इस लेख में हम जानेंगे की आईपीएस बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए और आईपीएस बनने के लिए कौन सी बुक पढ़े। तो आइये आगे बढ़ते हैं और जानते हैं की ips banne ke liye konsa subject lena chahiye और इसके लिए कैसे तयारी करें।
आईपीएस बनने का सपना देखने वाले सभी विद्यार्थियों को 11 वीं से ही तयारी शुरू कर देनी चाहिए क्यूंकि ये परीक्षा बहुत कठिन है और इसमें सफल होने के लिए आपको कठिन मेहनत करनी होगी। आपको पूरी एकाग्रता और लगन से इसके लिए स्वयं को तैयार करना पड़ेगा।
IPS Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye
तो दोस्तों यहाँ हम आपको बता दें की आईपीएस बनने के लिए कोई ख़ास विषय नहीं है। आप विज्ञानं, आर्ट या कॉमर्स या फिर अन्य किसी भी विषय से पढाई कर सकते हैं। भारत / नेपाल / भूटान के स्नातक उम्मीदवार जिनकी उम्र 21-30 साल के बीच हैं वो IPS एग्जाम में बैठ सकते हैं. एससी / एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 5 साल की अतिरिक्त छूट दी जाती है।
ips banne ke liye kitni height chahiye
- लम्बाई : अगर आप पुरुष हैं तो आपकी लंबाई कम से कम 165 सेंटीमीर होनी चाहिए. SC/OBC उम्मीदवार के लिए ये 160 सेंटीमीटर हैं. महिला उम्मीदवारों के लिए लम्बाई 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए. SC/OBC कोटा के अंदर महिलाओं की लम्बाई 145 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
- चेस्ट : अगर आप पुरुष हैं तो काम से ८४ सेंटीमीटर और अगर आप महिला हैं तो कम से कम ७९ सेंटीमीटर।
- आँखों का विजन : स्वस्थ आंखों का विज़न ६/६ या ६/९ के बीच होना चाहिए और कमजोर आंखों का विज़न ६/१२ और ६/९ के बीच होना चाहिए
- परीक्षा : आईपीएस की नियुक्ति के लिए उपस्क द्वारा आयोजित सिविल सर्विस एग्जाम को पास करना अनिवार्य होता है. इस एग्जाम में दो चरण होते हैं: प्रिलिमनेरी एग्जाम (प्रिलिम्स) तथा मेन एग्जाम.
IPS banne ke liye kitne percent chahiye
Prelims Exam
इस परीक्षा में 200-200 अंकों के दो पेपर होते हैं और दोनों ही पेपर में आब्जेक्टिव सवाल पूछे जाते हैं जिसके कई जवाबों में से आपको एक सही जवाब चुनना होता है। दोनों प्रश्न पत्रों के लिए आपको 2-2 घंटे का समय मिलता है।
Mains Exam
आईपीएस के लिए आयोजित सिविल सर्विसेज के मेन एग्जाम में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल है. लिखित परीक्षा में कुल 9 पेपर होते हैं, जिनमें दो क्वालिफाइंग होते हैं यानि की आपको बस इसे पास करना है और सात अन्य मेरिट के लिए हैं।
Interview
एक बार जब आपका mains exam क्लियर हो जाता है तब आईपीएस बनने के लिए आखिरी दौर में इंटरव्यू होता है जिसे आपको पास करना होता है। ये इंटरव्यू करीब 45 मिनट का होता है। इंटरव्यू होने के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है जिसमे क्वालिफाइंग पेपर के नंबर नहीं जोड़े जाते हैं।
तो दोस्तों ये है तरीका आईपीएस बनने का। अगर आपको हमारा ये लेख पसंद आया हो तो कृपया आपके दोस्तों से शेयर करें और कमेंट में हमें आपके सवाल और राय बताएं। इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद्। जय हिन्द !
सम्बंधित लेख: आईएएस बनने के लिए कौन सा विषय का चुनाव करें IAS Banne Ke Liye Subject
नयी जानकारियों के लिए आप हमारा यूट्यूब चैनल और टेलीग्राम चैनल भी ज्वाइन कर सकते हैं जिनका लिंक हमने नीचे दिया हुआ है।
SUBSCRIBE AJANABHA YOUTUBE CHANNEL
JOIN AJANABHA TELEGRAM GROUP