Social Media Manager Kaise Bane सोशल मीडिया मैनेजर कैसे बने

सोशल मीडिया मैनेजर का काम लगातार बढ़ता जा रहा है, अगर आप भी सोशल मीडिया मैनेजर बनाना चाहते हैं तो यह आपके career के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि आज के समय में सोशल मीडिया मैनेजर की संख्या ज्यादा नहीं है और जो लोग सोशल मीडिया मैनेजर का काम कर रहे हैं, वह लाखों रुपए कमा रहे हैं।

अगर आप जानना चाहते हैं कि Social Media Manager Kaise Bane तो आज का यह लेख आपके लिए ही होने वाला है इस लेख में हम Social Media Manager Kaise Bane इसके बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।

अगर आप वास्तव में सोशल मीडिया मैनेजर बनकर अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें, तो चलिए आज का यह लेख Social Media Manager Kaise Bane शुरू करते हैं।

Social Media Manager का क्या काम होता है?

अगर आप सोशल मीडिया मैनेजर बनना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले यह जानना होगा कि सोशल मीडिया मैनेजर का काम क्या होता है।

सोशल मीडिया मैनेजर का काम किसी भी कंपनी व्यक्ति के लिए सभी Social Media अकाउंट्स को मैनेज करना होता है, एक सोशल मीडिया मैनेजर एक समय पर एक से ज्यादा कंपनियां या लोगों के लिए सोशल मीडिया अकाउंट्स मैनेज कर सकता है।

सोशल मीडिया मैनेजर को अपना काम इस तरह करना होता है कि वह किसी व्यक्ति या कंपनी के सोशल मीडिया accounts को सबसे ज्यादा आकर्षक बना सके, विज्ञापन से जुड़े कई निर्णय लेना भी सोशल मीडिया मैनेजर का ही काम होता है।

सोशल मीडिया मैनेजर का काम अच्छे brands की sponsorship ज्यादा पैसों में लेने के लिए brands को manipulate (राज़ी करना) करना होता है।

Social media manager बनने के लिए आपके पास क्या होना चाहिए?

अगर आप सोशल मीडिया मैनेजर बनना चाहते हैं तो आप कभी भी बन सकते हैं, इसके लिए आपको graduation की भी कोई आवश्यकता नहीं हैं, सोशल मीडिया मैनेजर बनने के लिए आपके पास skills, talent तथा अनुभव की कमी नहीं होनी चाहिए, इसके अलावा आपके पास नीचे दि गई Requirements होनी जरूरी है:-

सोशल मीडिया मैनेजर बनने के लिए आपको writing skills और कोई भी ब्रांड के साथ communication करनी आनी चाहिए।

आपको english भाषा आनी चाहिए, इससे आप किसी से भी communication करते समय खुद को बेहतर दिखा पाएंगे, इससे आपको अच्छा सोशल मीडिया मैनेजर बनने में मदद मिल सकती हैं।

आपको कई तरह के data analysis, video editing, Photoshop आदि tools का प्रयोग करना आना चाहिए।

Social Media Manager Kaise Bane

अगर आप सोशल मीडिया मैनेजर बनना चाहते हैं तो आपको कोई विशेष शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है, अगर आपके पास skills और हुनर की कमी नहीं है, तो आपके लिए सोशल मीडिया मैनेजर बनना आसान रहेगा।

अगर आप सोशल मीडिया मैनेजर बनना चाहते हैं और आप Marketing Course, Mass Communication and Journalism, Public Relations and Advertising, Brand Management में से कुछ Course कर लेते हैं तो आपको social media management के बारे में अच्छी जानकारी और experience हो जाएगा।

इससे आपको सोशल मीडिया मैनेजर बनने में आसानी होगी, अगर आपने इनमें से कोई भी Course नहीं किया है, फिर भी आप Social Media Manager बन सकते हैं क्योंकी Social Media Manager बनने के लिए कोई degree की आवश्यकता नहीं होती।

सोशल मीडिया मैनेजर बनने के लिए आप Social Media Marketing या Digital Marketing का कोर्स कर सकते हैं, ये कोर्स लगभग 3 महीने के होते हैं।

Social Media Marketing या Digital Marketing के कोर्स आप online और offline दोनों तरीकों से कर सकते हैं, बहुत सारे ऐसे सोशल मीडिया मैनेजर भी है, जो अपने Courses बेचते हैं, आप उनसे कोर्स खरीद कर भी Social Media Marketing या Digital Marketing सीखकर सोशल मीडिया मैनेजर बन सकते हैं।

अगर आप इन courses को फ्री में करना चाहते हैं तो आपको यूट्यूब पर बहुत सारी videos मिल जाएगी और हो सकता है आपको complete कोर्स की विडियो भी मिल जाएं।

Social Media Marketing या Digital Marketing Courses करने के बाद आपको किसी भी कंपनी में internship करनी है, इससे आपको अच्छा खासा experience हो जाएगा, फिर आप सोशल मीडिया मैनेजर बनकर अपना career बना सकते हैं।

Social Media Manager बनने में सहायक courses

अगर आप सोशल मीडिया मैनेजर बनना चाहते हैं तो इसके लिए कोई degree Courses तो नहीं है, लेकिन कुछ Courses ऐसे हैं जो आपको सोशल मीडिया मैनेजर बनने में बहुत सहायता करेंगे, Social Media Manager बनने में सहायक courses निम्नलिखित हैं:-

  • PGP in Business Analytics and Big Data
  • MBA in Business Analytics
  • Digital Marketing Course
  • Post Graduate Program in Business Analytics
  • Certificate Program in Business Analytics
  • PG Diploma in Technical Writing
  • Certificate Course in Technical Writing
  • Advance Analytics for Management
  • Course in Technical Writing

Course करने के लिए प्रमुख institutes

अगर आप Social Media Manager बनने में सहायक courses करना चाहते हैं, तो नीचे बताएं गए institute में से किसी भी institute को चुन सकते हैं।

  • Indian Institute of Management Kolkata
  • Tektotal Institute Hyderabad
  • MakhanLal Chaturvedi National Journalism and Communication University, Bhopal
  • Techno Right Institute New Delhi
  • Ducat Institute, Noida

Social Media Manager की नौकरी की क्या संभावनाएं हैं?

आपको पता होगा कि ऑनलाइन सभी काम बढ़ते जा रहे हैं, इसलिए सोशल मीडिया मैनेजर का काम भी लगातार बढ़ रहा है और वर्तमान में सोशल मीडिया मैनेजर की बहुत ज्यादा मांग हैं।

एक अच्छे सोशल मीडिया मैनेजर को Computer, mobile, electronic gadgets company, school, college, university, hotel या restaurant, travel और tourism company, hospital, film industry आदि में आसानी से काम मिल जाता है।

इसके अलावा आपको अपने talent, skills आदि में सुधार करना होगा, इस काम में आपको digree की ज़रूरत नहीं है और आप जितना बेहतर काम करेंगे उतना अधिक पैसा कमाएंगे।

FAQ.

Social Media Manager Kaise Bane?

अगर आप Social Media Manager बनना चाहते हैं तो आप Social Media Marketing या Digital Marketing Courses online और offline दोनों माध्यम से करके Social Media Manager बन सकते हैं, आप youtube पर free में videos देखकर या किसी online course को खरीदकर भी Social Media Manager बन सकते हैं।

Social Media Manager कितने पैसे कमा सकता हैं?

अगर आप सोशल मीडिया मैनेजमेंट का काम किसी व्यक्ति या कंपनी के लिए करते हैं तो आपको 15 से 25 हजार रुपए तक की सैलरी आसानी से मिल जाएगी, अगर आपको यह काम करने में अच्छा खासा अनुभव यानि महारथ हासिल हैं तो आपको 70 हज़ार रुपए तक हर महीने मिल सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप यह काम एक से ज्यादा व्यक्ति के लिए करना चाहते हैं तो यह भी संभव है, अगर आप सैलरी पर काम करने की बजाय कमीशन पर काम करते हैं और आप किसी को ज्यादा पैसों में sponsorship दिलवा सकते हैं तो इससे आप आप सैलरी से भी ज्यादा कमीशन लेकर पैसे कमा सकते हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment