Airtel Me Caller Tune Kaise Lagaye

क्या आप भी रोज एक जैसी कॉलर ट्यून सुन सुन कर परेशान हो गए है तो आज आपको में यह परेशानी से छुटकारा पाने का तरीका बताने वाला हूं। आज आपको airtel me caller tune kaise lagaye यह स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताऊंगा जिससे आप मन चाही कॉलर ट्यून को सेट कर सकते है।

हर रोज हम फोन का इस्तेमाल करते है और काफी सारे लोग हमे फोन करते है तो वही घिसी पीटी सी कॉलर ट्यून बजती है तो आज यह आर्टिकल के जरिए 5 तरीके बताऊंगा जिसके मदद से आप बिल्कुल Free Me Caller Tune लगा सकेंगे।

भारत में एयरटेल दूसरा सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है और कंपनी के सामने टिके रहने के लिए आज कल हर उपभोगताओ को मुफ्त में कॉलर ट्यून लगाने का मोका दे रही है आप अपनी मन चाही कोई भी Song, Bhajan कुछ भी कॉलर ट्यून रख सकते है तो आप भी अब जानने के लिए उत्सुक हो रहे होंगे तो चलिए जानते है airtel me Free caller tune kaise lagaye?

Airtel me caller tune kaise lagaye

दोस्तो एयरटेल में यदि आप फ्री कॉलर ट्यून लगाना चाहते है तो आपके पास जाहिर सी बात है एयरटेल का सिम होना चाहिए उसके अलावा आपके फोन में रिचार्ज की अवधि होनी आवश्यक है। यदि आपने कोई अनलिमिटेड पैक नही लिया है तो आपको यह कॉलर ट्यून लगाने के पैसे देने पड़ेंगे तो यह बात को ध्यान में रखिएगा।

Airtel Me Free Me Caller Tune Kaise Lagaye (5 Methods)

1)Call करके Caller Tune लगाए
2)SMS करके Caller Tune लगाए
3)USSD Code से Caller Tune लगाए
4)Wynk App से Caller Tune लगाए
5)Airtel में दूसरे की Caller Tune Copy करके

#1 Call करके Caller Tune कैसे लगाए?

हम सबने कीपैड फोन उसे किया है और पहले आपको मालूम ही होगा की कंपनी की तरफ से सॉन्ग वाले कॉल आया करते थे की कुछ सोंग्स बजते और आपको पसंद है तो ₹30 प्रति माह के शुल्क पे लगवाए।

याद आयाना कुछ तो आप अभी भी कीपैड फोन पर या अपने स्मार्टफोन पर Call करके Caller Tune लगा सकते है।

सबसे पहले आप अपने फ़ोन में 5787809 डायल करे और फोन करे यह एक Toll Free Number है आपको कॉल करने का कोई शुल्क नहीं लगेगा।

आप जैसे ही कॉल करते है कस्टमर केयर में कॉल लग जाएगा और महिला की आवाज आएगी। उसके बाद आपको एक के बाद एक कॉलर ट्यून सुनाने लगेगी और आपको जो पसंद है वो कॉलर ट्यून आप लगा सकते है।

मुझे पता है आपको शायद ही उन्होंने बताई हुई कॉलर ट्यून पसंद आएगी तो चलो एक तरीका बताता हु जिससे आप कॉल पर भी आपकी मनपसंद Song या गायक की कॉलर ट्यून सेट कर सकेंगे।

जो भी गाने चल रहे है उससे या गायक या कैटगरी को बदलने के लिए (*) दबाए और आप अब गायक और कैटेगरी को बदल सकते है।

जो भी आपको Song पसंद आता है बस वो नंबर को दबाए तो आपकी कॉलर ट्यून सेट हो जाएगा और कुछ मिनिट के अंदर शुरू हो जाएगा।

Call Karke Caller Tune Kaise Set Kare यह सबसे आसान तरीका है जिससे आप कॉलर ट्यून सेट कर सकते है।

#2 SMS से Caller Tune कैसे लगाए?

कॉल करके कॉलर ट्यून सेट करना आसान है लेकिन यह थोड़ा लम्बा प्रोसेस हो जाता है क्युकी आपको इंतजार करना पड़ता है कब को सॉन्ग मुझे पसंद है वो आएगा।

तो मैं आपको Sms Se Caller Tune Kaise Set Kare उसका तरीका बताता हु जिससे बस आपको सॉन्ग का नाम या मूवी का नाम डालकर आपको मैसेज भेजना है और आप कॉलर ट्यून सेट करलेंगे।

आप अगर Sms के जरिए कॉलर ट्यून सेट करना चाहते है तो सबसे पहले अपने फोन में मेसेज करने का एप्लीकेशन को खोले या कीपैड में सेट करना है तब भी उसमे यही तरीका इस्तेमाल होगा।

जैसे आप Sms का एप खोलते है उसके बाद जैसा मैं दिखाता हूं वैसा टाइप करे SET <Movie Name> या <Song Name> यह लिखने के बाद आपको यह मैसेज को 543215 पर भेज देना है।

जैसे ही आप मैसेज सेंड करते ही कुछ उपर दिख रहे फोटो जैसा मैसेज रिप्लाई में आएगा।

मैंने Set और उसके बाद मूवी का नाम “Don” डाला और उसके बाद Don Movie के सॉन्ग की लिस्ट आ चुकी है और जो भी सॉन्ग पसंद है वो लिख कर सेंड करदेना है।

जैसे मुझे 1 नंबर का सॉन्ग लगवाना है तो में “1” टाइप करके भेज दूंगा और मेरी यह कॉलर ट्यून सेट हो जाएगी।

#3 USSD कोड से Caller Tune कैसे लगाए?

आपको यह 2 तरीके से कॉलर ट्यून सेट नही करना तो में आपको तीसरा तरीका बताता हूं। आपको फोन में डायल पेड़ को खोल लेना है और उसके बाद आपको एक कोड को डायल करना है।

*678# यह कोड को डायल करके। डायल करने के बाद आपको एक पॉपअप दिखने लगेगा और यह पॉपअप में जैसा मेने दूसरे तरीके ने बताया ठीक उस तरह की लिस्ट दिखेगी।

यदि आपको यह लिस्ट में से कोई सॉन्ग पसंद नही तो आपको लिस्ट के लास्ट में जो भी अंक है वो डालेंगे तो और कुछ सोंग्स नजर आएंगे।

आपको यह लिस्ट में से जो भी कॉलर ट्यून पसंद है उसका नंबर नीचे लिखदेना है। उसके बाद आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा।

मैसेज आने के बाद चंद मिनट में आपकी कॉलर ट्यून आपके नंबर पर सेट हो जाएगी।

#4 Wynk Music App Se Free Me Caller Tune Kaise Set Kare?

हर व्यक्ति आज कल अगर कॉलर ट्यून सेट कर रहा है तो यही तरीके का ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है। Wynk Airtel का म्यूजिक ऐप है जहा पर आप हर मूवी का सॉन्ग,भजन या आदि चीजे सुन सकते है।

Wynk Music App से कॉलर ट्यून सेट करना काफी आसान है लेकिन आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए यदि आप कीपैड फोन में कॉलर ट्यून सेट करना चाहते है तो पहले 3 तरीके का इस्तेमाल करे।

चलिए जानते है स्टेप बाय स्टेप तरीका की Wynk App Se Caller Tune Kaise Set Kare?

Wynk App से कॉलर ट्यून लगाने के लिए प्लेस्टोर पर जाके Wynk एप्लीकेशन को डाउनलोड करले यदि आपको ढूंढने में दिक्कत आ रही है तो यहां क्लिक करे।

एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद ओपन करे ओपन करने के बाद नीचे दिख रहे इमेज जैसा ऑप्शन आने लगेगा।

यहां पर आपको Continue With Mobile Number पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको अपना एयरटेल का मोबाइल नंबर लिख देना है। मोबाइल नंबर डालते ही आपके फोन पर एक OTP आएगा वो आपको Wynk Music Application में डाल देना है।

जैसे ही आप OTP डालते है उसके बाद ऊपर दिख रहे इमेज को तरह आपको नजर आएगा आप अपनी पसंद की भाषा के गाने चुनना चाहते है तो जो स्क्रीन है उसपे पसंदीदा भाषा को चुनें जिससे आपको एप्लिकेशन में ठीक उसे तरह के गाने का सुझाव दिया जाएगा।

यदि आपको यह नहीं चुनना तो आप Right Side कोने में SKIP लिखा हुआ दिखा रहा है उसपे क्लिक कर देना है।

दोस्तो जैसे ही आप अपने पसंदीदा भाषा के गानों का चुनाव करते है या Skip करते है उसके बाद आपको उपर दिए गए फोटो जैसा नजर आने लगेगा। यहां पर आप गाने भी सुन सकते है।

आपको नीचे के साइड पर 5 ऑप्शन नजर आ रहे है यह ऑप्शन में तीसरे वाले ऑप्शन यानी की “HelloTunes” लिखा है उसपे क्लिक कर देना है यही से हम अपनी कॉलर ट्यून को अपने फोन पर लगाएंगे।

जैसे ही आप Hellotunes पे क्लिक करते है उपर नजर आरहे फोटो जैसा नजर आने लगेगा यही पर हमे कोनसा कॉलर ट्यून लगाना है यह पसंद करना है।

नीचे के और वर्तमान समय में जो बढ़िया और ट्रेंड में चलने वाले सॉन्ग नजर आएंगे यदि वो लगाना है कॉलर ट्यून पर तो उसपर क्लिक करे।

और यदि आपको इनमे से कोई सॉन्ग पसंद नही है तो आपको उपर की और सर्च का ऑप्शन नजर आ रहा होगा तो वहा हम सर्च कर सकते है।

यहां पर क्लिक करने के बाद जो भी सॉन्ग आपको कॉलर ट्यून पर लगाना है वो लिख कर सर्च करले जैसे मेने “295” सिद्धु पाजी का गाना है वो सर्च कर लेता हूं।

सर्च करने के बाद आपको सॉन्ग कि लिस्ट नजर आने लगेगी आपको जो भी सॉन्ग चाहिए उसपर क्लिक कर देना है।

सॉन्ग पर क्लीक करने के बाद कुछ उपर की फोटो की तरह नजर आने लगेगा यहां पर आपको कुछ Hello tunes नजर आएंगी और उसपे क्लिक करके आप सुन सकते है की फोन करने वाले को क्या सुनाई देगा।

यदि सॉन्ग पे क्लिक करने के बाद एक से अधिक हेलो ट्यून्स नजर आ रही है तो आप को जो हिस्सा पसंद है वो सिलेक्ट करले।

यह करने के बाद नीचे “Set Hellotune” पर क्लीक कर देना है।

अब यहां पर कंपनी वाले एक चल खेल रहे है उससे बचके हमे फ्री में कॉलर ट्यून लगाना है तो ऊपर दिख रहे फोटो जैसे यदि आपको नजर आता है तो दूसरे ऑप्शन यानी “All Callers” लिखा है उसपे क्लिक कर दें।

उसपे क्लिक करने के बाद आपको कुछ उपर के फोटो जैसा नजर आएगा अब हम फ्री में कॉलर ट्यून सेट कर सकते है आपको अब “Set Hellotune” पर क्लिक करदेना है।

उसपर क्लिक करते ही आपको उपर के फोटो जैसा नजर आने लगेगा और यह कुछ मिनिट का वक्त लगा आपको यह खुला रखने की कोई आवश्यकता नहीं है।

कुछ  मिनटों में आपको उपर नजर आ रहा है कुछ इस तरह का कन्फर्मेशन का मैसेज आएगा इसका यह मतलब होता है की हमने Airtel Me Caller Tune Set कर लिया है।

यह कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप Wynk App se Caller Tune Set कर सकते है।

यदि आपको कॉलर ट्यून को बदलना है तो यही तरीके से कोई और पसंदीदा सॉन्ग को पसंद करले और आपकी कॉलर ट्यून चेंज हो जाएगी।

#5 किसी की Caller Tune को लगाना

कई बार हमारे दोस्तो और रिश्तेदारों की कॉलर ट्यून हमे काफी पसंद आती है और हमे पता नही होता की वो सॉन्ग कोनसा था या उससे कैसे लगाना है तो यह तरीका आप अपना सकते है।

आप अगर किसी और की कॉलर ट्यून को लगाना चाहते हैं तो उससे वापिस एक बार फोन करे और उसके फोन उठाने से पहले “*9″ को डायल करले।

दोस्तो जैसे ही आप फोन उठाने से पहले यह कोड को डायल करदेते है तो वह कॉलर ट्यून आपके नंबर पर भी सेट हो जाएगी और आपको कुछ समय में ही उसका कन्फर्मेशन मैसेज भी आजाएगा। यह तरीका भी काफी आसान है।

यह 5 तरीकों से आप Airtel Me Caller Tune लगा सकते है। और यह कॉलर ट्यून आने वाले 30 दिन के लिए होगा उसके बाद आपको वापिस सिलेक्ट कारलेना है या फिर उससे सेटिंग्स में जाकर Extend कर लेना है।

निष्कर्ष

दोस्तो यह आर्टिकल में आपको airtel me caller tune kaise lagaye उसके बारे में जरूरी सभी जानकारी दी गई है और Airtel Free Me Caller Tune Kaise Set Kare उसके 5 तरीके बताए है आप कोई भी तरीके के मदद से एयरटेल में कॉलर ट्यून सेट कर सकते है तो उम्मीद है आपको airtel me caller tune kaise lagaye यह सीखने मिला होगा यदि कोई सवाल है तो आप हमे बता सकते है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment