Sukanya Samriddhi Yojana सुकन्या समृद्धि योजना 2023 के लाभ और निवेश करने का तरीका

Follow us on Social Media

Whatsapp ChannelSubscribe
Telegram ChannelSubscribe
YouTube ChannelSubscribe
Facebook PageFollow

Sukanya Samriddhi Yojana : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका अजनभा में। आज हम आपको भारत सरकार की Sukanya Samriddhi Yojana Scheme सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में बताएंगे। सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत भारत के बेटियों के जीवन को बेहतर और उनके सपनों को पूरा करने के लिए बनाई गई है। इस स्कीम में बेटियों की पढ़ाई उनका ब्याह और साथ ही साथ उनके लिए उच्च शिक्षा की व्यवस्था और इसके अंतर्गत आने वाले खर्चों का भुगतान सरकार के द्वारा किया जाता है।

सुकन्या समृद्धि योजना एक बचत योजना है जिसमें 10 साल से छोटी लड़कियों के मां-बाप अपने बेटियों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए और सुरक्षित रखने के लिए निवेश कर सकते हैं। भारत सरकार के इस योजना में ₹250 से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक का निवेश किया जाता है। सुकन्या समृद्धि योजना खास करके बेटियों के लिए ही बनी है इस योजना में निवेश करके बेटियों के भविष्य को सुरक्षित रखने के साथ-साथ आने वाले समय में उनकी जरूरत को पूरा करने के लिए आवश्यक खर्चो का भुगतान सुकन्या समृद्धि योजना के द्वारा होता है।

Sukanya Samriddhi Yojana Scheme

इस योजना में 10 साल तक की छोटी बच्चियों के माता-पिता 15 सालों तक निवेश कर अपनी बेटी की शादी और शिक्षा इत्यादि के खर्चो को आसान बना सकते हैं। भारत में रहने वाला कोई भी व्यक्ति अपने बेटियों के नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाता खोल सकता है। तो चलिए अब हम आपको बताते हैं सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़ी कुछ खास बातें जिससे कि आपके लिए इस योजना को समझना और आसान हो जाएगा और आप भी आपकी बेटियों के लिए भारत सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना का भरपूर लाभ उठा पाएंगे।

जैसा कि हमने आपके ऊपर बताया है की सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के नाम पर निवेश की जाती है। बच्ची के माता-पिता साल में ₹1.5 लाख रुपए तक की रकम इस योजना में जमा कर सकते हैं। जब यह योजना मैच्योर हो जाएगी तो आपको 4.48 लख रुपए प्राप्त होंगे। भारत सरकार ने यह योजना 1 से 10 साल की लड़कियों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए आरंभ की थी। इस योजना के तहत बच्ची के माता-पिता या फिर परिवार का कोई भी सदस्य यानी कि अभिवावक बच्ची के नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत इस योजना के लिए खाता खुलवा सकता है।

Sukanya Samriddhi Yojana Chart

सुकन्या समृद्धि योजना में आपको अन्य योजनाओ की अपेक्षा ज्यादा ब्याज मिलता है। साथ ही साथ ये सरकारी योजना होने के कारन पूरी तरह से सुरक्षित भी है और इसमें किसी प्रकार का जोखिम नहीं है। जब आप इस योजना में निवेश करते हैं तो आपको एक अच्छा अमाउंट मैच्योरिटी के समय मिलता है जिससे कि आप अपनी बेटी का विवाह या फिर उसकी पढ़ाई से जुड़े बड़े खर्चों को आसानी से निपटा सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने के लिए आपको किसी नजदीकी पोस्ट ऑफिस या फिर उन बैंकों में जाना होगा जो सुकन्या समृद्धि योजना का फार्म स्वीकार करते हैं।

Sukanya Samriddhi Yojana Interest टैक्स फ्री होने के साथ साथ मिलता है ज्यादा ब्याज

सुकन्या समृद्धि योजना में आप जो भी पैसे निवेश करते हैं उन पैसों पर आपको 8% का ब्याज प्राप्त होता है। यह एक ऐसी टैक्स फ्री सरकारी योजना है जिस पर तीन तरीके से टैक्स में आपको छूट प्रदान की जाती है। इस सरकारी योजना में आपको जो पैसे आपको रिटर्न में मिलते हैं वह भी पूरी तरह से टैक्स फ्री होते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना दूसरे योजनाओं से ज्यादा बेहतर है और इसमें पैसे निवेश करके आप अपने बच्चियों के भविष्य को ज्यादा बेहतर बनाने में सक्षम हो पाएंगे।

मैच्योरिटी पीरियड

सुकन्या समृद्धि योजना का मेच्योरिटी पीरियड 21 वर्ष है यानी कि जब आपकी बिटिया 21 वर्ष की हो जाती है तब वह अपना अकाउंट खुद संभाल सकती है। अर्थात अगर आपने किसी नवजात कन्या का सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत अकाउंट खोला है तो उसे मैच्योर होने में पूरे 21 साल लगेंगे। हालांकि आपको सिर्फ 15 सालों तक इस योजना में निवेश करना होता है। निवेश बंद होने के बाद भी इस योजना को मैच्योर होने में 6 साल लगते हैं और इन 6 सालों में आपको सुकन्या समृद्धि योजना का जो ब्याज तय किया गया है वह प्राप्त होते रहता है। इस दौरान आपको चक्रवृद्धि ब्याज के दर से पैसे प्राप्त होते रहते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना में अधिकतम जमा राशि

सुकन्या समृद्धि योजना में प्रति वितीय वर्ष निवेश राशि कम से कम ढाई सौ रुपए है और अधिकतम डेढ़ लाख रूपए है। निवेश की अवधि 15 वर्षों की है इस पर ब्याज दर 8% प्रति वर्ष के हिसाब से मिलता है। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जाती है। आप इस योजना में प्रति माह या फिर प्रतिवर्ष के हिसाब से निवेश कर सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना में आप प्रतिमाह या फिर प्रतिवर्ष पैसे जमा कर सकते हैं। इस योजना में आपको 15 वर्षों तक प्रीमियम का भुगतान करना होता है। अगर अपने मासिक किस्त का विकल्प चुना है तो आपको हर महीने प्रीमियम राशी की किस्त जमा करनी पड़ेगी। अगर आपने सालाना भुगतान करने का विकल्प चुना है तो आपको साल में एक बार किस्त भरनी होगी। आप अपने किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में जाकर सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश शुरू कर सकते हैं। आप सुकन्या समृद्धि योजना में नीचे दिए गए तरीकों से अपनी किस्त भर सकते हैं।

  • नगद
  • चेक
  • डिमांड ड्राफ्ट
  • ऑनलाइन ई ट्रांसफर

Sukanya Samriddhi Yojana इन बैंकों में उपलब्ध है

जैसा कि हमने आपके ऊपर बताया कि आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक के ब्रांच में जाकर सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ उठा सकते हैं और अपनी किस्त भी जमा कर सकते हैं। चलिए अब हम आपको उन बैंक की लिस्ट बताते हैं जहाँ आप सुकन्या समृद्धि योजना के तहत पैसे जमा कर सकते हैं।

  • इंडियन बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • पंजाब एंड सिंध बैंक
  • इंडियन ओवरसीज बैंक
  • यूको बैंक
  • IDBI बैंक
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • एचडीएफसी बैंक
  • केनरा बैंक
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • एक्सिस बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक

इसके अलावा sukanya samriddhi yojana online भी उपलब्ध है जिसका लिंक हम नीचे दे रहे हैं।

Sbi Sukanya Samriddhi Yojana

Sukanya Samriddhi Yojana Benefits सुकन्या समृद्धि योजना के क्या लाभ हैं?

  • इस योजना के तहत 10 वर्ष से कम उम्र की बेटी के नाम पर खाता खोल सकते हैं।
  • सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बालिका के माता पिता प्रति वितीय वर्ष कम से कम 250/- और ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं।
  • Sukanya Samriddhi Yojana भारत सरकार की योजना है इसलिए ये सुरक्षित होने के साथ साथ बढ़िया लाभ भी देती है।
  • सुकन्या समृद्धि अकाउंट को देश के किसी भी हिस्से से दूसरे हिस्से में ट्रांसफर करना संभव है। अगर आप योजना की मैच्योरिटी के बाद भी खाता जारी रखते हैं तो आप ब्याज का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • जब बालिका की उम्र 18 वर्ष हो जाती है तो उसकी उच्च शिक्षा के लिए 50% राशि निकालने की सुविधा भारत सरकार द्वारा दी गयी है।
  • जिन माता पिता ने किसी बच्ची को गोद लिया है वो भी इस योजना में निवेश कर सकते हैं।
  • सुकन्या समृद्धि योजना में आपको 15 वर्षों तक प्रीमियम भरना होता है और इसकी मैच्योरिटी की अवधि 21 वर्ष तय की गयी है।
  • इस साल वित्तीय वर्ष 2023-24 के अनुसार इस योजना में 8% की दर से ब्याज निर्धारित किया गया है।
  • बेटी की उम्र 18 वर्ष होने के बाद वो अपना अकाउंट स्वयं संभाल सकती है और इससे जुड़े निर्णय ले सकती है।

Sukanya Samriddhi Yojana के लिए योग्यता

  • सुकन्या समृद्धि योजना में सिर्फ बालिका के नाम पर माता-पिता या उसके कानूनी अभिभावकों ही निवेश कर सकते हैं।
  • सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट खोलने के समय बालिका की आयु 10 वर्ष से कम होनी अनिवार्य है।
  • सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत एक परिवार में केवल दो अकाउंट खोल सकते हैं।
  • एक बालिका के एक से अधिक सुकन्या समृद्धि अकाउंट नहीं खोले जा सकते हैं।
  • केवल दो बालिकाओं के पहले बेटी होने के बाद दूसरी बार जुड़वा बेटियां होने की की स्थिति में तीन बेटियों का खाता खुलवाया जा सकता है।

सुकन्या समृद्धि योजना 2023 के तहत आवेदन कैसे करें?

  • सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे अपने नजदीकी पोस्टऑफिस या किसी भी बैंक ब्रांच में जायें।
  • अब आप सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत निवेश करने हेतु आवेदन फॉर्म भरके सभी प्रकार के दस्तावेज सलंग्न करें।
  • अब बालिका की तरफ से जो माता पिता या अभिवावक निवेश करना चाहते हैं उन्हें अपनी जानकारी दर्ज करवानी पड़ेगी।
  • सभी प्रकार के जानकारियों को दर्ज करने के बाद आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉपी के साथ फॉर्म को संलग्न करें।
  • ये सभी प्रक्रिया पूरी करके आपको आवेदन फॉर्म और प्रीमियम राशि पोस्टऑफिस अथवा बैंक में जमा करना होगा।
  • इस तरह आप सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म भरके इस योजना में पैसे निवेश कर सकते हैं।

ज़रूरी दस्तावेज

  • बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • माता-पिता का पैन कार्ड और आधार कार्ड
  • मोबाइल क्रमांक

FAQs

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत निवेश करने की न्यूनतम राशी कितनी है?

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बालिका के माता पिता या अभिवावक न्यूनतम 250 रुपए निवेश कर सकते हैं। 

क्या सुकन्या समृद्धि योजना में शेष राशि पर लोन मिल सकता है?

नहीं! सुकन्या समृद्धि योजना की शेष राशि पर लोन की सुविधा नहीं दी गयी है। इस योजना के अंतर्गत 18 वर्ष की आयु होने के बाद आप 50% तक की राशि निकाल पाएंगे। 

सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुवात किसने की?

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) की शुरुआत साल 2015 में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा की गयी थी।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment