भगवान श्री राम के नाम की जैसी महिमा है वैसी ही उनके परमभक्त श्री हनुमान जी की है। प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी की पूजा विशेष रूप से की जाती है। ऐसी मान्यता है की हनुमान जी का पूजन Hanuman Mantra से करने से भगवान श्रीराम स्वयं प्रसन्न हो जाते हैं। ये बात तो सर्वविदित है की हनुमान जी के बिना श्री राम जी का कोई काम नहीं होता इसीलिए जब आप हनुमान जी की पूजा करते हैं तो भगवान राम का आशीर्वाद स्वतः प्राप्त हो जाता है।
यहाँ हम आपको कुछ ऐसे शक्तिशाली हनुमान मंत्र के बारे में बताएँगे जिसे सुनने मात्र से ही आपके जीवन में आने वाली हर बाधा दूर हो जाती है तथा हनुमान जी का आशीर्वाद आप पर सदैव बना रहता है अगर शनिवार के दिन हनुमान जी का पुरे श्रद्धा भाव से सुमिरन किया जाए तो महाबली हनुमान अति शीघ्र प्रसन्न होते है , आप शुद्ध मन से भगवान राम, सीता माता, श्री लक्षमण जी और हनुमान जी स्मरण करें और निम्नलिखित हनुमान मन्त्रों का जाप करें।
मंत्र इस प्रकार है ,
हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए : ॐ श्री हनुमते नमः॥
हर प्रकार के बाधा को दूर करने के लिए : ॐ आञ्जनेयाय विद्महे वायुपुत्राय धीमहि।
तन्नो हनुमत् प्रचोदयात्॥
हनुमान जी का आशीर्वाद पाने के लिए : ॐ हं हनुमंते नम:|