Best Electric Car in India: Price, Mileage, Features

आज के समय में इलेक्ट्रिक कारों का प्रचलन काफी तेज़ी बढ़ता जा रहा है आए दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण ही है कि लोग इलेक्ट्रिक कारों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं इलेक्ट्रिक कारों को EV Car भी कहा जाता है।

EV Car के चलने की लागत पेट्रोल और डीजल के चलने वाले वाहनों की तुलना में कम होती है क्योंकि EV Car के अंदर पेट्रोल और डीजल कारों की तरह इंजन नहीं है EV Car मोटर Battery लगी हुई होती है जो बिजली से चार्ज होती है इसके अलावा भी EV कारों से पर्यावरण को ज्यादा नुकसान नहीं होता है क्योंकि EV कारों से धुआं नही निकलता है।

इलेक्ट्रिक व्हीकल के कई प्रकार की कार मार्केट में उपलब्ध है आज इस आर्टिकल में हम आपको EV Car के बारे में बताने वाले हैं जो पेट्रोल और डीजल कारों को कड़ी टक्कर देने वाली है तो चलिए शुरू करते हैं हम अपने इस आर्टिकल को।

यह लेख भी पढ़े: Captcha Meaning In Hindi

Ev Car क्या होती है?

दोस्तो सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें की EV का मतलब होता है Electric Vehicle इसका मतलब अगर आसान भाषा में समझे तो ऐसा वाहन जो बिजली के माध्यम से अपनी बैटरी को चार्ज करते हैं और उस बैटरी के माध्यम से हम EV कार को Road पर चलाते हैं हमें किसी भी प्रकार के ईंधन ( Petrol और Diesel ) की जरूरत Electric कार EV में नही होती है।

Electric Car को चलाने के लिए EV Car की बैटरी को Charge किया जाता है इलेक्ट्रिक कार में बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है वह रिचार्जेबल बैटरी होती है जिसका मतलब होता है कि बार बार चार्ज करने पर हम Electric कार का उपयोग कर सकते हैं।

Top 5+ Best Electric Car जो पेट्रोल कारों को कड़ी टक्कर देने वाली है?

आज इस आर्टिकल में हम आपको Top 5 Best Electric Car के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो पेट्रोल और डीजल कारों को कड़ी टक्कर देने वाली है आईए जानते हैं इनके भाव और इलेक्ट्रिक कार के कुछ खास फीचर्स के बारे में इस आर्टिकल में जिन भी इलेक्ट्रिकल कारों के बारे में बताने जा रहे हैं वह मार्केट में उपलब्ध है।

1: MG ZS इलेक्ट्रिक कार

MG ZS Electric Car का बूट स्पेस काफी अच्छा है और इस कार की परफॉर्मेंस और Comfort में काफी बेहतर EV कार मानी जा रही है इस कर की कीमत ₹23.4 लाख रखी गई है और इस कार की रेंज 461 किलोमीटर से भी ज्यादा है एक बार फुल चार्ज करने पर इस गाड़ी से 461 किलोमीटर से भी अधिक Road पर चलाया जा सकता है।

इस कार में आपको पांच दरवाजे मिलते हैं MG Zs EV की डायमेंशन की बात करे तो 4,323mm L × 1,809mm × 1,649mm H मिलती है और बात अगर सीटिंग कैपेसिटी की करें तो इसमें पांच आदमी की सीटिंग कैपेसिटी मिलती है

यह कार भी पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियों को कड़ी टक्कर देने वाली है।

मुख्य बिंदु विवरण

कार का नामMG ZS इलेक्ट्रिक कार
ब्रांडकंपनी एमजी मोटर्स
बैटरी50.3 Kwh
रेंज461 Km फूल चार्ज पर
चार्जिंग टाइम0 से 80% 60 Min में
कीमत₹ 23.4 लाख


2: टाटा Nexon इलेक्ट्रिक कार

टाटा Nexon इलेक्ट्रिक कार भारत में इस कैटेगरी की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलैक्ट्रिक कारों में से एक कार है इस कार की डिजाइन, परफॉर्मेंस, और एफिशिएंसी के कारण यह टाटा की EV Car लोगों को काफी पसंद आ रही है।

टाटा Nexon Car में स्पेस की कोई कमी नहीं है Family के लिए कार काफी अच्छी है और Boot Space की बात करे तो इसमें 350 Liters का मिलता है।

टाटा Nexon की चार्ज करने की बात करे तो इस कार को आप कही भी चार्ज कर सकते है कई सारी कंपनी के द्वारा EV Charging Station बनाए गए है उन पर इस कार को चार्ज किया जा सकता है इस कार को आप अपने घर पर भी चार्ज कर सकते है।

मुख्य बिंदु विवरण

कार का नामटाटा नेक्सॉन EV
ब्रांडकंपनी टाटा
बैटरी40.5 Kwh
रेंज453 Km फुल चार्ज पर
चार्जिंग टाइम0 से 80% 56Min में
कीमत₹15.90 लाख


3: महिंद्रा XUV 400 EV

Mahindra XUV 400 महिंद्रा की एक्सयूवी 400 का डिजाइन सपोर्ट वाहन जैसा डिजाइन रखा गया है इस कार को सिटी में और लॉन्ग ड्राइव के लिए भी खरीदा जा सकता है महिंद्रा XUV 400 Ev कार की कीमत ₹15.99 लख रुपए रखी गई है।

महिंद्रा की एक्सयूवी 400 को एक बार फूल चार्ज करने पर 375 किलोमीटर से भी अधिक तक चलाया जा सकता है और इस कार का चार्जिंग टाइम जीरो से 80% तक 50 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।

इस EV कार में बूट स्पेस 378 लीटर का मिलता है और Seating Capacity 5 Seat की मिलती है Mahindra XUV 400 का टॉप मॉडल ₹19.39 लाख का मिल रहा है।

मुख्य बिंदु विवरण

कार का नाममहिंद्रा एक्सयूवी 400 EV
ब्रांडमहिंद्रा
बैटरी34.5 Kwh
रेंज375 Km फुल चार्ज पर
चार्जिंग टाइम0 से 80% 50Min में
कीमत₹15.99 लाख

4: सिट्रोन E-C3 EV

Citroen E-C3 Ev यह Ev कार ऐसी चौथी ऐसी कार है जो पेट्रोल और डीजल कारों को टक्कर दे सकती है क्योंकि इस EV Car की कीमत सिर्फ ₹11.50 लाख है और इस EV Car की रेंज 320 Km से ज़्यादा की मिलती है।

इस EV कार के लिए R&D Team ने कड़ी मेहनत कर इस कार को डिजाइन किया है और यह कार किसी भी मौसम में काम कर सकती है Citroen EC3 EV कार में भी 5 सीटर की कैपेसिटी मिलती है और 315 L का बूट स्पेस मिलता है।

Citroen E-C3 EV कार के 3 वेरिएंट है जिसमे E C3 Live की कीमत ₹11.61 लाख रुपए है और EC3 Feel की कीमत ₹12.49 लाख रुपए रखी गई है इसका तीसरा EC3 Feel DT की कीमत ₹12.79 लाख रुपए रखी गई है।

मुख्य बिंदु विवरण

कार का नामसिट्रोन E-C3 EV
ब्रांडसिट्रोन मोटर्स इंडिया
बैटरी29.2 Kwh
रेंज320 Km फुल चार्ज पर
चार्जिंग टाइम0 से 80% 57Min में
कीमत₹11.50 लाख

5: टाटा टियागो EV

Tata Tiago Ev टाटा की कार है टाटा देश में सबसे भरोसेमंद ब्रांड में से एक माना जाता है यह कार भी पेट्रोल और डीजल गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे सकती है क्योंकि इसकी कीमत ₹8.70 लख रुपए रखी गई है और इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज 270 किलोमीटर से भी अधिक है।

टाटा टियागो Ev मैं बूट स्पेस 240 लीटर का और इस कार की Dimension 3,769mm L × 1,677mm× 1,536mm H मिलती है इस कार का Body Style Hatchback है और इसमें भी 5 Door मिलते है।

मुख्य बिंदु विवरण

कार का नामटाटा टियागो EV
ब्रांडटाटा मोटर्स
बैटरी19.2 Kwh
रेंज270 Km फुल चार्ज पर
चार्जिंग टाइम0 से 80% 37Min में
कीमत₹8.70 लाख

निष्कर्ष –

इस आर्टिकल मैं हमने आपको Top 5 इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताया है जो आने वाले समय में पेट्रोल और डीजल कारों को कड़ी टक्कर देने वाली है क्योंकि इन कारों की कीमत काम है अगर पेट्रोल और डीजल कारों की बात करें तो वह महंगी होती है और पेट्रोल और डीजल की कीमत में आए दिन बढ़ोतरी भी एक वजह है कि लोग इलेक्ट्रिक कारों को लेना पसंद करने लगे हैं।

उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा अगर आपको इस लेख में आज कुछ नया सीखने को मिला है तो इस आर्टिकल को आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर करना बिल्कुल ना भूले यदि इस आर्टिकल पर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हमें आपकी मदद करने में खुशी होगी लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

NOTE :- आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह ऑर्टिकल OpHindi.Com हिंदी ब्लॉग के द्वारा Guest Post लिखा गया है OpHindi ब्लाग में हम पैसे कैसे कमाए, मीनिंग इन हिंदी ,और एंड्राइड ,पर आर्टिकल लिखते हैं ऐसे ही हिंदी और आसान भाषा में अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो आप हमारे Blog पर भी Visit कर सकते हैं।

FAQs

इलेक्ट्रिक कार पर पूछे जाने वाले आपके सबसे ज्यादा सवाल जो लोग गूगल में सर्च करते हैं।

प्रश्न:01 भारत में कितनी इलेक्ट्रिक कार हैं?
उत्तर: भारत में आज के वर्तमान समय में 35 से भी अधिक इलेक्ट्रॉनिक कार बिक्री के लिए उपलब्ध है इन इलेक्ट्रिक कारों में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कर एमजी कॉमेंट है और सबसे महंगी कार लोटस एलेट्रे है।

प्रश्न:02 इलेक्ट्रिक कार की लाइफ कितनी होती है?
उत्तर: इलेक्ट्रिक कार की लाइफ काफी होती है लेकिन इलेक्ट्रिक कार में लगी हुई बैटरी की लाइफ कम से कम 7 साल तक होती है जैसे जैसे बैटरी की Age बढ़ती रहती है वैसे ही आपकी Ev Car में रेंज की कमी महसूस होती हैं।

प्रश्न:03 सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक कार कौन सी है?
उत्तर: सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक कार मर्सिडीज बेंज EQS है इस कार की कीमत ₹1.62 करोड़ है।

प्रश्न:04 सबसे सस्ती इलैक्ट्रिक कार कितने की है?
उत्तर: सबसे सस्ती इलेक्ट्रॉनिक कार Yakuza Karishma है कुछ रिपोर्ट्स की माने तो इसकी कीमत ₹1.70 लाख रुपए है।

प्रश्न:05 भारत के किस राज्य में सबसे अधिक इलैक्ट्रिक वहान है ?
उत्तर: भारत के राज्य उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक इलेक्ट्रिक वाहन का उपयोग किया जा रहा है उत्तर प्रदेश में 7.75 लाख Ev वाहन है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment