Singer Kaise Bane गायक कैसे बनें

इस लेख में आप सीखेंगे की Singer Kaise Bane. दोस्तों सिंगर बनने के लिए कठोर अनुशाशन और सही मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है। आइये कुछ मुख्य बिंदुओं पर चर्चा करते हैं और जानते हैं की अच्छा गायक कैसे बनें।

सिंगर बनने के लिए आपको निम्नलिखित पहलुओं पर ध्यान देना होगा।

  • सही गुरु का चुनाव और नियमित अभ्यास
  • संतुलित भोजन
  • नियमित व्यायाम
  • 8 घंटे की संपूर्ण नींद
  • सही समय पर सोना और सही समय पर जागना
  • कम बातें करना

सिंगर बनने के लिए क्या खाना चाहिए

सिंगर बनने के लिए किसी विशेष भोजन की आवश्यकता नहीं होती बस आपको ऐसा भोजन लेना चाहिए जो आपको स्वस्थ रखे। आपको प्रोटीन और विटामिन से भरपूर आहार लेना चाहिए साथ ही दूध, दही अंडा, फल और हरी सब्जियों का ज़्यादा मात्रा में सेवन करना चाहिए। एक सिंगर को हमेशा आहार सही समय पर लेना चाहिए।

अच्छे गुरु का चुनाव कैसे करें

आपको संगीत सीखने के लिए एक योग्य गुरु की आवश्यकता होगी क्यूंकि योग्य गुरु के बिना किसी भी प्रकार से संगीत के क्षेत्र में आगे बढ़ना संभव नहीं है। आपको आपके शहर में बहुत सारे संगीत विद्यालय मिल जायेंगे जिसमे जाके आप सही गुरु की तलाश कर सकते हैं। अगर आप किसी महानगर में रहते हैं तो आप URBANPRO के माध्यम से सही गुरु का चुनाव कर सकते हैं।

आवाज को कैसे निखारें

आप आपकी आवाज़ को सुरीली बनाने के लिए ये घरेलु नुश्खे अपना सकते हैं।

  • १ ग्राम काली मिर्च के चूर्ण में थोड़ा सा घी मिलाएं और उसे खाना खाने के बाद चाटें इससे आपकी आवाज़ सुरीली होती है.
  • गुनगुने पानी में नमक डालके गरारे करने से आपकी आवाज़ खुल जाएगी और गला भी साफ़ हो जायेगा.
  • सुबह खली पेट मूली चबा के खाएं इससे आपकी आवाज़ अच्छी होती है.
  • मुलेठी की जड़ को चूसने से आवाज़ साफ़ होती है.
  • लहसुन की चार या पांच कलियों को सिरके में भिगोंकर रखें फिर इसको चबा के खाएं इससे गाला सुरीला होता है.
  • अनानास खाने और उसका रास पीने से आवाज़ सुरीली होती है.

Bollywood Singer Kaise Bane

एक बार जब आपका रियाज़ अच्छा हो जाये और आपको ये महसूस होने लगे की अब आप एक प्रोफेशनल सिंगर बन सकते हैं तो आप बॉलीवुड में सिंगर बनने के लिए प्रयास कर सकते हैं। इसके लिए आपको आपकी आवाज़ का एक सैंपल बनाना पड़ेगा जो आप किसी रिकॉर्डिंग स्टूडियो में जाके कर सकते हैं। अब आपको आपके आवाज़ में रिकॉर्ड किये गए गाने को म्यूजिक डायरेक्टर, फिल्म डायरेक्टर और फिल्म प्रोडूसर तक पहुँचाना होगा और साथ ही साथ म्यूजिक कंपनियों को भी approch करना होगा।

तो यहाँ तक समझने के बाद आइये जानते हैं की बॉलीवुड संगीत से जुडी हस्तियों के फ़ोन नंबर कैसे मिलेंगे ताकि आप उन्हें संपर्क करके आपकी आवाज़ सुना सकें।

  • दो किताबें आपकी बहुत सहायता करेंगी उनके नाम हैं Film India और म्यूजिक इंडिया
  • सोशल मीडिया की सहायता लें और दूसरे म्यूजिशियन को फॉलो करके उनसे संपर्क बनाएं
  • रिकॉर्डिंग स्टूडियो में जाएँ और वहां के साउंड इंजीनियर से दोस्ती करें क्यूंकि वो हमेशा म्यूजिक डायरेक्टर और फिल्म प्रोडूसर के सीधे संपर्क में रहते हैं और आपकी बहुत सहायता कर सकते हैं
  • बॉलीवुड के फेमस संगीतकारों के वेबसाइट सर्च करें अगर उनकी वेबसाइट है तो आपको उनका फ़ोन नंबर और ईमेल वह से मिल जायेगा
  • कास्टिंग एजेंसी की सहायता लें – आपको ऐसे बहुत सारे एजेंट मिल जायेंगे जो कमीशन पर आपको काम दिलाते हैं

तो अब आप समझ चुकें हैं की Singer Kaise Bane और आप तैयार हैं आगे बढ़ने के लिए। अगर आपके मन में अब भी कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं। अपने इस लेख को अंत तक पुरे ध्यान से पढ़ा इसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद्।

ये भी पढ़ें : गूगल से अपना नाम कैसे बुलवाते हैं Google Mera Naam Kya Hai

Sharing Is Caring:

Leave a Comment