पानी कब बरसेगा Pani Kab Barsega

कैसे पता करें की पानी कब बरसेगा Pani Kab Barsega ? जानिए इस लेख में वो तरीके जिससे आप पता कर सकते हैं की बारिश कब होगी।

देश में करोड़ों लोग ऐसे हैं, जिन्हें यह चिंता सताती रहती है कि उनके यहा बारिश कब होगी या कब नहीं होगी और अगर होगी तो कितनी देर तक होगी यानि की पानी कब तक बरसेगा। अगर आपके मन में भी ऐसे विचार आते हम बताएँगे की आप कैसे पता कर सकते है की बारिश कब आने वाली है या फिर Pani kab barsega पानी कब बरसेगा। स्वागत है आपका अजनभा में आइये आज हम आपको वो सारे तरीके बताएँगे जिसके द्वारा आप ये जान सकते हैं की पानी कब बरसेगा।

न्यूज़ पेपर की सहायता से

आज के ज़माने में हर कोई न्यूज़ पेपर जरूर पढता ही है। न्यूज़ पेपर के माध्यम से आपको पता चल जायेगा की आने आने वाले टाइम में बारिश होने वाली है की नहीं। न्यूज़ पेपर आप अपने स्मार्ट फ़ोन से भी पढ़ सकते है.

गूगल ऐप की सहायता से

मौसम की जानकारी के लिए आप गूगल एप्लीकेशन की भी सहायता ले सकते है। इसके लिए आपके पास स्मार्ट फ़ोन या लैपटॉप होना चाहिए। इसके लिए आपको बस इतना करना है की आपको अपना स्मार्ट फ़ोन को खोलना है और नेट ब्राउज़र में जाके गूगल एप्लीकेशन डाउनलोड करना है उसके बाद गूगल अप्प पे सर्च करना है की पानी कब गिरेगा या aaj ka mausam kaisa rahega.

आप google app  से ये भी पूछ सकते हैं की google barish kab hogi या google aaj ka mausam kaisa rahega और फिर गूगल से आपको aaj ka mausam ka hal पता चल जायेगा।

Best weather app India

Whether App की सहायता से

आपके फोन में आपको weather app नाम की एक एप्लीकेशन जरूर होगी क्योंकि आजकल हर फोन में यह एप्लीकेशन मिलती है। आप इस एप्लीकेशन की मदद से भी अपने शहर के बारे में काफी कुछ जान सकते हैं जैसे कि आज पानी बरसेगा या नहीं, आज धूप निकलेगी या नहीं, आज का तापमान कितना है, कल पानी बरसेगा या नहीं इत्यादि। इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है। आपको बस इस एप्लीकेशन को ओपन कर लेनी है और उसके बाद आपको दिनांक निश्चित कर देनी है कि किस दिन का आपको जानना है।

Android App to know Pani Kab Barsega

गूगल प्ले स्टोर पर आपको मौसम से संबंधित कई सारे एप्लीकेशन मिल जायेंगे आपको बस इतना करना है गूगल प्ले स्टोर पर जाके टाइप करना है पानी कब बरसेगा फिर आपको इससे सम्बंधित सारे एप्लीकेशन दिखाई देंगे उनमे से कोई एक एप्लीकेशन डाउनलोड करके आप मौसम की जानकारी ले सकते है। आप इस अप्प से जान सकते हैं की aaj pani barsega ki nahin और ये app आपको सारी जानकारी देगा।

हमें उम्मीद है की इस लेख को पढ़ने के बाद अब आप समझ गए होंगे की किस प्रकार आप ये जान सकते हैं की Pani Kab Barsega या बारिश कब होगी। अगर आपको हमारा ये लेख पसंद आया हो तो आप इसे आपके मनपसंद सोशल मीडिया जैसे फेसबुक या Famenest पर शेयर कर सकते हैं ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग इस जानकारी से अवगत हो सकें।

सम्बंधित लेख : जानिए गूगल से कैसे पूछें की Google mera naam kya hai

इस आर्टिकल में आपने जाना की जब आप गूगल से पूछते हैं की google pani kab barsega तब गूगल किन तरीकों से आपको मौसम का हाल बता सकता है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment