Mbbs full form in Hindi – Course fees, salary, qualification ( हिंदी में जानें )

आज भले ही आपको बहुत सारे करियर ऑप्शन मिल जाते हैं लेकिन डॉक्टर बनने का सपना लोग आज भी पहले की तरह ही देखते हैं। आज भी स्टूडेंट डॉक्टर बनने का सपना देखते हैं और उसे पूरा करने के लिए जी जान से मेहनत भी करते हैं। यदि आपको भी डॉक्टर बनना है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आज आप जान सकते हैं कि डॉक्टर कैसे बनते हैं, एमबीबीएस क्या होता है, एमबीबीएस से जुड़ी सारी जानकारी आप से हम साझा करेंगे।

आज के इस लेख पर आप जानेंगे MBBS FULL FORM IN HINDI क्या है, MBBS कैसे करते हैं ? MBBS KI DEGREE KYA होती है और mbbs kaise bane इत्यादि।

MBBS FULL FORM IN HINDI | MBBS KA FULL FORM KYA HAI

कोर्स का नामMBBS
कोर्सअंडर ग्रैजुएशन
MBBS का पूरा नामBachelor of Medicine and Bachelor of surgery
लैटिन मेंMedicinae Baccalaureus Baccalaureus Chirurgiae
MBBS कोर्स की ड्यूरेशनसाढ़े पांच साल

एमबीबीएस का पूरा नाम बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी होता है।

  • MMedicine (मेडिसिन ) (लैटिन भाषा में Medicinae)
  • BBachelor (बैचलर) (लैटिन भाषा में Baccalaureus)
  • BBachelor (बैचलर) (लैटिन भाषा में Baccalaureus)
  • Ssurgery (सर्जरी ) (लैटिन भाषा में Chirurgiae

Mbbs डिग्री क्या है?

Mbbs यह एक प्रकार का अंडरग्रैजुएट कोर्सेज है जोकि मेडिकल साइंस की प्रोफेशनल डिग्री होती है। एमबीबीएस की डिग्री के बाद विद्यार्थी डॉक्टर बन जाते है एमबीबीएस की डिग्री का का ड्यूरेशन 5.5 साल से होती है इसमें से 1 साल आपका इंटरशिप में चला जाता है। इस कोर्स में आपको विभिन्न तरह के मेडिकल साइंस से संबंधित विषयों पर अध्ययन करना पड़ता है जैसे एनाटॉमी पैथोलॉजी हेल्थ एंड मेडिसिन सर्जरी जैसे अन्य विषयों पर आप पढ़ाई करते हैं।

इंटर्नशिप के दौरान आपको एक हॉस्पिटल अलॉट किया जाता है यह हॉस्पिटल किसी भी प्रकार का हॉस्पिटल हो सकता है जैसे सरकारी हेल्थ केयर सेंटर ,क्रिटिकल केयर यूनिट, जिला अस्पताल इनमें आपको मेडिकल असिस्टेंट के तौर पर प्रैक्टिस करने का मौका मिलता है। यदि आपको मेडिकल फील्ड में जाना है तो आपको एमबीबीएस कोर्सेज में एडमिशन लेना पड़ता है इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होता है। NEET एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के बाद आप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले सकते है।

एमबीबीएस के लिए पात्रता

  • एमबीबीएस के कोर्स के लिए आपको 12वीं में साइंस लेना होता है।
  • कम से कम आपका 12वीं में 55% से ऊपर मार्क्स होना चाहिए।
  • छात्र की आयु 16 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
MBBS, BAMS, BDS, BUMS, BSC नर्सिंग तथा अन्य पाठ्यक्रम के FULL FORM (पूरा नाम )
  • एमबीबीएस का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ मेडिसिन ऐंड बैचलर ऑफ सर्जरी
  • BDS का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी
  • BHMS का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन ऐंड सर्जरी
  • BUMS का फुल फॉर्म – बैचलर इन यूनानी मेडिसिन ऐंड सर्जरी
  • BSMS का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ सिद्धा मेडिसिन ऐंड सर्जरी
  • BAMS का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन ऐंड सर्जरी
  • BPTH या BPT का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी
  • BVSC का फुल फॉर्म -बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस
  • BNYS का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ नेचुरोपैथी ऐंड योग साइंसेज
  • BSC नर्सिंग फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग
  • एमबीबीएस का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ मेडिसिन ऐंड बैचलर ऑफ सर्जरी
  • BDS का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी
  • BHMS का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन ऐंड सर्जरी
  • BUMS का फुल फॉर्म – बैचलर इन यूनानी मेडिसिन ऐंड सर्जरी
  • BSMS का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ सिद्धा मेडिसिन ऐंड सर्जरी
  • BAMS का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन ऐंड सर्जरी
  • BPTH या BPT का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी
  • BVSC का फुल फॉर्म -बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस
  • BNYS का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ नेचुरोपैथी ऐंड योग साइंसेज
  • BSC नर्सिंग फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग
  • OTT फुल फॉर्म – ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन
  • BSC माइक्रोबायोलॉजी फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ साइंस इन माइक्रोबायोलॉजी
  • BSC बायोटेक्नोलॉजी का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ साइंस इन बायोटेक्नोलॉजी
  • GNM का फुल फॉर्म- जनरल नर्सिंग ऐंड मिडवाइफरी
  • ANM का फुल फॉर्म- ऑक्जिलरी नर्स-मिडवाइफ
  • बीएससी एमएलटी का फुल फॉर्म- बैचलर ऑफ साइंस इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी
  • BSC MRT का फुल फॉर्म- बैचलर ऑफ साइंस इन मेडिकल रेडियोलॉजिक टेक्नोलॉजी
  • BSC AT का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ साइंस इन एनेस्थीसिया टेक्नोलॉजी

एमबीबीएस के बाद मिलने वाला वेतन

अगर आप एमबीबीएस कोर्स करने के बाद नौकरी करते हैं तो आपको शुरुआती तौर पर 50000 से ₹100000 के बीच सैलरी प्रतिमाह मिल सकती है। अगर आप खुद का क्लीनिक खोलते हैं तो हर महीना आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। वैसे डॉक्टर की कमाई उसकी एक्सपीरियंस के साथ बहुत ज्यादा बढ़ती जाती है। यहां तक कि अच्छे सर्जन की कमाई प्रति महीना दो करोड़ से भी अधिक हो सकती है।

MBBS की कोर्स DETAILS

Course NameBachelor of Medicine and Bachelor of Surgery
AbbreviationMBBS
TypeDegree
LevelUndergraduate
FieldHealthcare
Eligibility10+2 with physcis, chemistray, and biology
Duration5.5 years
Average FeeRs. 71,000 to Rs.2,100,000

MBBS में एडमिशन कैसे पाए 

एमबीबीएस में एडमिशन पाने के लिए आपको NEET एग्जाम पास करना पड़ता है। NEET एग्जाम अगर आप पास कर जाते हैं तो आपको मेरिट के रैंक के हिसाब से आपकी एडमिशन होती है।

भारत देश में अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो यहां पर आपको बहुत ज्यादा कंपटीशन देखने को मिलता है। हर साल लाखों छात्र और छात्राएं इस एग्जाम को देने के लिए बैठते हैं जिसमें से कुछ हजार ही गवर्नमेंट कॉलेजों में सेलेक्ट हो पाते हैं।

भारत में गवर्नमेंट कॉलेज की फीस बहुत ही नाम मात्र की होती है वहीं पर प्राइवेट कॉलेजेस में एमबीबीएस की फीस लगभग एक करोड़ रूपया तक भी जा सकती है जो की आम मध्यवर्ती हिंदुस्तानियों के लिए  बस के बाहर होती है।

Mbbs डिग्री के syllabus

Semster 1

  • फंडामेंटल ऑफ डिजीज एंड ट्रीटमेंट
  • इंट्रोडक्शन टो मेडिकल प्रैक्टिस
  • सेल बायोलॉजी
  • लोको मोटर सिस्टम
  • इंट्रोडक्शन टू मॉलेक्युलर मेडिसिन
  • इंट्रोडक्शन टू एंब्रॉलजी एंड एस्ट्रोलॉजी

Semster 2

  • हेल्थ एंड एनवायरमेंट
  • बेसिक हेमेटोलॉजी
  • हेल्थ केयर कॉन्सेप्ट्स
  • न्यूरोसाइंस
  • Respiratory system

Semster 3

  • जनरल पैथोलॉजी
  • न्यू पलासिया
  • हेरेडिटरी डिसऑर्डर
  • इम्यूनिटी
  • न्यूट्रिशन डिसऑर्डर
  • एनवायरमेंटल पैथोलॉजी

Semster 4

  • सिस्टमैटिक पैथोलॉजी
  • हेमेटोलॉजी
  •  elementary system
  • हेमेटोलॉजी
  • कॉमन सेंटर एंड साइंस
  • कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम

Sesmter 5

  • Special pathology
  • क्लीनिकल पैथोलॉजी
  • जनरल पैथोलॉजी 
  • ग्रोथ डिस्टरबेंस एंड न्यू पलासिया
  • Immuno pathology

Semster 6

  • Epidemiology of communicable disease
  • रीप्रोडक्टिव एंड चाइल्ड हेल्थ केयर
  • ईपीडीएम एलॉजी ऑफ नॉन कम्युनिकेबल डिसीसिस 

Semster 7

  • इनफेक्शियस डिसीसिस
  • न्यूट्रिशनल डिसीसिस
  • गिरे टिक डिसीसिस
  • डिसीसेस ऑफ़ ह्यूमन सिस्टम
  • हेमेटोलॉजी एंड ऑंकोलॉजी

Semster 8

  • Endocrine diseases
  • मेटाबॉलिक एंड बोर्न डिसीसिस
  • इमरजेंसी मेडिसिन एंड क्रिटिकल केयर
  • नर्वस सिस्टम 
  • Brain death organ donation organ preservation

Semster 9

  • नर्वस सिस्टम 
  • किडनी डिसीसिस
  • Environmental disorder, poisoning and snake bite
  • Emergency medicine and critical care

एमबीबीएस के बाद छात्र इन जगहों पर अप्लाई कर सकते हैं।

एमबीबीएस करने के बाद ज्यादातर डॉक्टर एक जनरल फिजिशियन बनते हैं जो सभी प्रकार के बीमारियों को देखकर दवा देते हैं अगर मरीज की स्थिति ज्यादा खराब होती है तब उन्हें स्पेशलिस्ट डॉक्टर को रेफर कर दिए जाते हैं।

हॉस्पिटलप्रयोगशाला
निजी अस्पतालबायोमेडिकल कंपनिया
मेडिकल कॉलेजफार्मास्यूटिकल कंपनी
बायोमेडिकल कंपनियांबायो टेक्नोलॉजी कंपनी

एमबीबीएस के लिए इंडिया में टॉप कॉलेज

Top 20 NIRF Ranking For Medical College (2023)CollegeCity, StateScore
1All India Institute of Medical Sciences, DelhiNew Delhi, Delhi91.6
2Post Graduate Institute of Medical Education and ResearchChandigarh, Chandigarh79
3Christian Medical CollegeVellore, Tamil Nadu72.84
4National Institute of Mental Health & Neuro Sciences, BangaloreBangalore, Karnataka71.56
5Banaras Hindu UniversityVaranasi, Uttar Pradesh68.12
6Jawaharlal Institute of Post Graduate Medical Education & ResearchPuducherry, Pondicherry67.64
7Sanjay Gandhi Postgraduate Institute of Medical SciencesLucknow, Uttar Pradesh67.18
8Amrita Vishwa VidyapeethamCoimbatore, Tamil Nadu66.49
9Sree Chitra Tirunal Institute for Medical Sciences and Technology, ThiruvananthapuramThiruvananthapuram, Kerala65.17
10Kasturba Medical College, ManipalManipal, Karnataka63.89
11King George`s Medical UniversityLucknow, Uttar Pradesh61.68
12Madras Medical College & Government General Hospital, ChennaiChennai, Tamil Nadu60.71
13Institute of Liver and Biliary SciencesNew Delhi, Delhi58.79
14St. John’s Medical CollegeBengaluru, Karnataka58.49
15Sri Ramachandra Institute of Higher Education and ResearchChennai, Tamil Nadu57.92
16All India Institute of Medical Sciences JodhpurJodhpur, Rajasthan57.47
17Dr. D. Y. Patil VidyapeethPune, Maharashtra57.41
18Siksha `O` AnusandhanBhubaneswar, Odisha57.21
19Vardhman Mahavir Medical College & Safdarjung HospitalNew Delhi, Delhi57.15
20S.R.M. Institute of Science and TechnologyChennai, Tamil Nadu57.05

MBBS FULL FORM (पूरा नाम) बैचलर ऑफ मेडिसिन ऐंड बैचलर ऑफ सर्जरी है।जिसमे M का मतलब होता है MEDICINE B का मतलब होता है Bachelor और S का मतलब surgery होता है।

BHMS का फुल फॉर्म क्या है ?

BHMS का पूरा नाम बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन ऐंड सर्जरी है।

MBBS को लैटिन भाषा में क्या कहा जाता है ?

लैटिन भाषा में Medicinae Baccalaureus Baccalaureus Chirurgiae कहा जाता है।

MBBS कोर्स की ड्यूरेशन कितनी है।

इस कोर्स की अवधी साढ़े पांच साल की होती है जिसमे से 1 साल इंटर्नशिप का होता है।

MD और MBBS में क्या फर्क होता है ?

MBBS डिग्री के बाद MD का कोर्स होता है।

MBBS के बाद क्या किया जा सकता है ?

MBBS डिग्री के बाद आप MS यानि मास्टर ऑफ सर्जरी ,MD यानि मास्टर ऑफ मेडिसिन ,पीजी डिप्लोमा कर सकते हैं।

भारत में एमबीबीएस कोर्स के लिए कितनी फीस लगती है ?

सरकारी कॉलेज फीस 20000 से लेकर 50000 प्रतिवर्ष तक हो सकती है तथा प्राइवेट कॉलेज में mbbs की फीस सरकारी के मुकाबले ज्यादा होती है ,प्राइवेट में फीस 10 लाख से लेकर 25 लाख प्रतिवर्ष तक हो सकती है।

Conclusion – आज की सीख

आज आपने Mbbs full form in Hindi, Mbbs के लिए योग्यता, सैलरी और प्रवेश प्रक्रियाओं के साथ साथ इसके सिलेबस के बारे में जाना, कृपया इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों से शेयर करें ताकि और भी लोग इस जानकारी से लाभ उठा सकें।

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में पूछें, हम आपके सवालों का जवाब देने के लिए तत्पर हैं। इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पढने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद्।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment