लोग अक्सर हमसे ये पूछते हैं की गांव में पैसे कैसे कमाए। आज आप जानेंगे गांव में पैसे कमाने के तरीके ( Village Business Ideas In Hindi ) कौन से हैं।
दोस्तों एक कहावत है की भारत गांव में बसता है अर्थात भारत की ज़्यादातर आबादी गांव में रहती है। ऐसे में गांव में पैसा कमाने के सरल उपाय जानने बहुत आवश्यक है। तो आइये जानते हैं गांव में पैसे कमाने के तरीके जिससे की आप आपके जीवन को सुखी और आसान बना सकते हैं।
Village Business Ideas In Hindi
गांव में चलने वाला बिजनेस ठीक वैसे ही काम करता है जैसा शहर में चलने वाला बिज़नेस। फर्क सिर्फ इतना है की Village Business में आप ऐसे उत्पादों का व्यवसाय करते हैं जो ग्रामीण इलाकों में ज़्यादा इस्तेमाल होते हैं।
Ration ki dukaan shuru kare
अगर आप गांव में चलने वाला बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो राशन की दुकान एक बढ़िया चॉइस है। ये ग्रामीण क्षेत्र के व्यवसाय में सबसे आसान और बेहतर विकल्प है। अगर आप भी गांव में बिज़नेस करने की सोच रहे है तो राशन की दुकान या general store खोल सकते है । इसमें आपको बहुत फायदा होगा। क्युकी गावो में ज्यादा दुकाने नहीं होती और सामान लाने के लिए दूर दूर तक जाना पड़ता है । इसलिए राशन की दुकान का बिज़नेस आपके लिए फायदेमंद रहेगा ।
RO Water Supply
आजकल गावो के नल का पानी का स्तर निचे गिरता जा रहा है जिसके वजह से पानी थोड़ा साफ़ नहीं आ रहा। इसलिए अगर आप RO Water Supply ka बिज़नेस सुरु करते है तो ये बहुत अच्छा चलेगा । इसका पानी आप गावो के घर घर में पंहुचा सकते है या फिर किसी दुकान को भी सप्लाई कर सकते है । इसके लिए आपको water plants machine लगवाना पड़ेगा। इसके बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप नेट पर सर्च करके देख सकते है ।
Murgi Paalan Ka Business
मुर्गी पालन का बिज़नेस आजकल बहुत गावो में बहुत चल रहा है । अगर आप भी मुर्गी पालन का बिज़नेस सुरु करना चाहते है तो आपको इसके लिए कम से कम 4 से 5 कठे का जमींन चाहिए । इसके लिए आपको खाली जगह या फिर आप अपने खेतो से भी सुरु कर सकते है । फिर आपको मुर्गी के छोटे बच्चो जिसको चूज़े बोलते है उनको खरीद लेना है और उनकी देखभाल करना होता है ।
बाजार से चूज़ों के लिए आहार खरीदना होता है फिर ये लगभग 16 सप्ताह में बड़े हो जाते है । मुर्गी पालन का बिज़नेस करने से आपको ये फायदा है की आप इसका अंडा भी मार्किट में बेच सकते हो और मुर्गी भी । इसका जो खाद्य पदार्थ बचता है वो खेतो में खाद के रूप में इस्तेमाल किया जाता है तो आप इसे भी बेच सकते हो । तो कुल मिलाकर इस बिज़नेस में आपका फायदा ही फायदा होगा ।
Milk Dairy Ka Business
ये बात तो हम सभी जानते है की हमारे गांव में लगभग सभी के घरो में गाय या भैस को पाला जाता है लेकिन गांव के लोग सिर्फ अपने जरुरत के लिए ही गाय या भैस का पालन करते है इसलिए अगर आप दूध का बिज़नेस सुरु करेंगे तो आपको बहुत अधिक फायदा होगा ।
Milk Dairy खोलने के लिए आपको सबसे पहले कुछ गाय या भैस खरीदना पड़ेगा फिर आपको उस दूध को सप्लाई करने के लिए कुछ ट्रांसपोर्ट गाडियो की जरुरत पड़ेगी । इसके बाद आप अपने दूध को या तो शहरों में या फिर गांव में भी बेच सकते है ।
Tent House Ka Business
गांव के लिए टेंट हाउस का बिज़नेस मेरे हिसाब से सबसे अच्छा बिज़नेस है । जैसा की हम सभी को मालूम है की गावो में लगन का जोर बहुत तेज़ होता है। गांव वाले अपने लड़को या लड़कियों की शादिया अपने घर पर ही संपन्न करते है वे शहरों की तरह मर्रिज हाल में शादिया नहीं करते है । इसलिए अगर आप लोग शादी विवाह के सीजन में टेंट हाउस का बिज़नेस करेंगे तो बहुत चलेगा।
इसके बहुत सारे फायदे भी है जैसे की आपको टेंट का सारा सामान एक बार ही खरीदना पड़ेगा , और एक बार ही आपका पैसा लगता है फिर घर बैठे आपको क्लाइंट्स मिलने सुरु हो जाते है क्युकी लग्न के टाइम टेंट हाउस पहले से ही बुक हो जाते है । इसमें आपको पैसा भी एडवांस में ही मिल जाता है इसलिए ये बिज़नेस आपके लिए बहुत सहीं है ।
Machli Palan Ka Business
आजकल मछली पालन करने के लिए सरकार बहुत सारे ऑफर प्रदान कर रही है इसलिए मछली पालन का बिज़नेस भी आपके लिए बहुत कारगर साबित होगा । देखा जाये तो गावो में तालाबों की कमी नहीं रहती है और अगर आपको तालाब नहीं मिल रहा है तो आपके पास खेत तो होगा ही , आप खेत को ही तालाब में परिवर्तित कर मछली पालन का बिज़नेस सुरु कर सकते है।
इसके लिए सरकार आपको लोन भी प्रदान का देगी और मछली के चारे और बीज का भी प्रबंध कर देगी । आपको बस उसका देखभाल करते रहना है और फिर जब वो बड़ी हो जाए तो बाजार में बेचकर प्रॉफिट कमा सकते है।
हमें उम्मीद है की अब आप समझ गए होंगे की गांव में पैसे कमाने के तरीके कौन कौन से हैं। नियमित रूप से हमारे लेख पढ़ने के लिए हमारा newsletter सब्सक्राइब करें।
आप गांव में बिज़नेस करने का तरीका जानने के लिए इस लेख को भी पढ़ सकते हैं।
सम्बंधित लेख : Internet Se Paise Kaise Kamaye ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए