Groww App Kya Hai Aur Isse Paise Kaise Kamaye ग्रो एप क्या है

अगर आप Groww App Kya Hai Aur Isse Paise Kaise Kamaye जानना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं, दोस्तों आज के समय में पैसे कमाने के लिए बहुत सारे App उपलब्ध है, लेकिन आप Groww App से भी आसानी से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, इसलिए आज हम आपके लिए यह लेख Groww App Kya Hai Aur Isse Paise Kaise Kamaye लेकर आए हैं।

इस लेख में हमने Groww App Kya Hai Aur Isse Paise Kaise Kamaye के बारें में आसान भाषा में विस्तार से लिखा है, इसलिए इस लेख में अंत तक बने रहिए।

Grow App Kya Hai ग्रो एप क्या है

अगर आप Groww App से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले यह जानना होगा कि Groww App Kya Hai, आपको बता दूं कि Groww App एक ऐसा application plateform है जिसके जरिए आप Stock, Mutual Fund में पैसे invest कर सकते हैं और Fixed deposit में भी पैसे रख सकते हैं।

धीरे-धीरे यह एप्लीकेशन बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो रही है, अगर आप इस से पैसा कमाना चाहते हैं तो पहले आपको अकाउंट बनाकर KYC करनी होगी फिर आप इससे पैसे कमा सकते हैं।

Groww App पर अकाउंट बनाने और KYC के लिए जरूरी दस्तावेज और requirement क्या है?

अगर आप Groww App Kya Hai यह जान गए हैं तो आपको यह जानना चाहिए कि Isse Paise Kaise Kamaye, Groww App से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले grow app में अकाउंट बनाकर KYC complete करनी होगी, उसके बाद ही आप groww app से पैसे कमा पाएंगे।

चालिए सबसे पहले groww app की complete KYC के लिए किन documents और requirements की जरूरत पड़ेगी यह जानते हैं।

  • आपके पास Pan card होना चाहिए।
  • आपके पास Aadhar card, passport, driving licence या voter ID में से कोई एक document होना जरूरी है।
  • आपका कम से कम 3 महीने पुराना Bank account होना चाहिए।
  • अपना मोबाइल नंबर होना चाहिए, जिसमें रीचार्ज होना भी आवश्यक है जिससे आपके मोबाइल नंबर पर OTP आ सकें।
  • E-mail Id भी होनी जरूरी है।
  • अगर आप आधार कार्ड प्रयोग करते हैं तो आप के आधार कार्ड से लिंक नंबर की भी जरूरत पड़ेगी।

Groww app par account kaise banaye?

अगर आपके पास ऊपर बताए गए सभी Documents हैं, तो आप अकाउंट बनाने के लिए नीचे बताए गए steps follow करें।

Step 1.

सबसे पहले Groww App को Install करके open करना है।

Step 2.

फिर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है, उसके बाद आपको otp डालनी हैं जो आपके mobile number पर आएगी।

Step 3.

उसके बबाद आपका अकाउंट बन जाएगा, फिर आपको Complete KYC के सैक्सन में जाकर सभी डॉक्युमेंट और अपने बैंक अकाउंट नंबर को डालना है, जिससे आपके bank account की KYC complete हो जाएगी।

Grow App Se Paise Kaise Kamaye?

अगर आप Groww App पर KYC complete कर लेते हैं, तो अब आप Groww App Se Paise कमा सकते हैं, Groww App से पैसे कमाने के लिए आपको पैसे invest करने पड़ेंगे और एक तरीका ऐसा भी है, जिससे आप बिना पैसे invest करे भी पैसे कमा पाएंगे, चालिए अब Groww App Se Paise कमाने के तरीकों के बारे में जानते हैं।

Groww App में Stock खरीदकर पैसे कमाएं

अगर आप Groww App से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Groww App के जरीए stock market में पैसे invest कर सकते हैं, पैसे कमाने का यह तरीका बहुत लोकप्रिय होता जा रहा है।

अगर आप stock में invest करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको stock market के बारे में अच्छी जानकारी होनी बहुत जरूरी है, अगर आपको stock market की अच्छी खासी जानकारी है, तो इसमें आप लाखों रुपए भी कमा सकते हैं।

Stock के price ऊपर नीचे होते रहते हैं, अगर आप बिना किसी जानकारी के या बिना research के कोई भी stock खरीद लेते हैं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है, इसलिए stock market में invest करके पैसे कमाने के लिए शुरूआत में reasearch कर लेनी चाहिए, ताकी आप किसी अच्छे stock में पैसे invest करके पैसे कमा सकें।

Groww App से Mutual fund में invest करके पैसे कमाएं

अगर आप Groww App में पैसे इन्वेस्ट करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आप stock Marketing के अलावा Mutual fund में पैसे invest करके भी पैसे कमा सकते हैं, कुछ banks groww app के जरिए mutual fund में invest करने पर 35% तक returns देते हैं, इस तरह आप groww app से mutual fund में पैसे invest करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

Groww App में Fixed Deposit करके पैसे कमाएं?

अगर आप stock market या Mutual fund में पैसे invest करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके पैसों पर कुछ रिस्क तो जरूर रहता है,  लेकिन अगर आप बिना किसी रिस्क के Groww App से पैसा कमाना चाहते हैं, तो Groww App में Fixed Deposit करके पैसा कमा सकते हैं।

Groww App में Fixed Deposit करने पर कुछ बैंक आपको 7 प्रतिशत तक का रिटर्न देते है, जो आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।

Groww App refer करके पैसे कमाएं

अगर आप Groww App में पैसे इन्वेस्ट करके पैसे कमाना नहीं चाहते, तो आप अपने दोस्तों या किसी और को Groww App refer करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

Groww app एक refer करने पर 100 रुपए देता है, अगर आप रेफर करके ज्यादा पैसे और लगातार कमाते रहना चाहते हैं तो सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Groww app की Marketing करके refer कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप YouTube पर video बना सकते हैं, तो इससे आप बहुत सारे refer एक साथ में कर सकते हैं लेकिन आपको अच्छी विडियो बनाकर लोगों को value देनी होगी, तब लोग आपके refer code को use करेंगे, फिर आपके पैसे बनने शूरू हो जाएंगे और उन्हें आप अपने बैंक अकाउंट में withdraw भी कर सकते हैं।

FAQ

इस आर्टिकल में हमने groww app review किया। चलिए अब हम Grow App Kya Hai Aur Isse Paise Kaise Kamaye से जुड़े ऐसे सवाल जानते हैं जो लोगों द्वारा अकसर पूछे जाते हैं:-

Groww app की KYC कैसे करें?

अगर आपके पास Pan card, Aadhar card, bank account, e-mail ID हैं तो आप Groww app के kyc section में जाएं और इन documents को fill करें, आपकी kyc complete हो जाएगी।

Grow App Kya Hai?

Grow app एक ऐसी mobile application है, जिस पर आप stock, mutual funds और fix deposit कर सकते हैं।

Grow App से पैसे कैसे कमाएं?

Grow App से पैसे कमाने के लिए आप stocks खरीद सकते हैं, mutual fund में invest कर सकते हैं, इसके अलावा आप fix deposit करके और refer करके भी पैसे कमा सकते हैं।

क्या ग्रोव अप्प सेफ है? Is Groww App Safe ?

जी हां, grow app बिल्कुल सुरक्षित है, अगर आप इसे प्रयोग करना चाहें तो कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Daily Paise Kaise Kamaye

Sharing Is Caring:

Leave a Comment