Vlog Meaning in Hindi | Vlog क्या होता है ? Vlogging से पैसे कैसे कमाए ?

आपने “VLOG” के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन क्या आप जानते हैं की vlog kya hota hai? इस आर्टिकल में Vlog meaning in hindi? vlogs meaning in hindi के बारे में जानेंगे और ये भी सीखेंगे की Vlog बना कर आप पैसे कैसे कमा सकते है?

इस आर्टिकल में हम आपको निम्नलिखित बातें विस्तार से बताएँगे।

  • Vlog क्या है और Vlogging कैसे किया जाता है
  • Vlog से इनकम कैसे होती है
  • Vlog और Vlog में क्या फर्क होता है
  • Vlog कैसे बनाते हैं
  • Vlog बनाने के लिए क्या उपकरण की आवश्यकता होती है

अगर आप बिना किसी निवेश के ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें इसमें आपको VLOG से पैसे कमाने के बारे में विस्तार से सारी जानकारियां दी गयी हैं। आज के इस डिजिटल क्रांति के युग में खून पसीने बहाके पैसे कमाने की बजाय आप ऑनलाइन पैसे कमाने का रास्ता चुन सकते हैं।

दिन प्रतिदिन इंटरनेट की बढ़ती लोकप्रियता और इसकी आम इंसान तक इंटरनेट की पहुंच बढ़ने की वजह से ऑनलाइन दुनिया में आगे बढ़ने के लिए आपके लिए कई रास्ते खुल चुके हैं। आपको बस इन तरीकों को सीखने और इन्हे अमल में लाने की ज़रूरत है ताकि आप भी दूसरे लोगों की तरह ऑनलाइन इनकम प्राप्त कर सकें।

आज Blogging और Vlogging दोनों ही ऑनलाइन पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके हैं। Blogging kya hai ये जानने के लिए आप हमारा ये आर्टिकल पढ़ सकते हैं। चलिए आगे बढ़ते हैं और ये जान लेते हैं की Vlogging क्या है और इसकी शुरुवात कैसे करें।

What is Vlogging | Vlogging meaning in Hindi

Vlogging का मतलब है Video Vlog बनाना और उससे पैसे कमाना। सबसे पहले आपको ये तय करना होगा की आप किस विषय में अच्छी जानकारी रखते हैं। जैसे आप कुकिंग, सिंगिंग, डांसिंग, ट्रेनिंग या कोई भी एक आर्ट जिसमे आप निपुण है ऐसा कोई विषय चुन सकते हैं। इसके बाद आपको आपके मनपसंद विषय पर वीडियो बनाना है जो आप आपके मोबाइल फ़ोन या फिर कैमरा से शूट करके बना सकते हैं।

इसके बाद इस वीडियो को एडिट करके आप इसे यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि पर अपलोड कर सकते हैं और जब कुछ दिनों बाद आपके वीडियो पर व्यूज आने लगे तो आप इसे मोनेटाइज करके इससे पैसे कमा सकते हैं।

अगर आपके वीडियो पर अच्छे व्यूज आ रहे हैं तो आप को स्पांसर और एडवरटाइजर भी मिल सकते हैं जिससे आपको अच्छी खासी इनकम हो सकती है। vlog किसी भी Niche पर बनाया जा सकता है। अगर आप चाहें तो आपकी निजी लाइफ के ऊपर भी vlog बना सकते हैं लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की आपको आपके दर्शकों को engage करना होगा ताकि आपके वीडियो पर व्यूज आने लगे।

एक बार जब आपके vlog channel पर लोग आने लगते हैं तब आपकी अथॉरिटी बननी शुरू हो जाती है। जैसे जैसे आपकी अथॉरिटी बढ़ती है आपकी आमदनी भी बढ़ती जाती है।

Vlog Meaning in Hindi

Vlog ka matlab है वीडियो फॉर्म में बनाया गया कंटेंट अर्थात इसमें text नहीं होता। इसमें सब कुछ वीडियो के रूप में होता है। vlog full form है video blog or video log जिसे संक्षेप में VLOG कहके पुकारा जाता है।

VLOG वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म जैसे यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और फमेनेस्ट के लिए बनाये जाते हैं। अगर आप एक VLOG बनाते हैं तो उसे कई प्लेटफार्म पर अपलोड कर सकते हैं और साथ ही साथ उसे सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।

Vlog और Blog में क्या अंतर होता है? Difference between Vlog and Blog

Vlog और Blog दोनों ही कंटेंट मेकिंग जॉब है। फर्क ये है की Vlog में आपको वीडियो फॉर्म में कंटेंट बनाना है और दूसरी तरफ Blog में आपको text form में कंटेंट बनाना होता है। उदाहरण के लिए अभी आप जहाँ ये आर्टिकल पढ़ रहे हैं ये BLOG है। ब्लॉग में आर्टिकल लिखा जाता है और उसे बेहतर तरीके से समझाने के लिए Image, Infographic और video का सहारा लिया जाता है।

How to make a Vlog | How to start a Vlog

अगर आप आपका व्लॉगिंग करियर शुरू करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए उपकरणों की ज़रूरत होगी। आप अपनी सामर्थ्य के अनुसार इनमे से जो आपको सही लगे वो खरीद सकते हैं। वैसे अगर आप चाहें तो सिर्फ आपके मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करके भी VLOG बना सकते हैं।

Equipment for Vlogging

  • आप मोबाइल फ़ोन या कैमरा से Vlogging की शुरुवात कर सकते हैं अगर आप नए हैं तो आपका मोबाइल कैमरा भी इसके लिए काफी है
  • आपको अच्छी आवाज़ रिकॉर्ड करने के लिए एक कॉलर माइक ज़रूर लेना चाहिए ताकि आप बढ़िया क्वालिटी का ऑडियो रिकॉर्ड कर सकें
  • अगर आप मोबाइल से वीडियो बना रहे हैं तो आपको kinemaster वीडियो एडिटिंग ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए जो आप प्लेस्टोरे से डाउनलोड कर सकते हैं
  • मोबाइल या कैमरा को सही जगह रखने के लिए आपको एक Tripod की ज़रूरत पड़ेगी ताकि आपके वीडियो में फ्रेम हिले नहीं
  • अगर आप कैमरा से वीडियो बना रहे हैं तो आप लैपटॉप में प्रीमियर प्रो की सहायता से आपके वीडियो एडिट कर सकते हैं

Some vlog ideas for beginners

आप आपके किसी भी मनपसंद टॉपिक पर VLOG बना सकते हैं। आप चाहें तो नीचे दिए गए लिस्ट में से भी कोई टॉपिक चुन सकते हैं। किसी भी टॉपिक को चुनाव करने से पहले ये सुनिश्चित करलें की आपको वो टॉपिक पसंद है।

  • Daily Vlogs
  • Travel Vlogs
  • Informative Vlogs
  • Tech Vlogs
  • Motivational Vlogs
  • Educational Vlogs
  • Challenges
  • Music Vlogs

Vlog से पैसे कैसे कमाए?

चलिए अब आपने ये सीख लिया की Vlog क्या है अब ये जान लेते हैं की Vlog से पैसे कैसे कमाए। दोस्तों आप Vlogging करके निम्नलिखित तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

  • Google Adsense
  • Sponsorship
  • Product Review
  • In-video Advertisement
  • Affiliate marketing
  • Direct Selling
  • आप चाहें तो आपके VLOG का इस्तेमाल करके आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक भेज सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं
  • ब्रांड प्रमोशन – आप किसी के ब्रांड को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं

हमें उम्मीद है की हमारे द्वारा दी गयी जानकारियां आपको अच्छी लगी होंगी और अब आप आसानी से Vlogging की शुरुवात कर सकते हैं। अगर आपके मन में इस विषय से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं। इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की What is Vlogging, Vlogging meaning in Hindi और इससे जुडी और सभी प्रकार की जानकारियां जिन्हे जानना आपके लिए ज़रूरी है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment