॉग को शेयर करके ब्लॉगिंग पर अच्छा खासा ट्रैफिक लाकर पैसा कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको टेलीग्राम पर लोगों को जोड़े रखने के लिए अच्छी-अच्छी जानकारी देते रहना होगा, तभी लोग आपके द्वारा share किए गए post पर भी आऐंगे।

ऐसा करके बहुत से लोग टेलीग्राम और साथ में ब्लॉगिंग पर ट्रैफिक लाकर दोनों से पैसे कमाते हैं।

6. Telegram पर कोर्स बेचकर पैसे कैसे कमाएं

अगर आप किसी भी टॉपिक पर टेलीग्राम चैनल बनाते हैं और उस पर अच्छे खासे मेंबर जोड़ लेते हैं, तो आप उनको कोर्स बेच सकते हैं जैसे अगर आपके Telegram चैनल पर कुछ भी सिखाया जाता हैं, उसमें से आप कुछ paid रख सकते हैं जिससे आपका अच्छा पैसा बनेगा।

7. Subscription Fee से पैसे कमाएं

अगर आप किसी विशेष विषय जैसे शिक्षा और शेयर मार्केट के बारे में जानकारी देते हैं तो आप इसके लिए एक मासिक सब्सक्रिप्शन फी चार्ज कर सकते हैं। ऐसा करके आप हर महीने इनकम प्राप्त कर सकते हैं। निम्नलिखित प्रकार के टेलीग्राम चैनल से सब्सक्रिप्शन फी प्राप्त की जा सकती है।

  • शेयर मार्किट के जानकारी देने वाले चैनल
  • परीक्षा की तयारी करवाने वाले चैनल
  • मूवी और वेब सीरीज दिखाने वाले चैनल
  • फैंटसी एप की टीम बनाने के लिए चैनल
  • क्रिप्टो करेंसी की जानकारी देने वाले चैनल

8. अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भेज के पैसे कमाएं

अगर आपके पास एक टेलीग्राम चैनल है और उसमे कई सारे सब्सक्राइबर हैं तो आप उस टेलीग्राम चैनल का उपयोग आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भेजने के लिए कर सकते हैं। इससे आपके ब्लॉग की आमदनी बढ़ेगी और आपको फायदा होगा। आज कई सारे ब्लॉगर टेलीग्राम चैनल की मदद से अपने ब्लॉग को अच्छा ख़ासा ट्रैफिक भेजते हैं और इससे पैसे कमाते हैं।

Telegram से पैसे कमाने के फायदे क्या हैं ?

  • आप इसे पार्ट टाइम कर सकते हैं।
  • प्रतिदिन सिर्फ २-५ घंटे काम करके आप पैसे कमा सकते हैं।
  • समय की कोई पाबन्दी नहीं है।
  • किसी के अधीन काम करने की ज़रूरत नहीं है।
  • इसे हाउस वाइफ, स्टूडेंट और रिटायर्ड लोग भी कर सकते हैं।

FAQ

अब हम Telegram se paise kaise Kamaye लेख से जुड़े कुछ ऐसे सवाल जानेंगे, जो लोगों द्वारा अक्सर पूछे जाते हैं:-

Telegram se kitne paise kamaye ja sakte hain?

अगर आप टेलीग्राम चैनल बनाना चाहते हैं और सोच रहे हैं कि आप उससे कितने पैसे कमा पाएंगे, तो यह आप पर ही निर्भर है कि आप कितने जल्दी कितने मेंबर जोड़ सकते हैं और कितना ज्यादा refer या products sell करवा सकते हैं, इसके अनुसार ही आपके पैसे बनेंगे, अगर टेलीग्राम पर अच्छे से काम किया जाए तो शुरुआत में ही महीने के 20 हजार से ज्यादा पैसे कमाए जा सकते हैं।

Telegram Group और Channel में क्या अंतर होता है?

Telegram Group वह होता है जिसमें Telegram Group के सभी सदस्य ग्रुप में कुछ भी शेयर कर सकते हैं, लेकिन Telegram Channel पर Admins और Moderators ही कुछ share कर सकते हैं।

Telegram से refer करके कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?

अगर आप Telegram Channel पर हर apps की अच्छे से जानकारी दें, लोगों को apps के बारे में अच्छे से समझाएं, फिर apps का लिंक डालें तो बहुत ज्यादा refer कर सकते हैं।

Conclusion आज की सीख

आज आपने सीखा की टेलीग्राम चैनल से पैसे कैसे कमा सकते हैं। अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कृप्या इस आर्टिकल को आपके दोस्तों और सोशल मीडिया के साथ शेयर करें। आपने इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ा इसके लिए आपको दिल की गहराइयों से धन्यवाद्।

By ajanabha

अजनभा एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है जहाँ आप सभी प्रकार की न्यूज़ और जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version