पैसिव इनकम क्या है? | Passive Income in Hindi, 11 Best Passive Income Ideas In Hindi

passive income in hindi

Passive Income in Hindi | पैसिव इनकम क्या है? | Passive Income Kya Hai? | Passive Income Ideas In Hindi | पैसिव इनकम कैसे करें? | निष्क्रिय आय क्या है ?

पैसा हर कोई कमाना चाहता है, आप अपने आसपास किसी को भी देखें चाहे कोई भी क्यों न हो वह किसी न किसी तरीके से पैसे कमाने की चाहत रखता है।

लेकिन क्या सभी लोग अपनी इच्छानुसार पैसे कमाने की आजादी रखते है, तो जवाब है नहीं लेकिन पैसिव इनकम एक ऐसा जरिया है जिसकी मदद से आप कोई भी काम करते हुए भी आसानी से कर सकते है और खुद के लिए एक नया पैसे कमाने का जरिया बना सकते है। पैसिव इनकम को हिंदी में निष्क्रिय आय कहा जाता है।

Hello Friends, स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Fame Nest पर आज हम बात करने जा रहे है, पैसिव इनकम के बारे में… पैसिव इनकम क्या है? (Passive Income in Hindi) इसके क्या फायदे है? पैसिव इनकम कैसे करें? पैसिव इनकम करने के कौन-कौन से तरीके है? साथ ही इससे जुड़ी अन्य चीजों के बारे में उम्मीद करता हूँ आपको यह पसंद आएगा।

पैसिव इनकम क्या है? Passive Income in Hindi

पैसिव इनकम किसे कहते है इसपर बात करने से पहले बात करते है, पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके है, तो हर व्यक्ति मुख्यतः इन दो तरीकों से पैसे कमाता है।

1. Active Income

जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है, ऐक्टिव इनकम वह इनकम है जो आपको कोई भी काम करने के बाद मिलती है।

ऐक्टिव इनकम में जितनी बार कोई भी काम करते है केवल उतनी बार उसके पैसे मिलते है, काम न करने पर हमारी इनकम जीरो हो जाती है।

ऐक्टिव इनकम का सीधा संबंध हमारे द्वारा किये जाने कार्य पर निर्भर करता है, जितना काम आप करेंगे उतना ही पैसा मिलेगा और काम करना बंद कर देते है तो पैसा मिलन भी बंद हो जाता है।

2. Passive Income

पैसिव इनकम इसके ठीक विपरीत है, पैसिव इनकम में आप किसी भी कार्य या बिजनेस को केवल एक बार सेटअप करते है और उस एसेट से बाद में एक से ज्यादा बार और कुछ स्थितियों में लाइफटाइम आपको उस काम के बदले पैसे मिलते रहते है।

दुनिया में आप जितने भी अमीर लोगों को देखते है, वे सभी पैसे कमाने के इसी तरीके की मदद से इतनी ऊंचाइयों को छुआ है।

पैसिव इनकम को हिंदी में निष्क्रिय आय कहा जाता है, जिसका अर्थ है नियमित रूप से मिलने वाली वह आय, जिसे पाने के लिए, आपको एक्टिव रूप से उस काम में हमेशा शामिल नहीं होना पड़ता है।

पैसिव इनकम अमीर बनने के लिए बेहद जरूरी है, तो यदि आप भी कुछ ऐसा करना चाहते है तो इसके बारे में जरूर जानकारी रखें, इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लेते है तो इसके बारे में अच्छी-खासी जानकारी आपको मिल जाएगी।

पैसिव इनकम कमाने के लिए आप एक सेटअप करते है, जो कि शुरुआत में ज्यादा मेहनत, स्किल और धैर्य की मांग करता है, यदि आपके अंदर ये गुण है तो निश्चित ही एक अच्छा पैसिव इनकम का सोर्स बना सकते है।

नीचे हमने पैसिव इनकम कमाने के कुछ तरीकों के बारे में बात की है, जीसे अपनी इच्छानुसार कोई भी बिजनेस चुन सकते है –

1. Network Marketing

इस बिजनेस का नाम सुनने के बाद हो सकता है कि आपके मन में कुछ नेगेटिव ख्याल मन में आये, क्योंकि आज के समय में इस इंडस्ट्री की पहचान ही ऐसी बन गयी है, कि लोग इसका नाम सुनते ही दूर भागते है।

बेशक हो सकता है कि आप इसके कड़वे अनुभव को जानते होंगे और यदि ऐसा है तो आपने इसके अच्छे पहलुओं को नहीं जाना है और हो सकता है कि या तो आप गलत तरीके से काम कर रहे है और या फिर गलत कंपनी के साथ काम कर रहे होंगे।

अगर पैसिव इनकम की बात करें तो नेटवर्क मार्केटिंग इसका सबसे बेहतर और आसान माध्यम है, नेटवर्क मार्केटिंग में किसी को भी सिर्फ शुरुआत में मेहनत करनी पड़ती है।

इस बिजनेस की सबसे खास बात यह है कि इसमें शुरुआत में आपको इनवेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं पड़ती है, आप थोड़े-बहुत इनवेस्टमेंट से भी इसे शुरू कर सकते है।

नेटवर्क मार्केटिंग में 90-10 का रेश्यो काम करता है, जब इस काम की शुरुआत करते है तो 90% मेहनत करनी पड़ती है और उसका 10% रिजल्ट मिलता है, लेकिन जब एक बार आप यहाँ पर सेटअप हो जाते है अपनी एक अच्छी जगह बना लेते है।

तो फिर उसके बाद आपका काम घटकर मात्र 10% रह जाता है और आप 90% इनकम प्राप्त करते है, जो लाइफटाइम मिलती है और आपको जीवनभर के लिए आर्थिक स्वतंत्रता देती है।

भले ही आपने इसके बारे कुछ भी सुना हो, इस बिजनेस के बारे में अच्छी तरह से जानने के लिए इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें – नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? इसे कैसे शुरू करें? नेटवर्क मार्केटिंग करने के क्या फायदे है?

2. Capital Market (Stock Market)

यदि आपके पास एक्स्ट्रा पैसे है और वह बैंक में जमा है तो उससे बेहतर है कि आप उस पैसे को काम पर लगाएं और उस पैसे की मदद से पैसा कमाना शुरू करें।

आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि क्या यह संभव है, तो इसका उत्तर है हाँ

आप SIP के जरिए इस तरह के बिजनेस में अपने पैसे का निवेश कर सकते हैं, और बचत खाता पर बैंक से मिलने वाले ब्याज से कहीं ज्यादा कमा सकते है।

इनवेस्टमेंट करने के लिए स्टॉक्स, गोवर्मेंट बांड्स, सिक्योरिटीज में डायरेक्ट भी निवेश कर सकते है, या अपने पैसे पर जोखिम उठा कर शेयर मार्केट में भी इन्वेस्ट कर सकते है।

किसी भी कंपनी के स्टॉक्स में इन्वेस्ट करने पर कुछ कंपनियां आपको सालाना डिविडेंड भी देती रहती है, जो कि आपके शेयर के बढ़ते कीमत के अलावा मिलने वाली रकम होती है।

स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपने लिए इनवेस्टमेंट का सही तरीका चुने।

चाहें आप जॉब कर रहे हो या कोई और बिजनेस आपको कुछ न कुछ निवेश अवश्य करना चाहिए, एक लंबे समय तक सही से की गयी इनवेस्टमेंट आपको बहुत सारा रिटर्न दे सकती है, इसलिए थोड़ा ही सही निवेश जरूर करें और अपने पैसिव इनकम की यात्रा को शुरू करें।

3. Renting Out Property

प्रॉपर्टी को किराये पर देना आज के समय में सबसे बेहतर और अच्छा बिजनेस है, जो कि आपको सालों तक पैसिव इनकम दे सकता है।

इस तरह के बिजनेस को शुरू करने के लिए, शुरुआत में ज्यादा इनवेस्टमेंट लगती है, इसलिए बहुत से लोग इस बिजनेस की तरफ नहीं जाते है।

यदि आप पैसे इन्वेस्ट करना चाहते है और चाहते है कि, उससे हमें अच्छी खासी पैसिव इनकम मिलती रहे तो यह सबसे अच्छा ऑप्शन है।

क्योंकि इस तरह के व्यापार में आप जिस प्रॉपर्टी के लिए जमीन या फ्लैट आदि लेते है तो सालों तक उसकी कीमत काफी ज्यादा बढ़ जाती है, फ्लैट के मामले में यह भले न करे लेकिन जमीन की कीमत आज के समय में में काफी ज्यादा तेजी से बढ़ रही है।

ऐसे में आप इस तरह के पैसिव इनकम के तरीके को बना सकते है,

4. Real Estate

आज के समय में रियल इस्टेट बिजनेस भी काफी फायदेमंद है, लेकिन यह तभी सही है जब आप इसके बारे में जानकारी रखते हों।

प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करना एक सही तरीका है, पैसिव इनकम बनाने का, लेकिन इस तरह के इनवेस्टमेंट में आपको हर महीने नहीं बल्कि एक बार में ही आय प्राप्त होती है।

तो यदि आप हर महीने की तरह इनकम नहीं लेना चाहते है तो इस बिजनेस की तरफ जा सकते है, लेकिन यह ध्यान दें कि आज के समय में इस बिजनेस में भी एक भारी भरकम इनवेस्टमेंट आती है।

यदि आपके पास पर्याप्त बजट है और इसमें जानकारी रखते है तो शुरुआत कर सकते है।

5. Youtube

आज के समय में इसे कौन नहीं जानता है, शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगया जो इंटरनेट का प्रयोग कर रहा हो और इसके बार में न जानता हो।

यूट्यूब की मदद से भी आप पार्ट-टाइम या फुल-टाइम काम करके अपने लिए एक अच्छी खासी पैसिव इनकम बना सकते है। इसके बारे में और पढ़ें : YouTube Se Paise Kaise Kamaye

6. Blogging

यूट्यूब की तरह ब्लॉगिंग भी पार्ट-टाइम या फुल-टाइम काम करके इनकम करने का एक बेहतर ऑप्शन है।

यह जो आर्टिकल आप पढ़ रहे है, ये भी ब्लॉगिंग के अंतर्गत आता है और अभी आप जिस लेख को पढ़ रहे है, ब्लॉगिंग की भाषा में इसे आर्टिकल या पोस्ट कहा जाता है।

ब्लॉगिंग को पैसिव इनकम मानने का एक सबसे बड़ा कारण है कि एक बार जब आप इसे सेटअप कर लेते है तो उसके बाद आपकी एक रेगुलर इनकम का सोर्स बन जाता है, और यह एक ऐसा माध्यम है जिससे सोते समय भी पैसे कमाए जा सकते है।

ब्लॉगिंग से आज के समय में लोग लाखों रुपये भी आसानी से कमा रहे है, बस जरूरत है तो इसे समझने और इसकी ओर कदम बढ़ाने की।

याड़ड रखें कि हर काम को आपको शुरुआत में सीखना पड़ता है और ब्लॉगिंग भी उसमें से एक जहां पर हर रोज कुछ न कुछ सीखना और लिखने की कला की जरूरत पड़ती है।

तो यादि आपमें वो स्किल है कि लिखकर लोगों को कुछ नया दे सकें, कुछ सीखा सकें या लोगों के जीवन में कुछ वैल्यू एड कर सकें तो फिर ब्लॉगिंग में आपका स्वागत है।

7. Affiliate Marketing

आज के समय में अनलाइन पैसे कमाने का यह सबसे चर्चित तरीका है, एफिलिएट मार्केटिंग यानि की आप किसी भी कंपनी का सामान या सर्विस ऑनलाइन अपने कंटेंट वेबसाइट के जरिये बेच सकते हैं।

यदि आपके लिंक के जरिये कोई व्यक्ति कुछ भी खरीदता है तो आपको इसके बदले कमिशन मिलता है, इसे एफिलिएट कमिशन कहते है।

एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपके पास खुद का ब्लॉग या यूट्यूब चैनल होना चाहिए, जिसके बारे में हमने पहले भी बात की है।

8. Rent a Vehicle

यदि आप वाहन से जुड़े बिजनेस से संबंध रखते है और इस फील्ड में जानकारी है तो वाहन को किराये पर देने का बिजनेस शुरू कर सकते है।

अपनी सुविधा और आवश्यकता अनुसार जितने वाहनों के साथ चाहें यह बिजनेस शुरू कर सकते है।

आमतौर पर इस तरह के बिजनेस में सभी तरह के वाहनों की जरूरत पड़ती है, चाहे वह रिक्शा, टेम्पो, चार पहिया वाहन या कोई भारी वाहन हो सभी जरूरत अपने-अपने हिसाब से रहती ही है।

ऐसे अनेकों उदाहरण है जिन्होंने इस बिजनेस में एक-दो वाहनों से शुरुआत की थी लेकिन आज के समय में वे लाखों कमा रहे है।

यदि आपके शहर में आसपास इस तरह के बिजनेस की जरूरत है तो इस तरह के मौके का फायदा उठा सकते है।

9. Angel Investor

यदि आपके पास फंड (पैसा) है आउए इसे इन्वेस्ट करना ही चाहते है तो एक अच्छा ऑप्शन यह भी है कि इसे ऐसी कंपनियों में लगा सकते हैं, जो अच्छा ग्रो कर रही हैं, लेकिन आगे बिजनेस बढ़ाने के लिए जिन्हें पैसे की आवश्यकता है।

इस तरह की कंपनियों में पैसे लगाने वाले व्यक्ति को एंजेल इन्वेस्टर (Angel investor) प्राइवेट इन्वेस्टर अथवा सीड इन्वेस्टर भी कहते हैं।

इस तरह के इनवेस्टमेंट के जरिए कई युवा बिजनेसमैन अपने स्टार्टअप खड़े कर लेते हैं, यदि आपने सही जगह पर इन्वेस्ट किया तो देखते-देखते ही पैसे कई गुना तक बढ़ जाते है।

और इससे पैसिव इनकम होने के साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में भी आपका योगदान हो जाता है।

10. Books या ebooks बेच कर

यदि आप किसी चीज के बारे में लिखने में माहिर है, अगर आपको किसी चीज़ या टॉपिक का बारे में जानकारी है, जिसको आप लोगो के साथ शेयर करना कहते है और ये लोगों के लिए काम की चीज हो सकती है तो पैसिव इनकम कमाने का ये तरीका काफी अच्छा है।

एक बार जब आप किसी किताब को लिखने से मिलने वाली रॉयल्टी की इनकम आपको हमेशा जीवनभर के लिए पैसे कमाकर देती रहती है।

जब तक कि उस किताब को लोग खरीदते रहते है, यदि आप कुछ ऐसा लिख देते है जो आने वाले कई सालों के बाद भी काम में या सकता है तो फिर आप कई सालों के लिए अपने लिए एक पैसिव इनकम का जरिया बना सकते है।

हालांकि एक किताब को लांच करने में कई सारी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है, यदि ebook बनकर बेचते है तो आपको किसी पब्लिशर की जरूरत नही होती है।

ebook के लिए किसी भी तरह की कोई हार्ड कॉपी नही चाहिए, आपको बस डिजिटल माध्यम से जैसे Amazon, Blog, Youtube के माध्यम से अपनी ebook को बेच सकते है।

ध्यान दें पाठकों को पसंद आने वाली एक सही Book/eBook हमे बहुत लम्बे समय तक पैसिव इनकम देती रहती है।

11. Give Money at Interest

यदि आप ग्रामीण इलाके में रहते है तो अपने पैसों को ब्याज पर दे कर, पैसिव इनकम का एक अच्छा जरिया बना सकते है।

इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इस काम में जो ब्याज मिलता है वह बैंक या एफ.डी. के मुकाबले काफी ज्यादा होता है, ब्याज पर पैसे देने से समान्यत 10, 15, 20 प्रतिशत या उससे भी अधिक का ब्याज मिलता है।

इस तरह के धंधे में आपके पास लिखित में ठोस सबूत होता है ताकि कोई भी आपके पैसे लेकर , बाद में पैसे वापस करने से मुकर न सके।

यह काम तभी शुरू करना बेहतर है जब आपके पास एक्स्ट्रा पैसे हो, इस तरह के बिजनेस में पैसे लगाने के लिए कहीं से ब्याज पर पैसे लेना कहीं से भी सही नहीं है।

पैसिव इनकम के क्या-क्या फायदे है?

  • पैसिव इनकम करने के लिए बिजनेस में आप खुद के मालिक होते हैं आपका कोई बॉस नही होता।
  • इसे पार्ट-टाइम या फुल-टाइम दोनों तरीकों से किया जा सकता है, आप अपने अनुसार इसे जैसे चाहें स्केल कर सकते है और समय के साथ आपकी इनकम बढती जाती है।
  • ज्यादातर पैसिव इनकम के लिए हमें पहले पैसा निवेश करना पड़ता है, काम शुरू करते ही पैसे नही मिलते, पैसिव इनकम कमाने के लिए शुरुआत में बहुत मेहनत करनी पड़ती है, एक बार जब आप इसमें सफल होने लगते है तो आपको पैसे के लिए नही बल्कि पैसा आपके लिए काम करता है।
  • पैसिव इनकम में लिवरेज का फायदा मिलता है, लिवरेज का अर्थ है किसी दूसरे व्यक्ति को काम पर रखकर अपने काम के घंटे को बढ़ाना, जो काम आप अकेले नहीं कर सकते है, उसको एक से ज्यादा व्यक्तियों को साथ लेकर बड़े स्केल पर किया जा सकता है।

Summry of Article –

तो दोस्तों पैसिव इनकम (Passive Income in Hindi) के बारे में यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं नीचे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से, यदि आपको पास इस विषय से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव हो तो उसे भी लिखना न भूलें।

About The Author –

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Rakesh Kumar Sawant है, मैं TechEnter.in का Founder हूँ, टेक्नोलॉजी, टिप्स और ट्रिक्स, सोशल मीडिया, लाइफस्टाइल, योजना, पैसे कमाने के तरीके के बारे में रोज कुछ नया सीखने के लिए हमारे ब्लॉग को जरूर विज़िट करें।

By ajanabha

अजनभा एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है जहाँ आप सभी प्रकार की न्यूज़ और जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version