Success Is A Journey Not A Destination Meaning In Hindi

Success Is A Journey Not A Destination Meaning In Hindi – हमने कई मोटिवेशनल लाइन पढ़ी होगी जिससे हमें अपने जीवन को बेहतरीन बनने के लिए प्रेरणा मिलती है। जब हम किसी काम को करते करते बार बार निष्फल होते है तो हम अपने आप को हरा हुआ महसूस करते है और हम में से कई लोग थक के उस काम को छोड़ ही देते है पर किसी भी कार्य को सफल बनाने के लिए एक प्रेरणा की जरूरत होती है, जो शुरू से हमें हमारे माता पिता , गुरु और बड़े बुजुर्ग देते है।

उनसे हम ऐसे कई सारे बातें सुनते है जो हमें आगे बढ़ने की ताकत देता है। और आज के समय में तो इंटरनेट में कई सारे motivational quotes आपने पढ़े ही होंगे। उनमें से ‘success is a journey not a destination’ लाइन बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है। Motivational speaker को भी यह लाइन बोलते आपने सुना होगा पर क्या आपको पता है इसका मतलब क्या होता है और इसे हिंदी में क्या कहते है।

ये भी पढ़ें: AM PM Full Form In Hindi

अगर आपको नहीं पता तो इस कोई बात नहीं, इस आर्टिकल में हम आपको ‘success is a journey not a destination’ meaning in Hindi बताने वाले है। इस लाइन से जुड़ी सभी बातें इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार पूर्वक बताएंगे।इस लाइन का हिंदी मतलब जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

success is a journey not a destination meaning in Hindi:-

अगर आप इधर उधर ढूंढ़ रहे है success is a journey not a destination meaning in Hindi क्या होता है, तो हम आपको बताते है इस वाक्य का हिंदी मतलब होता है कि ‘ सफलता एक यात्रा है मंज़िल नहीं ‘ और इसे मराठी में ‘ यश एक प्रवास आहे गंतव्य नाही’ कहते है। अर्थात सफलता वह नहीं की आपको आपकी मंजिल मिल जाए, सफलता तो मंजिल को पाने के लिए किए जाने वाले प्रयास और रास्ते में बढ़ाया गया हर कदम है।

हम हमेशा मंजिल के चूक हो जाने पर निराश हो जाते हैं पर हमें हमेशा खुश रहना चाहिए और नकारात्मक सोच के साथ यह सोचना चाहिए कि हमने इस मंजिल को पाने के लिए यात्रा में अनेक सफलता पाई है। और अपनी मंजिल को पाने के बाद कभी भी हमें रुकना नहीं चाहिए बल्कि निरंतर प्रयास के साथ आगे बढ़ना चाहिए।

ये भी पढ़ें: I will Win Not Immediately But Definitely Meaning In Hindi

Success is a journey not a destination का उच्चारण :-

अपने जीवन में कुछ लोग अपने कार्य के लिए अंग्रेजी शब्द का ही उपयोग करते है इसके अलावा जो बात चीत के लिए भी अंग्रेज़ी शब्दों का इस्तेमाल करते है उन्हें ये लाइन बोलना आता होगा। पर आप में से ही कई लोग होंगे जिन्हें इस का सही उच्चारण नहीं पता होगा। किसी भी भाषा को बोलने के लिए उसको सही उच्चारण करना बहुत जरूरी है क्योंकि सही उच्चारण से ही सामने वाला हमारी बात को समझ पाता है। 

Success is a journey not a destination इस वाक्य का सही उच्चारण ‘ सक्सेस इज़ अ जर्नी नॉट अ डेस्टिनेशन ‘ होता है। इस प्रकार ही आप इस वाक्य को सही तरीके से बोल सकते हैं। अंग्रेजी लिपि में लिखे गए इस वाक्य का उच्चारण बिल्कुल आसान है।

Success is a journey, not a destination का प्रयोग कब किया जाता है?

वैसे तो महान पुरुषों द्वारा दिए गए बहुत से स्पीच हमें याद रहते है। और उन्हीं से हम अपने जीवन को सफल बनाने के लिए बहुत कुछ सीखते है। हमारे जीवन में motivation बहुत ज्यादा जरूरी है क्युकी हर किसी के जीवन में उतार चढ़ाव बना रहता है और जब खुद को दुनिया के सामने साबित करना होता है तो कभी कभी हम वह नहीं कर पाते और अपने आप को कमजोर महसूस करते है।

ये भी पढ़ें: We are committed to your privacy whatsapp meaning in hindi

इसलिए ऐसे कई सारे वाक्य है जिसे पढ़ कर हम जीवन के लक्ष को समझ सकते है और आगे बढ़ सकते है। उन्हीं में से एक वाक्य Success is a journey not a destination है। सफलता हर किसी को चाहिए होती है और वह अपना एक मंज़िल बना लेते है जिसे पाने के बाद ही वह अपने जीवन और लक्ष को सफल मानते है। पर ये लाइन हमें ये शिक्षा देती है कि हम अपने जीवन में जितने भी प्रयास कर रहे है वह सब सफलता है केवल मंजिल को पाना ही सफलता नहीं कहलाता।

Success is a journey, not a destination का सही मतलब:-

 ‘सफलता एक यात्रा है मंज़िल नहीं’ उदाहरण स्वरूप आप मान सकते है कि जब आप अपने मंजिल को पाने लिए पूर्ण प्रयास करते है और अपने जीवन का पूर्ण योगदान देते है। मंजिल के यात्रा के दौरान आप कई छोटे छोटे पहलुओं को सुलझाते है जिससे आप बहुत कुछ सीखते है।

जब तक आप अपनी मंजिल तक पहुंचते है तब तक आप अपने जीवन से बहुत कुछ सीख चुके होते है और आपके सफलता के पीछे का प्रयास केवल आपको ही पता होता है जो कि आपके लिए एक बहुत बड़ी सफलता होती है। अपनी मंजिल को पाने के बाद ना रुक कर आप अपने प्रयास को आगे बढ़ाते है और ऊंचे ऊंचाइयों को छूते है। इसलिए सफलता आपकी यात्रा कहलाती है मंजिल नहीं।

निष्कर्ष:-

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया Success is a journey not a destination meaning in Hindi और इसके साथ इस वाक्य से जुड़ी सभी जानकारियां। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप ना कवाल इस वाक्य के बारे में जानेंगे बल्कि इस वाक्य से जुड़े सभी भावो को हमें इस लेख में प्रस्तुत किया है। कृपया इस लेख को आपके सभी मित्रों और सोशल मीडिया साईट पर शेयर करें।

हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें

Whatsapp ChannelSubscribe
Telegram ChannelSubscribe
YouTube ChannelSubscribe
Facebook PageFollow
Sharing Is Caring:

Leave a Comment