Paramedical Course Fees पैरामेडिकल कोर्स फीस

इस आर्टिकल में आप जानेंगे की पैरामेडिकल क्या है, (what is paramedical) पैरामेडिकल कोर्स (paramedical course) के लिए सबसे अच्छे कॉलेज (paramedical colleges) कौन से है और इसकी फीस क्या होती है।

अगर आप स्टूडेंट है और अपने भविष्य को लेकर थोड़ा कंफ्यूज है की हम आगे चलके कौन सा पढ़ाई करे जिससे की सफलता प्राप्त हो। जब हम 12th पास करते है तभी से हमारे दिमाग में ये बात घूमने लगती है की अब आगे कौन सा ऐसा कोर्स किया जाये जिससे की जॉब आसानी से मिल जाये और उसकी सैलरी भी थोड़ा ज्यादा हो।

Paramedical Course Fees पैरामेडिकल कोर्स फीस की बात करे तो इसके अलग अलग कॉलेज में अलग अलग कोर्सेज की अलग अलग फीस होती है। जैसे की Bachelor of Physiotherapy की फीस Rs 1,00,000 – Rs. 3,00,000 सालाना है। B.Sc Nursing जो की 4 साल का कोर्स है इसकी फीस Rs. 1,00,000 – Rs. 2,00,000 सालाना है। Diploma in Physiotherapy जो की 2 साल का कोर्स है इसकी फेस Rs. 1,00,000 सालाना है। जबकि Diploma in Medical Laboratory Technology की फीस Rs. 75,000 सालाना है और ये 3 साल का कोर्स है।

Paramedical Course Fees

इन्ही सब बातो को ध्यान में रखते हुवे हम आपके लिए आज का टॉपिक पैरामेडिकल कोर्स क्या है (What is Paramedical Course) पैरामेडिकल की तैयारी कैसे करे, पैरामेडिकल की फीस कितनी होती है (paramedical fess), और इससे संबंधित और भी बहुत कुछ जानेंगे । आपसे निवेदन है की इस पोस्ट को आप पूरा पढ़े , तो चलिए शुरू करते है।

Paramedical Kya Hai (पैरामेडिकल क्या है) – What is Paramedical?

पैरामेडिकल विज्ञान के क्षेत्र से जुड़ा हुआ एक कोर्स है। पैरामेडिकल का काम ये होता है की जो भी मेडिकल संबंधित काम होता है उनको सपोर्ट और सुप्प्लिमेंट करना होता है। पैरामेडिकल में फुल्ली क्वालिफाइड डॉक्टर्स काम नहीं करते है बल्कि इसमें लैब तकनीशियन , Xray तकनीशियन जैसे वर्कर काम करते है ।

इसे हम प्री हॉस्पिटल ट्रीटमेंट भी बोल सकते है। पैरामेडिकल हेल्थ सेक्टर में प्रवेश करने का एक कोर्स होता है इस कोर्स को करने के बाद हेल्थ सेक्टर जैसे की डायग्नोसिस, फिजियोथैरेपी, एमआरआई ( MRI ) टेक्निशियन, नर्सिंग केयर असिस्टेंट और भी बहुत सारे पद है इसमें आप ये सब बन सकते है।

अगर आप भी मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते है तो पैरामेडिकल का कोर्स आपके लिए अति उत्तम रहेगा। इसमें आप पैसो के साथ साथ लोगो की सेवा भी कर सकेंगे , सरकार की तरफ से हर साल पैरामेडिकल के लिए vacancy निकाली जाती है। आप भी इस परीक्षा को उत्तीर्ण करके इसमें प्रवेश पा सकता है और कोर्स पूरा होने के पश्चात मेडिकल पद पर नियुक्त हो सकते है।

पैरामेडिकल कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स को पैरामेडिक बोला जाता है। पैरामेडिक हेल्थ केयर की सर्विस देने के अलावा इमरजेंसी कंडीशन में भी मरीज को ट्रीटमेंट दे सकता है और इस प्रक्रिया को ‘ फर्स्ट ऐड ‘ कहा जाता हैं। किसी भी हॉस्पिटल में इमरजेंसी कंडीशन में सबसे ज्यादा पैरामेडिकल स्टाफ के लोग ही मौजूद होते है।

पैरामेडिकल कॉलेज

दोस्तों यहाँ पर हम भारत के सबसे टॉप के कॉलेज की लिस्ट दे रहे है जिसमे पैरामेडिकल कोर्स उपलब्ध है और इन कॉलेज में प्रवेश लेके आप पैरामेडिकल के क्षेत्र में बढ़िया करियर बना सकते है।

पैरामेडिकल कॉलेज (paramedical college)CITY
BANARAS HINDU UNIVERSITY – [BHU], VARANASIVARANASI
दिल्ली पैरामेडिक एंड मैनेजमेंट एंड इंस्टीट्यूटNew Delhi
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर
एम्स; नई दिल्ली New Delhi
शारदा यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा 
के.आई.आई.टी यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर 
यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज, देहरादून 
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर
मणिपाल यूनिवर्सिटी, मणिपाल 
जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी,  जयपुर
एस.आर.एम यूनिवर्सिटी, चेन्नई
best college for paramedical courses

Best Paramedical Courses With High Salary

अभी तक आपने ये पढ़ा की पैरामेडिकल क्या होता है अब हम आपको ये बताएँगे की Best Paramedical Courses कौन कौन से है और इनमे आपको कैसे प्रवेश मिल सकता है। पैरामेडिकल कोर्स करने के लिए आपके पास 12th में बॉयलोजी सब्जेक्ट का मार्कशीट होना चाहिए तभी आप इसका एंट्रेंस एग्जाम दे पाएंगे।

पैरामेडिकल में एडमिशन मेरिट के हिसाब से होता है तो कई कॉलेज इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। पैरामेडिकल के कोर्स 6 महीने से लेकर 2 साल तक के होते है, और इस कोर्स को पूरा करने के पश्चात आपको कितनी सैलरी मिल सकती है ये भी हम आपको बता देते है।

Paramedical Diploma CourseAverage Starting Salary
Diploma in PhysiotherapyRs 3,00,000/- to 20,00,000/- LPA
diploma in occupational therapyRs 12,000 – 25000 per month
diploma in operation theatre technologyRs 1,50,000 – 2,50,000/ LPA
diploma in dialysis technologyRs 18,000 – 25000 per month
diploma in medical lab technologyRs INR 2.4 LPA
diploma in x ray technology₹ 18,417/mo – 25000 per month
diploma in radiology ₹2,50,000 – ₹3,45,000 / LPA
diploma in medical imaging technology Rs 12000/ month – 15000 / month
diploma in medical record technology Rs 12000/ month – 15000 / month
diploma in nursing care assistant INR 2 LPA to INR 3.5 LPA
diploma in ophthalmic technologyINR 2 LPA to INR 10 LPA
diploma in hearing language and speech20000 – 30000 per month
diploma in anesthesia technologyINR 4 L- 15 LPA
diploma in dental hygienistINR 2 LPA – INR 12 LPA
diploma in rural health care INR 2 LPA to INR 8 LPA
diploma in community health care10000 – 20000 per month
Best Paramedical Courses With High Salary

बैचलर पैरामेडिकल कोर्स लिस्ट ( Paramedical Course List – Graduation)

Paramedical Graduation CourseDurationAverage Starting Salary
Bachelor of physiotherapy4.5 YearsRs. 5-6 lakhs per annum
Bachelor of occupational therapy 4 yearsINR 3.5-6 lacs
Bsc in operation theatre technology3 yearsRs. 2 Lakhs to Rs. 6 lakhs per annum
Bsc in dialysis technology salary3 years2,50,000 – 6,00,000 Lakhs per annum
Bsc in medical lab technology3 yearsRs. 3.5 to Rs. 6 Lacs
Bsc in x ray technology 3 years₹ 15,313 – 25000 per month
Bsc in radiography3 years₹2,50,000 – ₹3,45,000 per annum
Bsc in medical imaging technology3 yearsRs 9,73,803  per annum
Bsc in medical record technology4 yearsINR 3-6 lacs per annum
Bsc in ophthalmic technology3 years2 LPA – 9 LPA per annum
Bsc in audiology and speech therapy3 yearsINR 2 to 10 lakhs per annum
Bsc in optometry4 yearsINR 3,60,000 LPA
Bsc in anaesthesia technology2.50 lakhs – 6 lakhs per annum
बैचलर पैरामेडिकल कोर्स लिस्ट (Paramedical Course List – Graduation)

