क्या आप को पता है की पुलिस को हिंदी में क्या कहते हैं Police ko hindi mein kya kahate hain ? इस लेख में जानिए Police meaning in hindi और इस विषय से जुड़ी सारी जानकारियां।
दोस्तों पुलिस हमारी कानून व्यवस्था का अभिन्न अंग है जिसे सरकार द्वारा कानून व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए गठित किया गया है। अगर पुलिस न हो तो कई असामाजिक तत्व अपने मनमानी ढंग से कानून तोड़ने लगते हैं। तो आइये इस विषय पर आगे बढ़ते हैं और विस्तार से समझते हैं की Police ko hindi mein kya kahate hain.
आप सुरक्षा के लिए आपके सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड रखते हैं ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बच सकें और आपके घर और सामान की निगरानी होती रहे। उसी प्रकार पुलिस के जवान 24 घंटे शहर की व्यवस्था को बनाये रखने के लिए काम करते हैं। अगर कोई पुलिस अधिकारी विशेष वीरता का परिचय देता है तो उसे सरकार की तरफ से सम्मनित भी किया जाता है।
Police ko hindi mein kya kahate hain पुलिस का हिंदी क्या होता है
पुलिस को इंग्लिश और फ्रेंच में Police कहते हैं और हिंदी में इसे आरक्षी या आरक्षक कहा जाता है। इसका काम है देश की अंदरूनी सुरक्षा को बनाये रखना। जिस प्रकार सेना का काम है बहरी दुश्मनों से देश की रक्षा करना, उसी प्रकार पुलिस का काम है देश के आंतरिक मामलों को देखना और देश के नागरिकों को सुरक्षा प्रदान karna.
Full form of police पुलिस का फुल फॉर्म क्या है
कुछ लोगों के मन में ये जानने की इच्छा रहती है की Police Full Form क्या है। हमारे रिसर्च के मुताबिक पुलिस एक शब्द है जिसका कोई फुल फॉर्म नहीं होता। Police शब्द Greek भाषा के Politeia से आया है जिसका इतिहास बहुत पुराना है। ये एक संपूर्ण शब्द है और इसलिए इसका कोई फुल फॉर्म नहीं हो सकता। वैसे कुछ लोग इसका फुल फॉर्म Public Officer for Legal Investigations and Criminal Emergencies और Protection Of Life In Civil Establishment बताते हैं जो की हमारी जानकारी के हिसाब से सही नहीं है। तो आप ये समझ लें की Police ki full Form नहीं होती ये एक शब्द है।
Police salary in India
क्या आप जानना चाहेंगे की police ki salary kitni hoti hai? आइये हम आपको बताते हैं। हमारे देश में पुलिस की सैलरी अलग अलग राज्यों में अलग अलग है और इसकी पूरी जानकारी हम आपको निचे बता रहे है ।
UP पुलिस SI वेतन(UP Police SI Salary)
Salary Component (वेतन घटक) | Amount (रकम) |
वेतनमान (Pay Scale) | Rs. 9,300-34,800/- |
ग्रेड पे (Grade Pay) | Rs. 4,200/- |
महंगाई भत्ते और एचआरए (Dearness Allowances & HRA) | Rs 13,500/- |
सकल मासिक वेतन (Gross Monthly Salary) | Rs. 27,900 to 104400/- |
कटौती (Deductions) | Rs. 4000 to 24000/- |
In-Hand UP Police SI Salary | Rs. 24000 to 80400/- |
बिहार पुलिस SI वेतन (Bihar Police SI Salary)
Bihar Police SI | Salary |
New Rank as Per Pay Matrix | L-6 |
Revised Basic Pay | Rs 35,400 |
Dearness Allowance | Rs 4,248 |
HRA (If Applicable) | Rs 2,124 /2,832 /5,664 |
City Transport Aid | Rs 600 – 1,500 |
Medical Assistance | Rs 1,000 |
Ration Money Allowances | Rs 3,000 |
Uniform Allowance | Rs 900 |
Vehicle Allowance | Rs 2,500 |
Monthly Salary in Rs | Rs 49,772 – 54,212 |
Is police singular or plural क्या पुलिस एकवचन है या बहुवचन?
अक्सर हमारे दिमाग में ये सवाल आता है की police is singular or plural? अर्थात पुलिस एकवचन है या बहुवचन ? तो आपकी जानकारी के लिए हम बता दें की पुलिस एक बहुवचन शब्द है। जब आप पुलिसमैन लिखते हैं तब ये एकवचन यानि की singular हो जाता है।
Police Kaise Bane
आइये अब जान लेते हैं की अगर आप पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं तो police ki taiyari kaise kare. वैसे तो पुलिस राज्य सरकार के अंतर्गत आती है लेकिन केंद्रशासित प्रदेशो में पुलिस केंद्र के अंतर्गत काम करती है उदाहरण के लिए दिल्ली पुलिस जो केंद्र के अधीन होती है । तो चलिए सुरु करते है चुकी हमारे देश में जनसँख्या बहुत ज्यादा है इसलिए यहाँ बेरोजगारों की संख्या भी बहुत अधिक है । इसके वजह से सिर्फ पुलिस भर्ती में ही नहीं अपितु कोई भी सरकारी नौकरी निकलने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है ।
जनसँख्या ज्यादा होने की वजह से कॉम्पिटिशन भी बहुत ज्यादा हो गया है । इसलिए आपको औरो से हमेशा दो कदम आगे की तैयारी करनी पड़ेगी । पुलिस बनने के लिए आपको सबसे पहले स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए । अगर आपका ग्रेजुएशन पूरा नहीं है तो आप किसी भी कीमत पर परीक्षा नहीं दे पाएंगे , और हा आपका ग्रेजुएशन की डिग्री किसी भी सब्जेक्ट से हो तो चलेगा इसमें कोई पाबंदी नहीं है , बस आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए ।
अगर आप कांस्टेबल पुलिस के लिए भर्ती होना चाहते हो तो इसके लिए आपको बीएस 12th की मार्कशीट लगेगी । फिर अगले प्रोसेस में सरकार की तरफ से vacancy आती है उसको आपको भर लेना है । कुछ दिनों बाद आपको एडमिट कार्ड मिलता है जिसे लेकर परीक्षा हाल में आपको जाना होता है और परीक्षा देना होता है । इसके बाद सरकार की तरफ से मेरिट लिस्ट निकली जाती है और भर्ती सुरु की जाती है ।
अगर मेरिट लिस्ट में आपका नाम आ गया तो कुछ दिनों बाद आपको दौड़ के लिए बुलाया जाता है , अगर आप दौड़ में भी उत्तीर्ण हो गए तो लास्ट प्रोसेस में आपका फिसिकल टेस्ट होता है । इसमें उत्तीर्ण होने के बाद आपको सरकार की तरफ से जोइनिंग लेटर मिल जाता है और इस तरह आप पुलिस में भर्ती हो जाते है ।
पुलिस इंस्पेक्टर के लिए आयु सीमा
अगर आप पुलिस में भर्ती होने के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष की होनी चाहिए और अधिक से अधिक 30 वर्ष की होनी चाहिए । इसमें आपको उम्र के लिए छूट भी प्रदान की जाती है जैसे की OBC के लिए अलग है और SC/ST के लिए अलग होती है । यानी की अगर आपकी उम्र इसके अनुसार ठीक है तो आप सरकार की तरफ से आयोजित की गयी परीक्षा में बैठ सकते है ।
पुलिस बनने के लिए शारीरिक योग्यता
इसके लिए पुरुषो की हाइट काम से कम 165 सेंटीमीटर होना चाहिए वही महिलाओ की हाइट कम से कम 150 सेंटीमीटर होना आवश्यक है । जो उम्मीदवार ST/SC से बिलोंग करते है उनको हाइट में 5 सेंटीमीटर तक छूट प्रदान की जाती है और ये पुरुष और महिलाओ दोनों के लिए है । पुलिस के लिए अप्लाई करने वाले पुरुष उम्मीदवार की छाती बिना फुलाए कम से कम 83 सेंटीमीटर की होनी चाहिए और फूलाने के बाद छाती की साइज कम से कम 87 सेंटीमीटर की होनी चाहिए । जबकि SC/ST उम्मीदवार के लिए यही साइज 81 सेंटीमीटर का होना चाहिए और फुलाने के बाद 85 सेंटीमीटर तक होना चाहिए ।
पुरुष उम्मीदवार को 5 किलोमीटर की रनिंग को सिर्फ 25 मिनट में पूरा करना होता है जबकि महिलाओ को 2.5 किलोमीटर की दौड़ को सिर्फ 15 मिनट में पूरा करना होता है । ST/SC वालो को दौड़ में कोई छूट प्रदान नहीं की जाती ।