Referral Code Kya Hota Hai

क्या आप जानना चाहते हैं की referral code kya hota hai ? इस लेख को ध्यान से पढ़िए क्यूंकि इस में इस विषय से जुडी सभी जानकारियां विस्तार से बताई गयी हैं। आज कल की तेज रफ़्तार ज़िन्दगी में काम करने के नए तरीके आ गए हैं । Online selling sites की बढ़ती मांगों ने नए नए तरीके ईजाद किये हैं ताकि बिज़नेस करना आसान हो सके। तो आइये जानते हैं की क्या है referral code meaning और किस प्रकार ये आपकी सहायता करता hai.

Referral Code Kya Hota Hai

अगर सरल शब्दों में जानें तो Referral code एक तरीका है ये जानने का की एक website या app को कितने लोगों ने login या signup किया और किसके माध्यम से किया। Refferal code एक tracking code जिसका इस्तेमाल network marketing और affiliate marketing में खूब होता है जब आप किसी कंपनी की एफिलिएट मार्केटिंग ज्वाइन करते हैं तो आपको एक यूनिक एफिलिएट कोड दिया जाता है जिसे आप आपके मित्रों और कस्टमर्स को फॉरवर्ड करते हैं। जब भी कोई आपके referral code पर क्लिक करके उस कंपनी को ज्वाइन करता है या फिर कोई product या services खरीदता है तो आपको कमिशन मिलता है।

मान लीजिये आज अपने amazon affiliate program ज्वाइन किया और आप amazon के products sell कर रहे हैं तो amazon को कैसे पता चलेगा की कौन सा प्रोडक्ट आपके माध्यम से बिका है ? ये जानने के लिए amazon सभी affiliate marketers को अलग अलग referral code देता है ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके की कौन सा सेल किसके द्वारा किया गया।

उसी प्रकार play store पर ऐसे कई सारे app हैं जो आपको पैसे कमाने का अवसर प्रदान करते हैं। आपको इस अप्प को आपके फ्रेंड्स से डाउनलोड और ज्वाइन करवाना होता है जिससे आपको इनकम होती है।

Sharing Is Caring:

1 thought on “Referral Code Kya Hota Hai”

Leave a Comment