Sonu Sood Biography

Sonu Sood Biography in Hindi

आज के इस आर्टिकल में आप Sonu Sood Biography in Hindi के बारे में जानेंगे। इस लेख में हम आपको सोनू सूद से जुडी सभी जानकारियां देंगे जैसे की sonu sood wife, sonu sood scholarship, sonu sood net worth, sonu sood family इत्यादि। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं सोनू सूद का जीवन परिचय।

सोनू सूद का जन्म 30 July 1973 को मोगा, पंजाब, भारत में हुआ था। उन्होंने Yeshwantrao Chavan College of Engineering, Nagpur से Bachelor of Engineering की डिग्री प्राप्त की है। सोनू सूद भारतीय फिल्म जगत के एक जाने माने अभिनेता, मॉडल और फिल्म प्रोडूसर हैं जिन्होंने भारतीय फाइलों में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

सोनू सूद एक अच्छे अभिनेता होने के साथ साथ एक अच्छे इंसान भी हैं जिनका महान व्यक्तित्व लोगों ने उस समय देखा जब पूरी दुनिया lockdown से परेशान थी। ऐसे वक़्त में सोनू सूद ने लोगों की भरपूर मदद की और पुरे देशवासियों का दिल जीत लिया। सोनू पिछले कुछ वर्षों से अपने सामाजिक कार्यों की वजह से काफी चर्चा में रहे हैं और पूरी दुनिया में उनके अच्छे कार्यों की सराहना हुई है।

Sonu Sood Wife

सोनू सूद शादीशुदा हैं और उनकी पत्नी का नाम है सोनाली सूद। सोनाली सूद एक फिल्म प्रोडूसर हैं। सोनू सूद और सोनाली सूद ने 25 September 1996 को विवाह किया था।

Sonu Sood Biography

ProfessionActor, Model & Producer
WifeSonali Sood
ChildrenAyaan Sood, Eshaan Sood
FatherShakti Sagar Sood
MotherSaroj Sood
Date of birth30 July 1973
SiblingsMonika Sood, Malvika Sachar
BirthplaceMoga,Punjab, India
ZodiacLeo
NationalIndian
SchoolSacred Heart School, Moga
EducationGradutaion in Electronic Engineering
ReligionHinduism
Food HabitsVegetarian
HobbiesPlaying Guitar, Kick boxing and Workout in gym
Height1.88 m/ 6 feet 2 inch

Sonu Sood Movies

सोनू ने 1999 में एक तमिल फिल्म से अपने करियर की शुरुवात की थी जिसका नाम था Kallazhagar इस फिल्म के बाद सोनू ने 2002 में बॉलीवुड फिल्म Shaheed-E-Azam से बॉलीवुड फिल्मों में काम करना शुरू किया। सोनू सूद की फिल्मो की एक लम्बी लिस्ट है। उनकी सबसे सफल फिल्मों में दबंग, एंटरटेनमेंट, कुंगफू योगा, हैप्पी न्यू ईयर सिम्बा, जोद्धा अकबर, एक विवाह ऐसा भी, पृथ्वीराज, शूटआउट ऐट वडाला इत्यादि प्रमुख हैं।

तो दोस्तों ये थी सोनू सूद से जुडी कुछ बेहद दिलचस्प जानकारियां। ऐसे ही और नयी जानकारियां प्राप्त करने के लिए हमें ईमेल के माध्यम से सब्सक्राइब करें और अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने मित्रों से सोशल मीडिया जैसे जैसे फेसबुक, ट्विटर, फेमनेस्ट और इंस्टाग्राम इत्यादि पर शेयर करें।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment