क्वारंटाइन मीनिंग इन हिंदी Quarantine Meaning In Hindi

इस लेख में आप जानेंगे : क्वारंटाइन मीनिंग इन हिंदी Quarantine Meaning In Hindi.

साल 2020 और 2021 में सबसे ज़्यादा कहा जाने वाला शब्द अगर कोई है तो वो है क्वारंटाइन। इस शब्द को आपने अब तक इतनी बार सुन लिया होगा की अब तो आप सोचते होंगे की भाई इस शब्द का मतलब क्या है। आइये हम आपको बताते हैं क्वारंटाइन का मतलब (what is meaning of quarantine) क्या है।

क्वारंटाइन का मतलब संगरोध होता है, इसका मतलब ये हुआ की खुद को अपने रूम में अकेले कैद कर लेना है, और न किसी अन्य लोगो से मिलना है न जुलना है। पहले क्वारंटाइन शब्द आपने शायद ही सुना होगा लेकिन जब से कोरोना आया है तब से इस शब्द का प्रयोग हर जगह होने लगा है। पुलिस वाले भी सड़को पर जाकर अनाउंसमेंट करते रहते है की घर से बाहर कोई न निकले, खुद को घर में quarantine कर ले।

अगर आपको थोड़ा सा भी शक है की आपको कोरोना का संक्रमण है तो आप तुरंत अपने घर के एक कमरे में खुद को Quarantine कर ले । इससे आपके घर के अन्य लोग सुरक्षित रहेंगे और ये कोरोना के रोकथाम के लिए सबसे अधिक प्रभावशाली है। अगर आपको सर्दी, खांसी, जुकाम, और बुखार की शिकायत है तो आप खुद को Quarantine कर ले और अन्य लोगो से मिलना जुलना बिलकुल छोड़ दें।

Self Isolation Meaning in Hindi (सेल्फ-आइसोलेशन)

Self Quarantine का मतलब होता है की स्वयं को दूसरे लोगो से अलग कर लेना अगर आप कोरोना से संक्रमित हो गए है तो खुद को एक कमरे में Self क्वारंटाइन कर ले जिससे की दूसरे लोग आपके सम्पर्क में न आ सके और वे सुरक्षित रह सके। लेकिन अगर आप सुरक्षित है फिर भी आप दुसरो के सम्पर्क में आने से बचने के लिए स्वयं को अपने घर में कैद कर लेते है तो ये Self क्वारंटाइन कहलाता है।

चलिए self quarantine का मतलब हम आपको उदाहरण देकर बताते है। मान लीजिये आप किसी दूसरे शहर में रहते है और वह कोरोना का संक्रमण फैला हुआ है फिर आप अपने गांव जाते है फिर आपको वहा 14 दिनों के लिए एक अलग स्थान पर रखा जाता है। आपको किसी से मिलने जुलने नहीं दिया जाता चाहे वो आपका परिवार के सदस्य ही क्यों न हो। इस प्रक्रिया को ही self quarantine कहते है।

इसका खास मकसद ये होता है की दूसरे अन्य लोग कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रह सके। आपको 14 दिन के क्वारंटाइन पीरियड में इसलिए रखा जाता है ताकि अगर आपको भी कोरोना का संक्रमण हुआ होगा तो इन 14 दिनों में पता चल जाता है जिससे की और लोगो का बचाया जा सके। अगर ऐसा नहीं किया जाये तो उस पुरे इलाके में कोरोना का संक्रमण फैलने का डर लगा रहता है।

और आप तो ये अच्छी तरह जानते है की एक बार ये कोरोना का वायरस फ़ैल गया तो इसको रोकना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसलिए स्वयं को सेल्फ क्वारंटाइन करना बहुत जरूरी है ताकि इस खतरनाक कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके।

Pandemic Meaning in Hindi – What is Pandemic

कोरोना वायरस कोविड-19 के तेज़ी से बढ़ते हुवे मामलों को देखते हुए WHO (World Health Organization) ने हाल में ही कोरोना वायरस (covid-19) को Pandemic घोषित कर दिया है। लेकिन क्या आप जानते है की Pandemic शब्द का अर्थ (pandemic meaning in hindi) क्या होता है, अगर नहीं जानते तो चलिए आप लोगो को हम बताते है।

Pandemic का अर्थ सर्वव्यापी महामारी होता है अब महामारी का अर्थ तो आपको मालुम ही होगा। जब कोई बीमारी बहुत ही भयानक रूप से पुरे विश्व में फैलने लगती है तो वो महामारी कहलाती है। कोरोना वायरस चीन से निकलकर धीरे धीरे पुरे विश्व में फ़ैल गया है और इससे बहुत से लोगो की जान भी चली गयी है और अब भी जा रही है इसलिए WHO को कोरोना वायरस को pandemic महामारी घोषित करना पड़ा।

हमें उम्मीद है की आप अब समझ गए होंगे की What is Quarantine Meaning In Hindi और अब आप स्वयं को और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकेंगे। नयी जानकारियों के लिए अजनभा को सब्सक्राइब करें ताकि आपको हमारे नए आर्टिकल्स की जानकारी ईमेल द्वारा प्राप्त हो सके। हमारे ब्लॉग पर विजिट करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद्।

सम्बंधित लेख : जानिए चिआ सीड क्या है What is Chia Seed in Hindi

Sharing Is Caring:

Leave a Comment