Paramedical College in Bihar

पटना में बहुत सारी पैरामेडिकल के कॉलेज है जहा आप एडमिशन ले सकते है। यहाँ हम पटना के सबसे बेहतरीन कॉलेज के नाम बता रहे है और उन कॉलेज की फीस कितनी होती है ये भी बता दे रहे है।

Paramedical Course Fees In Bihar

Paramedical College List in PatnaCourse ListTotal Fees
Darbhanga Medical College (DMC), DarbhangaDiploma in Anaesthetics (DA)N/A (Annually)
Nalanda Medical College & Hospital (NMCH), PatnaDiploma in LAB Technology (DMLT)N/A (Annually)
Sri Krishna Medical College (SKMC), MuzaffarpurB.D.S. (Bachelor of Dental Surgery)N/A (Annually)
A N Magadh Medical College (ANMMC GAYA), GayaB.D.S. (Bachelor of Dental Surgery)N/A (Annually)
National Institute of Health Education and Research (NIHER PATNA), PatnaDiploma In Community HealthN/A (Annually)
Bihar College of Physiotherapy and Occupational Therapy (BCPOT), PatnaB.O.T. (Bachelor of Occupational Therapy)8.51 K (Annually)
Bihar Institute Of Nursing & Paramedical (BINP), PatnaDiploma in Medical Lab Technician ( D.M.L.T)INR 40 K
Paramedical Course Fees In Bihar

Paramedical Course Fees in Hyderabad

Paramedical College in HyderabadCourse ListTotal Fees
NIMS – Nizam’s Institute of Medical Sciences (Panjagutta, Hyderabad)Post Graduate Diploma in Cardiovascular TechnologyINR 32,600
Osmania Medical College (Koti, Hyderabad)Diploma in Cardiology
INR 30,000
UOH – University of Hyderabad (Gachibowli, Hyderabad)MBA in Health Care and Hospital ManagementINR 2.10 Lakh
MANUU – Maulana Azad National Urdu UniversityDiploma in Dialysis TechnicianINR 33,625
MediCiti Institute of Medical Sciences (MIMS ),B.Sc. NursingFee : N/A
(Annually)
Deccan College of Medical Sciences (DCMS), HyderabadDiploma in AnaesthesiologyFee : N/A
(Annually)
Indian Institute of Public Health (IIPH),Post Graduate Diploma in Public Health Management (PGDPHM)Fee : INR 30 K
(Annually)
Apollo Institute of Hospital Administration (AIHA), HyderabadM.H.A. (Master of Hospital Administration)1.35 Lacs (Annually)
Sri Sai College of Dental Surgery (SSCDS), HyderabadM.D.S. in Oral Medicine RadiologyFee : N/A
(Annually)
Paramedical Course Fees In Hyderabad

दोस्तों हम आशा करते है की अब आप जान आगये होंगे की पैरामेडिकल क्या होता है, इसके कौन कौन से कोर्स होते है, और इसकी फीस कितनी होती है। अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमसे बेझिझक पूछ सकते है। धन्यवाद।

सम्बंधित लेख : जानिए आईपीएस बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए IPS Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye

नयी जानकारियों के लिए आप हमारा यूट्यूब चैनल और टेलीग्राम चैनल भी ज्वाइन कर सकते हैं जिनका लिंक हमने नीचे दिया हुआ है।
SUBSCRIBE AJANABHA YOUTUBE CHANNEL
JOIN AJANABHA TELEGRAM GROUP

Sharing Is Caring:

1 thought on “Paramedical Course Fees पैरामेडिकल कोर्स फीस”

Leave a Comment