Google Se Paise Kaise Kamaye जानिए गूगल से पैसे कमाने के 9 तरीके

आज आप सीखेंगे की google se paise kaise kamaye तो चलिए दोस्तों शुरू करते है । गूगल के बारे में तो आजकल सभी जानते है की गूगल एक सर्च इंजन है यहाँ पर आप लोग किसी भी तरह का इनफार्मेशन प्राप्त कर सकते है लेकिन क्या आप जानते है की गूगल के जरिये आप पैसे भी कमा सकते है। हमने आपको कुछ दिन पहले गूगल असिस्टेंट के बारे में बताया था जिससे आप ये पूछ सकते हैं की Google Mera Naam Kya Hai और आपको गूगल आपका नाम और ढेर सारी जानकारियां बताता है।

आज आप जानेंगे की वहीँ गूगल किस प्रकार आपके लिए पैसे कमाने का एक माध्यम बन सकता है। इस लेख में हम आपको 9 ऐसे तरीके बता रहे जिससे आप घर बैठे ही गूगल से पैसे आसानी से कमा सकते है।

Google Se Paise Kaise Kamaye ( 9 Method )

Blogger Se Paise Kaise Kamaye

क्या आपको पता है की ब्लॉग्गिंग से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है । इसके लिए आपको बस blogger.com पर अपना अकाउंट बनाना होगा और फिर इसमें कुछ आर्टिकल्स लिखने होंगे ऐसा करने से लोग अगर आपके आर्टिकल्स पढ़ते है या फिर आपके आर्टिकल्स पर जितना ज्यादा ट्रैफिक आएगा आपको उतना ही फायदा होगा । लेकिन आपको ये ध्यान रखना जरूरी है की आपके आर्टिकल्स कॉपी पेस्ट नहीं होने चाहिए , और जब आपके लिखे हुवे आर्टिकल्स गूगल पर टॉप रैंक करेंगे तो आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा

अब आप सोच रहे होंगे की इससे पैसे कैसे मिलेंगे और कहा से आएंगे तो चलिए हम आपको बताते है । इसके दो तरीके है जिसके माध्यम से आपको पैसे मिलेंगे ।

1 . Adsense Se Paise Kaise Kamaye : Adsence google का ही एक बेहतरीन प्रोडक्ट है जिसके माध्यम से करोडो लोग अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से पैसा कमा रहे है । आपने देखा होगा कई सारे वेबसाइट पर ads दिखाई देते है वो ads google adsence ki वजह से ही दीखते है तो आपको समझ में आ गया होगा की गूगल एडसेन्स एक advertisement टाइप का प्रोग्राम है जो वेबसाइट पर स्वतः ही विज्ञापन दिखता है । तो सबसे पहले आपको Google Adsence पर अपना अकाउंट ओपन करना होगा और उसके बाद अपने ब्लॉग से कनेक्ट करना होगा । कनेक्ट होते ही आपके ब्लॉग पर भी मेरी तरह ads दिखना शुरू हो जायेगा ।

2 . Affiliate Marketing Se Paise Kaise कमाए : इससे पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका ये है की आपको किसी कंपनी के साथ या किस व्यक्ति से साथ जुड़ना होगा और उसके प्रोडक्ट या उसकी जो सर्विसेज है उनको अपने ब्लॉग पर ऑनलाइन प्रमोट करना होगा जिससे अगर कस्टमर आपके ब्लॉग के माध्यम से उस प्रोडक्ट को खरीदते है तो उसमे से आपको भी कमीशन मिलता है ।

Youtube Se Paise Kaise Kamaye

यूट्यूब एक वीडियो प्लेटफॉर्म टाइप का वेबसाइट या एप्लीकेशन है जहा पर आपको हर प्रकार के वीडियो मिलते है । यहाँ अपर आप अपना अकाउंट बनाकर अपने वीडियो भी अपलोड कर सकते है और पैसे कमा सकते है । यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपके पास मोबाइल या फिर लैपटॉप होना चाहिए । फिर आप इसपर ईमेल id ki मदद से अपना अकाउंट बना ले और एक चैनल भी क्रिएट कर ले । फिर आप उसमे अपने बनाये हुवे अच्छे अच्छे वीडियो अपलोड करे । अगर आपके वीडियो को बहुत सारे लोग देखते है तो यूट्यूब आपके वीडियो को कितने लोग देखे है इसके आधार पर आपको पैसे देता है । इसमें भी आप adsense ka इस्तेमाल कर सकते है ।

Google Play Store Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप एंड्राइड फोन का इस्तेमाल कर रहे है तो आपके मोबाइल में भी प्ले स्टोर का एप्लीकेशन जरूर होगा । इसके माध्यम से ही हम लोग कोई भी एप्लीकेशन आसानी से डाउनलोड कर सकते है लेकिन क्या आप जानते है की इसपर जितने सारे भी एप्लीकेशन है वो गूगल अप्प्स के नहीं है बल्कि आपके और हमारे जैसे ही लोग एप्लीकेशन बना करके इस पर अपलोड कर देते है और पैसे कमाते है ।

प्ले स्टोर पर आप भी अपना कोई आप्लिकेशन अपलोड करके पैसे कमा सकते है , यहाँ पर पैसे कमाना थोड़ा मुश्किल है क्युकी इसके लिए आपको एक एंड्राइड डेवलपर की जरुरत पड़ेगी फिर एप्लीकेशन रेडी होने के बाद उसको प्ले स्टोर पर अपलोड करना पड़ेगा और फिर उसका प्रमोशन करना पड़ेगा । आप अपने एप्लीकेशन का प्रमोशन करेंगे तो आपके एप्लीकेशन डाउनलोड होना शुरू हो जायेंगे और जितने ज्यादा आपके अप्प डाउनलोड होंगे उतने ही ज्यादा पैसे आप कमाएंगे ।

Admob Se Paise Kaise Kamaye

जैसे ब्लॉग से पैसे कमाने का तरीका google adsense है वैसे ही मोबाइल एप्लीकेशन से पैसा कमाने का तरीका एडमॉब है। ये भी गूगल का ही प्रोडक्ट है जो मोबाइल पर विज्ञापन दिखता है , इसका इस्तेमाल अप्प डेवेलपर्स अपने मोबाइल एप्लीकेशन में विज्ञापन दिखाने के लिए करते है और उस विज्ञापन से पैसे कमाते है । आपको हम ये बता दे की जैसे google adsense काम करता है ठीक वैसे ही Admob भी काम करता है फर्क बस इतना है की गूगल एडसेन्स में आप लिंक के जरिये पैसा कमाते है और एडमॉब में ऐसा कुछ नहीं है इसमें आपको ऐड बैनर के र्रोप में दिखाई देते है ।

एडमॉब से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इसपर अकाउंट बनाना होगा इसके लिए आप एडमॉब की वेबसाइट पर जाके अपने ईमेल id sign up करना है अकाउंट बन जाने के बाद आपको अपने एप्लीकेशन के लिए ऐड यूनिट बनाने होते है और बनाये हुए ads unit के कोड को अपने एप्लीकेशन में ऐड करना होता है । इन सब प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपके एप्लीकेशन में ads दिखना सुरु हो जाता है जिसके वजह से आप पैसे कामना सुरु कर देते है ।

Google Task Mate Se Paise Kaise Kamaye

Google Task Mate एक टास्क मैनेजमेंट मोबाइल एप्लीकेशन है जिसमे आपको छोटे छोटे टास्क प्रदान किये जाते है और इन टास्क को पूरा करने के पश्चात आपको पैसे मिलते है इन पैसो को आप UPI ki मदद से अपने बैंक आकउंट में भेज सकते है लेकिन ध्यान रहे है की आप जो भी सर्वे या टास्क करे वो पूरी तरह से सही होने चाहिए ।

गूगल Task Mate पर बहुत सारे Task होते है जैसे की Survey करना, ट्रांसक्रिप्शन करना , या फिर किसी Shop का Information, और Google Map, या  Local Guide इत्यादि. इन सब को हल करके आप आसानी से Task Mate से पैसे कमा सकते है .

Google Task Mate पर आपको तरह – तरह के Simple Task को पूरा करना होता है. जैसे- की

1 . आपको किसी दूकान या मकान का फोटो इस एप्लीकेशन पर Upload करना होता है

2 . इसमें जो छोटे छोटे सर्वे आते है करने के लिए उनको पूरा कर सकते है

3 . आप किसी दूकान की डिटेल चेक कर सकते है और उसके बारे में जानकारी दे सकते है की ये दुकान गलत है या सही है

4 . ट्रांसक्रिप्शन भी कर सकते है

5 . या फिर आप किसी के प्रश्न का उत्तर देकर भी कर सकते है

और भी ऐसे बहुत सारे Task होते है जो Google Task Mate आपसे पूछता है. इस सब को पूरा करके आप आसानी से पैसे कमा सकते है ।

इस लेख में आपने क्या सीखा

इस लेख में आपने सीखा की Google Se Paise Kaise Kamaye अगर आपके कोई सवाल हैं तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं। हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी।

सम्बंधित लेख : गूगल से कैसे पूछें की Google Mera Naam Kya Hai

Sharing Is Caring:

Leave a Comment