आज आप जानेंगे की IFSC code Kya Hai और IFSC code search कैसे करें। साथ ही आप जानेंगे की IFSC code full form क्या है और ये कैसे काम करता है।
दोस्तों आपने कभी ना अपने परिवारजनों को या आपके दोस्तों को ऑनलाइन पैसे ज़रूर ट्रांसफर किये होंगे। ऐसा करते समय आपको पैसे प्राप्त करने वाले का नाम, अकाउंट नंबर और, ifsc code इन तीन चीज़ों की ज़रूरत पड़ी होगी। आइये आज इस पूरी प्रक्रिया को अच्छे से समझ लेते हैं ताकि आप के ज्ञान में कुछ बढ़ोतरी हो सके।
Ifsc Code Full Form
IFSC का फुल फॉर्म है ” Indian Finance System Code ” यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है की IFSC में आखिरी लेटर C का अर्थ है कोड लेकिन फिर भी कुछ लोग इसे IFSC CODE लिखते हैं जो की गलत है। तो अगली बार जब आप किसी बैंक का IFSC पता करना चाहें तो बस IFSC शब्द का इस्तेमाल करें ना की IFSC CODE शब्द का।
Ifsc Code Kya Hai
IFSC एक 11 Character का कोड है जो रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा सभी भारतीय बैंकों के हर शाखा को प्रदान किया जाता है। इस कोड के द्वारा किसी भी बैंक के ब्रांच का पूरा डिटेल्स पता किया जा सकता है और आपका पैसा सही बैंक खाते के साथ साथ सही बैंक ब्रांच में पहुंच जाता है।
IFSC Code में पहला चार अंक बैंक का नाम होता है उसके बाद पांचवा अंक 0 होता है और आखिरी के 6 अंक ब्रांच का कोड को बताते हैं जिससे ये पता चलता है की बैंक के उस ब्रांच की लोकेशन कहाँ पर है। जब आप किसी को चेक देते हैं तो वो व्यक्ति उस चेक को भारत के किसी भी बैंक में डिपाजिट करके पैसे प्राप्त कर सकता है क्यूंकि चेक के ऊपर भी आपके ब्रांच का IFSC कोड लिखा होता है जिससे ये पता चल जाता है की ये चेक किस बैंक और किस ब्रांच का है।
ज्वाइन कीजिये भारत की अपनी स्वदेशी Social Media Site Famenest और बनाइये अपनी पहचान। बढ़ाइए आपके फोल्लोवेर्स और प्रमोट कीजिये आपके बिज़नेस और ब्रांड को। शेयर कीजिये फोटो वीडियो और नए दोस्त बनाइये बिलकुल फ्री में।
IFSC Code Uses
अब तक आप समझ गए होंगे की Ifsc Code Kya Hai आइये अब इसके उपयोग पर भी एक नज़र डालें। अगर आप याद करें तो पहले आपको पैसे भेजने के लिए कई किलोमीटर दूर बैंक में जाना पड़ता था। वहां आपको लम्बी लाइन में लगना पड़ता था जिसमे कई घंटे के बाद आपका नंबर आता था। इस से आपका कीमती समय बर्बाद होता था और साथ में आपके कुछ पैसे भी बेवजह किराये भाड़े में खर्च हो जाते थे। इस सभी तकलीफों से निजात दिलाने के लिए रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने NEFT, IMPS और RTGS द्वारा पैसे ट्रांसफर करने की शुरुवात की जिससे आपका समय ना बर्बाद हो।
अब चुकी भारत एक बहुत बड़ा देश है और यहाँ बैंकों के हज़ारों ब्रांच हैं तो ऐसे में एक ऐसी व्यवस्था की ज़रूरत थी जो सभी बैंक और सभी बैंक ब्रांच को एक ख़ास पहचान यानि की एक UNIQUE IDENTIFICATION दे सके। IFSC इसी समस्या का समाधान है अब आपके पैसे हमेशा सही अकाउंट और सही ब्रांच में ट्रांसफर होते हैं और किसी और के अकाउंट में आपके पैसे जाने का कोई चांस ही नहीं रहता। जब तक बैंक खाता क्रमांक और IFSC सही ना हो पैसे ट्रांसफर नहीं हो सकते।
How to Find Ifsc Code
Ifsc Code आप 3 तरीकों से पता कर सकते हैं।
- Ajanabha CODE Finder से
- चेक बुक से
- आपके बैंक अकाउंट के पासबुक से
अगर आपके पास आपका चेक बुक या पास बुक नहीं है तो आप Ifsc code search करने के लिए आप हमारे वेबसाइट Ajanabha CODE Finder पर जा सकते हैं जहाँ आपको IFSC CODE, SWIFT CODE, MICR CODE के साथ ही साथ INDIAN POSTAL CODE की पूरी जानकारी उपलब्ध है। आइये जान लेते हैं की हमारे वेबसाइट Ajanabha CODE Finder पर आप क्या जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।
- Search bank by ifsc code
- ifsc code search
- SWIFT Code finder
- micr code search
- PIN code search
हमें उम्मीद है की अब आप समझ गए होंगे की Ifsc Code Kya Hai और ये कैसे काम करता है। अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कृपया हमें कमेंट में पूछें हमें आपके सवालों के जवाब देके ख़ुशी होगी। नियमित रूप से हमारे आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारा Newsletter subscribe करें ताकि आपको हमारे हर नए पोस्ट की जानकारी ईमेल के द्वारा प्राप्त हो सके। इस पोस्ट को पुरे मन से आखिरी तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद्।
1 thought on “Ifsc Code Kya Hai आईएफएससी कोड क्या होता है”