अगर आप एक शिक्षक हैं और घर से काम करके पैसे कमाना चाहते हैं तो इस लेख को ज़रूर पढ़िए क्यूंकि ये ख़ास आपके लिए है। स्वागत है आपका अजनाभ में, आज हम जानेंगे वो तरीके जिनसे आप घर बैठे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। इस वक़्त दुनिया भर में कोरोना के कारण लॉक डाउन का माहौल है इसलिए घर से पैसे कमाने और काम करने के नए नए तरीके विकसित हो रहे हैं। वैसे हम जो तरीके आपको बताएँगे वो नए नहीं है बल्कि इन तरीकों से हज़ारों लोग पीछे 10-12 सालों में लाखों रूपये कमा चुके हैं।
ऑनलाइन किस प्रकार की ट्रेनिंग देनी संभव है ?
- किसी विषय जैसे गणित विज्ञानं इंग्लिश या अन्य कोई भी विषय पढ़ना
- कला जैसे संगीत, कुकिंग, पेंटिंग इत्यादि की पढाई
- कोई डिजिटल कोर्स की पढाई जैसे फोटोशॉप, वेब डिजाइनिंग, डिजिटल मार्केटिंग इत्यादि
- अन्य फाइन आर्ट्स की पढाई
आपको किन उपकरणों की ज़रुरत पड़ेगी ?
ऑनलाइन ट्रेनिंग देने के लिए आपको एक कंप्यूटर अथवा लैपटॉप, एक वेबकैम और एक कॉलर माइक की ज़रुरत पड़ेगी। ये सभी उपकरण आपको अमेज़न पर सस्ते दाम पर मिल जायेंगे। ये सब होने के बाद आपको सबसे पहले लोगों को आपकी सर्विस के बारे में जागरूक करना पड़ेगा और इसके लिए आप सोशल साइट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम , ट्विटर, टेलीग्राम और नमस्ते की मदद ले सकते हैं।
ऑनलाइन ट्रेनिंग देने की शुरुवात ऐसे करें
भारत में ऑनलाइन ट्रेनिंग के लिए सबसे ज़्यादा सफल ऑनलाइन प्लेटफार्म इस प्रकार हैं। आपको इन सभी साइटों में आपका अकाउंट बनाना है और आपकी प्रोफाइल पेज बनानी है।
(1) URBANPRO : ये साइट बहुत ही अच्छी है और इस साइट से हमने भी लाखों रूपये कमाए हैं। आपको प्रीमियम मेम्बरशिप के लिए कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगे पर इस साइट से जो आमदनी होती है उसके आगे ये निवेश बहुत छोटा है। अगर आप इस साइट के प्रीमियम मेंबर बनते हैं तो आप स्टूडेंट्स से सीधा संपर्क करके उन्हें आपसे ट्रेनिंग लेने का ऑफर दे सकते हैं। अगर आप फ्री प्लान में जाते हैं तो आप स्टूडेंट्स का फ़ोन नंबर नहीं देख पाते ऐसे में अगर कोई स्टूडेंट चाहे तो वो स्वयं आपसे संपर्क कर सकता है।
(2) FIVERR : इस साइट पर आपको आपका रजिस्ट्रेशन करवा के आपकी प्रोफाइल बनानी होती है और आप जो भी कोर्स ऑफर करना चाहते हैं उसका विवरण देना होता है। यहाँ आपको कोई फी नहीं देनी होती किन्तु यहाँ आपको परिणाम मिलने में देरी हो सकती है क्यूंकि यहाँ जो पहले से सेवाएं दे रहे हैं उन्हें ही ज़्यादा ऑफर मिलते हैं क्यूंकि उनके प्रोफाइल पर ढेर सारे रिव्यु होते हैं जिनसे नए स्टूडेंट उनपे विश्वास करते हैं हाँ पर अगर आप थोड़ी म्हणत और सब्र से काम लेंगे तो आपको भी ऑफर मिलने लगेंगे और एक बार कुछ अच्छे रिव्यु आपको मिल गए तो फिर आपको बहुत सारे काम मिल सकते हैं।
(3) INDEED : ये साइट बहुत ही उपयोगी और अच्छी है यहाँ आपको कई अच्छे ऑफर मिल जायेंगे । आज ही आपका अकाउंट बनाये और आपकी प्रोफाइल अपलोड करें।
(4) JUSTDIAL: जस्ट डायल भारत की एक सर्च कंपनी हैं जो ग्राहकों को सेवा देने वाले से कनेक्ट करती है। आप जस्ट डायल के साइट पर आपका फ्री में प्रोफाइल बना सकते हैं और अगर आप चाहे तो उनका पेड प्लान भी ले सकते हैं। यहाँ से भी आपको कई स्टूडेंट मिल जायेंगे।
(5) GOOGLE BUSINESS : गूगल बिज़नेस एक फ्री सेवा है जहाँ आप आपका अकाउंट बना सकते हैं और आपकी सेवाओं के बारे में जानकारी दे सकते हैं। अगर किसी विशेष क्षेत्र के हिसाब से गूगल में कोई सर्विस सर्च की जाए तो गूगल मैप के माध्यम से आपको स्टूडेंट्स संपर्क कर सकते हैं।
दोस्तों ऑनलाइन ट्रेनिंग देना आसान है अगर आप ऊपर बताये गए नियमों को अमल में लाएंगे तो आप घर बैठे आसानी से अच्छी खासी आमदनी कर सकते हैं और अपने सभी सपनो को पूरा कर सकते हैं। जीवन में आगे बढ़ने का एकलौता तरीका खून पसीना बहाना नहीं है, आप चाहें तो स्मार्ट तरीके से भी जीवन जीने का चुनाव कर सकते हैं। इसलिए हमने आपके लिए सुझाएँ कुछ कारगर तरीके ताकि आपके जीवन में खुशहाली आये। हमें उम्मीद है आपको इससे फायदा होगा। नियमित रूप से उपयोगी और ज्ञानवर्धक जानकारियों के लिए अजनाभ को सब्सक्राइब करें। आपके सहयोग और प्यार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद्। जय हिन्द।
- Bhojpuri Singer Kaise Bane भोजपुरी सिंगर कैसे बनें
- Mbbs full form in Hindi – Course fees, salary, qualification ( हिंदी में जानें )
- Guest post kya hai? Guest post कैसे करे ? गेस्ट पोस्ट के क्या क्या फायदे है?
- Months Name in Hindi and English -सभी महीनों के नाम
- Chat Gpt क्या है,Download और Use कैसे करे ?Chat Gpt से पैसे कैसे कमाएं?
- Maha Shivaratri kyu Manaya jata hai