CPU Full Form in Hindi। CPU की फुलफॉर्म क्या होती है?

CPU Full Form In Hindi : जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज का समय पूरी तरीके से आधुनिकता में बदलते जा रहा है। आजकल कंप्यूटर का अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग कामों के लिए उपयोग किया जाता है। कंप्यूटर ने भी लोगों के काम करने के तरीके को काफी सरल बना दिया है, इसीलिए अधिकतर कार्यों को करने के लिए कंप्यूटर का ही उपयोग किया जाता है।

इसके साथ ही साथ ही घरों में भी लोग कंप्यूटर और लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक दवाइयों का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। तो ऐसे में जाहिर सी बात है कि कंप्यूटर इस्तेमाल करने वाला हर एक व्यक्ति को CUP के बारे में पता ही होगा। इसके अलावा जो व्यक्ति कंप्यूटर का इस्तेमाल नहीं करता उन्हें भी CPU के बारे में पता होता ही है।

परंतु क्या आप सीपीयू के फुल फॉर्म के बारे में जानते हैं। यदि आप इसके बारे में नहीं जानते हैं, तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। क्योंकि आज हम आप सभी को अपने इस आर्टिकल के जरिए CPU Full Form In Hindi (CPU की फुलफॉर्म क्या होती है?) के बारे में बताएंगे। तो आइए बिना समय गवाएं इस विषय के बारे में जानता है।

Also Read : MSC Full Form in Hindi – जानिए एम एस सी क्या होता है

CPU Full Form In Hindi

  • CPU Full Form in Hindi :- सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
  • CPU Full Form in English :- Central processing unit .

CPU का फुल फॉर्म Central processing unit होता है, जिसे हिंदी में भी सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट ही कहा जाता है। इसे कंप्यूटर का दिमाग माना जाता है, क्योंकि इसके बिना कंप्यूटर में किसी भी कार्य को प्रोसेस कर पाना संभव नहीं होता है। सीपीयू के माध्यम से ही कंप्यूटर में किए जाने वाले सभी तरह के कार्य यानी कि Arithmetical और logical कार्यों को संचालित किया जाता है।

CPU क्या होता है?

CPU को ‘ब्रेन ऑफ कंप्यूटर’ भी कहा जाता है, क्योंकि इसके बिना कंप्यूटर का इस्तेमाल करना संभव नहीं होता है। सीपीयू कंप्यूटर का एक हिस्सा होता है, जिसका उपयोग कंप्यूटर में किसी भी कार्य को प्रोसेस करने के लिए किया जाता है। सीपीयू के अंतर्गत इनपुट डाटा को प्रोसेस करने का काम किया जाता है

दरअसल सीपीयू यूजर्स द्वारा इनपुट डाटा प्राप्त करता है, और उस इनपुट डाटा को इंस्ट्रक्शंस के अनुसार एग्जीक्यूट करने का काम करता है। और इसके साथ ही साथ वह इंफॉर्मेशन का प्रोसेस करके मॉनिटर पर आउटपुट डाटा भी शो करता है। सीपीयू मुख्य रूप से मेमोरी, चिपसेट, और एजीपी सॉकेट के माध्यम से डेटा ट्रांसफर करने का काम करता है। और इसलिए इतने स्मार्ट होने वाले मुख्य बस को फ्रंट-साइड बस के नाम से जाना जाता है । आज के समय में जितने भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज मौजूद है, जैसे कि- डेस्कटॉप कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट कंप्यूटर, स्मार्टफोन और फ्लैट स्क्रीन टीवी सेट, इत्यादि यह सभी डिजिटल तरीके से वर्क करने के लिए सीपीयू का ही इस्तेमाल करते हैं।

CPU का काम

CPU यानी कि सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का मुख्य काम यूजर द्वारा कंप्यूटर में दिए गए इनपुट डाटा को इंस्ट्रक्शंस के अनुसार प्रोसेस करके आउटपुट डाटा देना होता है। सीपीयू, किसी भी प्रोग्राम को एग्जीक्यूट करने के लिए प्राइमरी मेमोरी से डाटा लेता है, जो कि यूजर्स द्वारा कंप्यूटर को इनपुट डाटा के माध्यम से दिया जाता है और प्रोसेस करके आउटपुट डाटा प्रदान करता है। और फिर प्रोसेस किए गए आउटपुट डाटा को आउटपुट डिवाइस के जरिए यूजर के सामने प्रदर्शित किया जाता है।

CPU यूजेस द्वारा दिए गए इनपुट डाटा को प्रोसेस करने के लिए अपने तीन घटकों की सहायता लेता है जिनमें से पहला घटक मेमोरी यूनिट है, दूसरा अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट और तीसरा कंट्रोल यूनिट है। तो आइए सीपीयू के तीनो घटकों को एक-एक करके समझते हैं-

1. मोरी यूनिट

मेमोरी यूनिट सीपीयू का वह हिस्सा होता है, जिसके अंतर्गत इनपुट द्वारा दिए गए डाटा स्टोर होते हैं। और फिर मेमोरी यूनिट में स्टोर्ड वही इनपुट डाटा यूजर्स को आउटपुट डाटा के माध्यम से परिणाम के रूप में दिखाई देता है।

2. अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट

अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट सीपीयू का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, क्योंकि अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट के बिना अधिकतर प्रोसेस को एग्जीक्यूट कर पाना संभव नहीं होता है। अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट के अंतर्गत गणित से जुड़े हुए कार्यों को प्रोसेस किया जाता है। इस यूनिट का मुख्य काम दिए गए इनपुट डाटा की गणना करके उसका प्रोसेस करना होता है। सीपीयू का यह यूनिट मुख्य रूप से गणित में इस्तेमाल होने वाले साधारण गणना जैसे कि- जोड़ना, घटाना, भाग, गुना करने का काम करता है। और इसके साथ ही साथ अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट यह भी बताने का कार्य करता है, कि कौन सा नंबर छोटा है और कौन सा नंबर बड़ा है।

3. कंट्रोल यूनिट

कंट्रोल यूनिट सीपीयू का तीसरा महत्वपूर्ण घटक होता है, जो कि मुख्य रूप से प्रोसेस को कंट्रोल करने का काम करता है। कहने का मतलब यह है कि सीपीयू का यह यूनिट इस बात को तय करने का काम करता है कि कब इनपुट डाटा लेना है और कब उसे प्रोसेस करना है। और इसके साथ ही साथ कब उस इनपुट डाटा का प्रोसेस करके यूजर्स को आउटपुट के रूप में प्रस्तुत करना है।

निष्कर्ष

आज के समय में कंप्यूटर का इस्तेमाल हरेक क्षेत्र में होता है। और ऐसे में हर एक व्यक्ति को कंप्यूटर के बारे में पता होना ही चाहिए। इसीलिए आज हमने आप सभी को अपने इस आर्टिकल के जरिए CPU Full Form In Hindi (CPU की फुलफॉर्म क्या होती है?) के बारे में बताया है। आशा करते हैं कि आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से इस विषय के बारे में काफी अच्छी जानकारी प्राप्त हुई होगी।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment