BBA Full Form बीबीए का फुल फॉर्म क्या होता है

आज हम जानेंगे की BBA Ka Full Form क्या है। इसके साथ ही आप BBA से जुडी तमाम जानकारियां हासिल करेंगे जैसे क्या है, BBA करने के लिए क्या योग्यता चाहिए और BBA की पढ़ाई किसे करनी चाहिए। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपके मन में BBA से जुड़े सभी सवालों के जवाब मिल जायेंगे तो आइये शुरू करते हैं और जानते हैं इस विषय को बेहतर तरीके से।

BBA क्या है

बीबीए 3 साल का व्यवसाय प्रबंधन पाठ्यक्रम है जिसे पूरा करने के बाद आपको स्नातक की डिग्री प्राप्त होती है। BBA सामान्य प्रबंधन, प्रबंधकीय अर्थशास्त्र जैसे विषयों के माध्यम से सभी धाराओं के छात्रों को प्रबंधकीय और उद्यमशीलता कौशल प्रदान करता है। नियमित बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) के लिए साल में एक बार प्रवेश दिया जाता है। बीबीए में प्रवेश भारत में शीर्ष बीबीए कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा के साथ-साथ योग्यता के आधार पर किया जाता है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पुणे, बैंगलोर जैसे शहरों में कुछ बेहतरीन बीबीए कॉलेज हैं। मुंबई में बीबीए कॉलेजों में एसपी जैन, व्हिसलिंग वुड्स आदि शामिल हैं।

जैसा कि बीबीए का पूर्ण रूप बताता है, बीबीए का पाठ्यक्रम छात्रों को संपूर्ण व्यवसाय प्रशासन कौशल प्रदान करने के लिए बनाया गया है। बीबीए विषय प्रबंधन के सिद्धांतों, मैक्रोइकॉनॉमिक्स, कार्यस्थल पर मानव व्यवहार और नैतिकता, प्रबंधन लेखांकन, बैंकिंग और बीमा, इत्यादि की शिक्षा देता हैं। बीबीए पूरी तरह से एक प्रोफेशनल बिज़नेस कोर्स है जिसे पूरा करने के बाद 2,50,000 रूपये से लेकर 10,00,000 रूपये तक की वार्षिक सैलरी मिल सकती है।

Full form of BBA in Hindi – BBA Full Form

BBA Ka Full Form है Bachelor of Business Administration और हिंदी में इसे कहते हैं ” व्यवसाय प्रबंधन में स्नातक ” जैसा की नाम से प्रतीत होता है इसमें व्यवसाय को कैसे संभाला जाए इसकी जानकारी होती है। इस कोर्स की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी बधाई पूरी करने के बाद कई प्रकार के बिज़नेस को प्रबंधन करने का कार्य करते हैं अर्थात मैनेजमेंट की पोजीशन पर काम करते हैं। कुछ शैक्षणिक संस्थानों में BBA को BMS (Bachelor of Management Studies) और BBS (Bachelor of Business Studies) के नाम से भी जाना जाता है इसलिए आप इनके नामों से भ्रमित ना हों।

BBA पूरी करने के बाद अगर आप अपने ज्ञान को और बढ़ाना चाहते हैं तो आप MBA (Master of Business Administration), PGDM (Post Graduate Diploma in Management) या MMS (Master of Management System) की पढ़ाई कर सकते हैं। ये तीनो कोर्स इन्ही विषयों के मास्टर डिग्री प्रदान करते हैं और इनकी अवधि 2 साल की होती है।

Eligibility For BBA BBA के लिए योग्यता

BBA में एडमिशन लेने के लिए आपको किसी भी विषय से 12वी कम से कम 45% मार्क्स के साथ उत्तीर्ण होना ज़रूरी है। बहुत सारी यूनिवर्सिटी में BBA में एडमिशन के लिए Entrance Exam देना होता है और अगर आप उस परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाते हैं तभी आपको BBA में प्रवेश मिलता है।

BBA की पढ़ाई कहाँ से करें

अगर आप बीबीए की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको किसी बड़े शहर में जाना पड़ेगा क्योंकि यह एक प्रोफेशनल कोर्स है जिसमें आपको व्यापार प्रबंधन की शिक्षा दी जाती है इसलिए यह कोर्स छोटे शहरों और गांवों में नहीं पढ़ाया जाता है। अगर आप किसी बड़े शहर में जाते हैं तो वहां पर ऐसी बहुत सारी यूनिवर्सिटी हैं जहां पर आप बीबीए की पढ़ाई कर सकते हैं। बीबीए की पढ़ाई सरकारी और प्राइवेट दोनों कॉलेजों में की जा सकती है अगर आप सरकारी स्कूल से पढ़ाई करते हैं तो आपको थोड़ी कम फीस देनी होगी और दूसरी तरफ अगर आप प्राइवेट कॉलेज से पढ़ाई करते हैं तो आपको थोड़ी ज्यादा फीस देनी पड़ेगी।

अगर आप किसी ऐसे गांव या शहर में रहते हैं जहां पर बीबीए की पढ़ाई संभव नहीं है तो आप ऑनलाइन भी बीबीए की पढ़ाई कर सकते हैं। पिछले कुछ वर्षों में ऑनलाइन पढ़ाई करने का सिस्टम बहुत तेजी से हमारे देश में विकसित हुआ है। आज ऐसे बहुत सारे इंस्टिट्यूट है जो आपको ऑनलाइन बीबीए की पढ़ाई करवाते हैं और आपको एग्जाम कंडक्ट करके उसका सर्टिफिकेट भी प्रदान करते हैं। यह सर्टिफिकेट पूरी तरह मान्य होता है। इस सर्टिफिकेट के द्वारा आप किसी भी संस्थान में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं और अच्छे पदों पर काम कर सकते हैं।

BBA करने के लिए फीस

वैसे तो बीबीए करने के लिए हर इंस्टिट्यूट की अपनी फीस स्ट्रक्चर होती है लेकिन हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आम तौर पर प्राइवेट कॉलेज में इस कोर्स की फीस ₹8000 से लेकर ₹400000 तक हो सकती है। अगर आप किसी सरकारी स्कूल में पढ़ाई करते हैं तो यह भी सी तो यह फीस काफी कम हो जाती है। बीबीए की पढ़ाई करने में आप का कुल कितना खर्च आएगा यह कुछ हद तक आप जिस शहर में यह पढ़ाई करते हैं उस पर भी निर्भर करता है। साथ ही साथ ये आप की लाइफ स्टाइल, प्राइवेट ट्यूशंस फीस और आप अपनी योग्यता को और बेहतर करने के लिए जिन संसाधनों का उपयोग करते हैं उन पर भी निर्भर करता है।

BBA me kitne subject hote hai

अब हम आपको बताएंगे कि बीबीए में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं बीबीए के कोर्स में सब मिलाकर 6 सेमेस्टर होते हैं और इन सभी छह सेमेस्टर में विभिन्न प्रकार के विषयों की पढ़ाई कराई जाती है एक छात्र को बीबीए में उत्तीर्ण होने के लिए उन सभी विषयों को पढ़ना आवश्यक होता है क्योंकि इन में पास होने के बाद ही आपको बीबीए की डिग्री प्राप्त होती है और आप आगे की पढ़ाई या फिर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं

Semester 1

1Business English I
2Business Mathematics – I
3Principles of Micro Economics
4Principles of Financial Accounting
5Fundamentals of Information Technology
6Elements of Management
7Enrichment Course-I

Semester 2

1Business English – II
2Principles of Macro Economics
3Business Mathematics – II
4Logic & Critical Thinking
5Company Accounts
6Introduction to Indian Society
7Enrichment Course –II

Semester 3

1Introduction to Indian Business Environment
2Introduction to Business Statistics
3Government & Business
4Cost & Management Accounting
5Enrichment Course -III
6Oral Communication in Business
7Managerial Skills

Semester 4

1Taxation
2Introduction to Operations Research
3Introduction to Organizational Behavior
4Introduction to Ethics & Corporate Social Responsibility
5English Literature
6Indian Business History
7Enrichment Course –IV
8Introduction to Environmental Management

Semester 5

1Introduction to Operations Management
2Business Law
3Human Resource Management
4Indian Economy
5Fundamentals of Financial Management
6Marketing Management
7Enrichment Course –V

Semester 6

1Fundamental of International Business
2Entrepreneurship
3Principles of Research Methodology
4Introduction to Strategic Management
5Management Information System
6Financial Services
7Enrichment Course –VI

BBA पूरी करने के बाद क्या करें

एक बार जब आप बीबीए की पढ़ाई पूरी कर लेते हैं तो आप के पास दो विकल्प होते हैं। एक तो आप मास्टर डिग्री या फिर पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री की पढ़ाई के लिए आवेदन कर सकते हैं और दूसरा ये की आप किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब कर सकते हैं जहां पर आपको शुरुवाती दौर में ₹10,000 से लेकर ₹30,000 तक की सैलरी मिल सकती है। प्राइवेट कंपनियों में आपको बीबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद मैनेजमेंट लेवल का जॉब मिल सकता है जैसे कि प्रबंधक, उप प्रबंधक, और एचआर मैनेजर इत्यादि जॉब आपको मिल जाते हैं।

अगर आप सरकारी क्षेत्र में नौकरी करना चाहते हैं तो आप बैंकिंग सेक्टर में कोशिश कर सकते हैं लेकिन अगर सैलरी के मामले में तुलना करें तो प्राइवेट सेक्टर में बीबीए की पढ़ाई करने के बाद आपको बेहतर सैलरी मिलती है। वैसे हमारा यह सुझाव है कि हमेशा जॉब का चुनाव कंपनी की विश्वसनीयता और भविष्य के हिसाब से करें ना कि वर्तमान समय पर प्राप्त हो रहे हैं मूल्यों के आधार पर।

कई बार ऐसा होता है कि कुछ कैंडिडेट शुरुआती दौर में ज्यादा पैसे कमाने के लिए छोटी मोटी कंपनियों में काम करने लगते हैं। अक्सर जो नयी कंपनियां शुरुवाती दौर में ज्यादा सैलरी ऑफर करती हैं लेकिन कुछ समय के बाद वहां पर आगे बढ़ने के बेहतर अवसर प्राप्त नहीं होते हैं। वहीं अगर आप किसी बड़ी कंपनी में काम करते हैं तो भले ही आपकी सैलरी शुरुआती दौर में कम हो लेकिन वहां पर आपके पास आगे बढ़ने के बेहतर अवसर होते हैं तो इस बात का ध्यान जरूर रखें और अपनी सूझबूझ से बेहतर निर्णय लें।

Conclusion

हमें उम्मीद है की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप BBA Full Form के बारे में समझ गए होंगे और साथ ही साथ बबा से जुडी तमाम जानकारियां भी आप को समझ में आ गयी होगी। नयी जानकारियों के लिए हमें ईमेल के माध्यम से सब्सक्राइब करें ताकि आप हमारे द्वारा दी जाने वाली नयी नयी जानकारियां ईमेल के माध्यम से आपको प्राप्त होती रहे। हमने अपने इस आर्टिकल में आपको बीबीए से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियां उपलब्ध कराई है। अगर आपके मन में इस विषय से जुड़े अन्य कोई भी सवाल हैं तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं। हमें आपकी सहायता करके बेहद खुशी होगी, हमारे साथ यूं ही जुड़े रहे। इस आर्टिकल को आपने अंत तक पढ़ा इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद्।

सम्बंधित लेख:- IAS Banne Ke Liye Subject List In Hindi

Sharing Is Caring:

Leave a Comment