Bank IFSC Code Search आईएफएससी कोड कैसे पता करें

जानिए कैसे करें Bank IFSC Code Search मिनटों में। इस लेख को पढ़ने के बाद आप बिना किसी के सहायता के पैसे ट्रांसफर करना सीख जायेंगे।

अगर आप भारत के किसी भी बैंक का IFSC Code Search करना चाहते हैं तो अब ये बहुत ही आसान है। आप अजनभा IFSC Code Finder का इस्तेमाल करके 1 मिनट से भी कम समय में किसी भी बैंक का IFSC Code पता कर सकते हैं।

Bank IFSC Code Search | Bank IFSC Code Finder

नीचे दिए गए FIND IFSC CODE बटन पर क्लिक करें। एक नया विंडो ओपन होगा। उसमे बैंक डिटेल्स, राज्य, शहर और ब्रांच भरें और सर्च बटन पर क्लिक करें।

[maxbutton name=”find ifsc code”]

IFSC Code Kya Hai आईएफएससी कोड क्या होता है ( IFSC Full Form )

IFSC ka full form है Indian Financial System Code जिसे Reserve Bank Of India सभी भारतीय बैंकों को देता है। IFSC CODE से किसी भी बैंक के ब्रांच में पैसे भेजना आसान हो जाता है। आपको किसी के अकाउंट में पैसे भेजने के लिए उसका बैंक खाता क्रमांक और IFSC CODE बस ये दो डिटेल्स चाहिए और आप मिनटों में घर बैठे आपके मोबाइल या नेट बैंकिंग की मदद से दूर दराज के किसी भी गांव शहर में पैसे भेज सकते हैं।

NEFT Full Form in Banking

NEFT का फुल फॉर्म है National Electronic Funds Transfer. आप NEFT का इस्तेमाल करके किसी को भी पैसे भेज सकते हैं। अगर आसान शब्दों में कहें तो ये पैसे ट्रांसफर करने की एक प्रणाली है जिसका इस्तेमाल ज़्यादातर लोग करते हैं। पहले आपको पैसे भेजने के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता था। आज आप कुछ मिनटों में कहीं भी और कभी भी पैसे भेज सकते हैं। आज इंटरनेट की दुनिया में इंटरनेट के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करना पहले की तुलना में काफी सरल और तेज है।

NEFT द्वारा पैसे कैसे भेजें?

जब आप किसी को NEFT के द्वारा पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इस के लिए सबसे पहले आप आपके मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग के फण्ड ट्रांसफर फीचर में जाएं। अब आपको उस व्यक्ति का अकाउंट नंबर add beneficiary में जाके ऐड करना है। आपको नया बेनेफिसरी ऐड करने के लिए उस व्यक्ति का अकाउंट नंबर, नाम, और IFSC Code भरना पड़ेगा। नया बेनेफिशरी जोड़ने के लिए अलग अलग बैंकों के अपने टाइम पीरियड है जैसे मेरा अकाउंट आईसीआईसीआई बैंक में है और मुझे किसी नए बेनेफिसरी को जोड़ने में 30 मिनट का समय लगता है।

एक बार जब सामने वाला व्यक्ति आपके फण्ड ट्रांसफर फीचर में एक बेनेफिसरी के रूप में जुड़ जाता है तो आपको अब उस का नाम सेलेक्ट करना है। आप को इसके बाद अमाउंट और रिमार्क भरना है और ट्रांसफर बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद कुछ ही देर में पैसा आपके अकाउंट से डेबिट होके बेनेफिसरी के अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है।

भारत में नेफ्ट के अलावा IMPS और RTGS के द्वारा भी पैसे ट्रांसफर किये जा सकते हैं। IMPS ( Immediate Payment Service ) के द्वारा आप 2 लाख रूपये तक तुरंत भेज सकते हैं और आप जैसे ही पैसे भेजेंगे तुरंत पैसे बेनेफिसरी के अकाउंट में क्रेडिट हो जाते हैं। पैसे भेजने का तीसरा प्रकार है RTGS ( Real Time Gross Transfer ) जब आपको 2 लाख रूपये से ज़्यादा पैसे भेजने हों तो आप RTGS ( Real Time Gross Transfer ) का इस्तेमाल करते हैं।

RTGS मुख्य रूप से बिज़नेस में उपयोग होता है जहाँ ज़्यादा बड़ा अमाउंट ट्रांसफर करना हो। RTGS के माध्यम से आप 2 लाख से लेके करोडो रूपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं।

हमें उम्मीद है की अब आप समझ गायें होंगे की IFSC Code Kya Hai और Bank IFSC Code Search कैसे करें। अगर आपके मन में इस विषय से सम्बंधित कोई सवाल हो तो कृपया हमें कमेंट में पूछें। हम आपके सवाल का जवाब ज़रूर देंगे। आपने इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ा इसके लिए आपका ह्रदय की गहराइयों से बहुत बहुत धन्यवाद्।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment