पैसे कमाने वाले 11 ऐप – रोज 1000 कमाए

दोस्तों आज के समय में हर व्यक्ति को कोई ना कोई Job की तलाश रहती है, ऐसे में हम आपके लिए Paise Kamane Wale 10 app लेकर आए हैं, अगर आप इन apps में से किसी एक को भी सुनेंगे और उस पर लगातार काम करेंगे, तो आप हजारों-लाखों रुपए कमा सकते हैं, इन apps का सहारा लेकर बहुत सारे लोग लाखों रुपए कमा भी रहे हैं।

अगर आप सच में पैसा कमाना चाहते हैं, तो कोई फर्क नहीं पड़ता चाहें आप Student हैं, महिला है या पुरुष, अगर आप इस आर्टिकल को अंत तक अच्छे से पढ़ लेते हैं, तो आपको नीचे बताए गए apps का प्रयोग करना और उनसे पैसे कैसे कमाने हैं? सब कुछ समझ में आ जाएगा।

इस आर्टिकल में पैसे कमाने के कुछ apps ऐसे भी हैं, जिसमें आप थोड़े समय के लिए ही नहीं बल्कि उनमें आप अपना career भी बना सकते हैं और पूरी जिंदगी पैसे कमा सकते हैं।

इस आर्टिकल में सभी Apps के बारे में विस्तार से बताया और समझाया गया है, तो चलिए जानते हैं Paise Kamane Wale 10 app जो आपको अच्छे खासे पैसे कमाने में मदद करेंगे।

Paise Kamane Wale 10 app

दोस्तो आपको नीचे Paise Kamane Wale 10 app बताए गए हैं, इनमें से आपको किसी भी app में एक भी पैसा invest नहीं करना हैं और इन सभी Apps से आप घर बैठे अपने मोबाइल से पैसे कमा पाएंगे, ये apps बिल्कुल free हैं, तो चलिए इन apps के बारे में विस्तार से जानते हैं।

1: Youtube के द्वारा मोबाइल से पैसे कमाए

आज के समय में पैसे कमाने के लिए youtube सबसे लोकप्रिय apps में से एक है, यूट्यूब से पैसे कमाना बिल्कुल आसान है और भारत में हजारों लोग मोबाइल से Youtube चैनल बनाकर हजारों लाखों पैसे कमा रहें हैं।

अगर आप Youtube से पैसा कमाना चाहते हैं तो शुरुआत में आपको कुछ महीनों तक मेहनत करनी पड़ सकती है, लेकिन कुछ समय के बाद चैनल का अच्छा Fan base बनने पर आप AdSense के साथ SponsorShip और affiliate करके भी पैसे कमा पाएंगे।

Youtube से पैसे कैसे कमाएं?

Youtube से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक ऐसे topic पर यूट्यूब चैनल बनाना है, जिसमें आपकी रुचि हो या जिस topic पर आपकी अच्छी पकड़ हो, आपको अपने चैनल का सबसे unique और अच्छा सा नाम रखना है।

इसके बाद आपको अपने चैनल के topic के अनुसार लगातर वीडियो डालनी है, जब आप लगातार अच्छी-अच्छी वीडियो डालेंगे, तो आपके चैनल के 1,000 Subscribe और 4,000 घंटे का Watchtime पूरा हो जाएगा।

Watchtime और Subscribe पूरा होने के बाद आप AdSense के लिए apply कर पाएंगे, AdSense में 100 डॉलर होते ही आपके अकाउंट में आ जाते हैं।

इसके अलावा अगर आपकी हर वीडियो पर 10,000 View से ज्यादा आने लगेंगे, तो आपके पास SponsorShip भी आने लगेगी और आप चाहें तो Products के affiliate link और अलग-अलग apps के refer Link youtube video के description में डालकर भी पैसे कमा सकते हैं, इस तरह youtube पर आप अलग-अलग तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

2: Blogging करके मोबाइल से पैसे कमाए

Blogging से पैसा कमाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है, अगर आप इंटरनेट पर कोई कंटेंट पढ़ रहे हैं तो वह Blogging का ही उदाहरण हैं।

अगर आप Blogging से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप को सबसे पहले Domain name और Hosting खरीदनी पड़ेगी।

आप चाहें तो Blogger.com के सहारे free में भी Blogging कर सकते हैं, अगर आप Blogger.com से Blogging करते हैं तो आपके Domain name के आगे blogspot.com लग जाएगा और बाद में जब आपके पास पैसे हो जाएं तो आप अपने blog का नाम भी बदल सकते हैं।

Blogging से पैसे कैसे कमाएं?

Blogging se paise kaise kamaye यह जानना भी आपके लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि आज के समय में आप Blogging से करोड़पति बन सकते हैं।

Blogging से पैसे कमाने के लिए आपको Domain name और Hosting खरीदकर अपनी site का एक unique नाम रख लेना है और लगातर interested topic पर आर्टिकल डालने हैं।

जब आपकी साइट पर कुछ Post हो जाएंगे और अच्छे खासे View आने लग जाएंगे, तो आप अपनी साइट को Google AdSense से लिंक कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

इसके अलावा यहां पर आप Adnow, Affliate Marketing, Sponsorship, Online कोर्स बेचकर और Ebook बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं।

3: Instagram के द्वारा मोबाइल से पैसे कमाए

Instagram तो सभी लोग यूज करते हैं, इसी बीच सभी लोगों का सवाल होता है कि Instagram से पैसे कैसे कमाएं, Instagram se paise kaise kamaye?

दोस्तों Instagram से पैसे कमाना सबसे आसान है, Instagram से पैसे कमाने के लिए आपको Instagram पर अपनी Profile (I’d) बना लेनी है और उस पर एक ही Topic पर अच्छी-अच्छी Posts और Reels डालनी है और आपको Post लगातार डालनी है जिससे आपके Followers बढ़ने लग जाएंगे।

Instagram से पैसे कैसे मिलते हैं?

अगर आपके अच्छे खासे Followers हो जाते हैं तो आपको बहुत सारी Sponsership मिलने लग जाएगी, इसके अलावा आप Affliate Marketing, लोगो का Instagram account manage करके भी पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप Instragram में अच्छी पकड़ बना लेते है और बहुत जल्दी अपने पेज को Grow करने लग जाते हैं तो आप अलग-अलग Instagram pages बनाकर उन्हें Grow करके बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

4: Facebook के द्वारा मोबाइल से पैसे कमाए

अगर आप पैसे कमाने में लग जाएं तो आप हर app से पैसे कमा सकते हैं, इसी तरह आप फेसबुक से भी पैसे कमाए जा सकते हैं।

Facebook से पैसे कैसे कमाएं?

Facebook को भी youtube की तरह monetize करके पैसे कमा सकते हैं, Facebook पर आपको सबसे पहले आपकी पसंदीदा Catagory पर पेज बनाना है और लगातर विडियोज डालनी है।

जब आपके 10k Followers हो जाएंगे और 30,000 ऐसे View जिन्होंने आपकी Video को 1 मिनट से ज्यादा देखा हो तो आपका पेज monetize हो जाएगा।

Facebook से पैसे कमाने के नए तरीके

Facebook पर आप Sponshership, Affiliate Marketing जैसे कई अन्य तरीका का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं ।

5: Google pay के द्वारा मोबाइल से पैसे कमाए

Google pay एक Online Payment App है, अगर आप Google pay से पैसा कमाना चाहते हैं तो Google pay से भी आसानी से कई तरीकों से पैसे कमाए जा सकते हैं।

Google pay से पैसे कमाने के लिए आप refer and earn के ऑप्शन का प्रयोग कर सकते हैं, Google pay में आपको refer करने पर 51 रुपए मिलते हैं और यह रुपए कम-ज्यादा होते रहते हैं, कम से कम आपको 51 रुपए जरूर मिलेंगे।

इसके अलावा आप लोगो से Cash लेकर उनका bill pay कर सकते हैं, Google redemption code लेकर दे सकते हैं और उनसे इस कार्य के पैसे चार्ज कर सकते हैं।

आप लोगो के लिए payment या खुद के लिए भी इधर उधर Transaction करते हैं तो आपको Scratch card मिलता है, जिसमें आपको Cashback मिलेगा।

6: Phone Pe के द्वारा मोबाइल से पैसे कमाए

Phone Pe भी एक Payment App हैं, अगर आप Refer and earn करके पैसे कमा सकते हैं तो आपके लिए Phone Pe भी अच्छा ऑप्शन हो सकता हैं, Phone Pe में आपको एक Refer के 200 रुपए मिलते हैं।

इसके अलावा आप दूसरों के लिए Phone Pe में Electricity bill, पैट्रोल पंप, गैस बिल और मोबाइल रिचार्ज करके कई Offers और Cashback का लाभ ले सकते हैं।

7: Paytm के द्वारा मोबाइल से पैसे कमाए

आपको Paytm के बारे में तो पता ही होगा कुछ लोगो का सवाल है कि हम Paytm से पैसे कैसे कमाएं? तो हम आपको बता दें, कि आप Paytm से पैसे कमाने के लिए Paytm games खेल सकते हैं।

Paytm में Refer करने के 100 रुपए मिलते हैं, आप अपने दोस्तों और Youtube के ज़रिए हजारों लोगो को एक साथ Refer कर सकते हैं और हजारों पैसे कमा सकते हैं।

8: Howzat के द्वारा मोबाइल से पैसे कमाए

Howzat एक Fantasy app हैं, इसमें आप अपनी Fantasy team बनाकर पैसे कमा सकते हैं, अगर आप Howzat में अच्छी टीम बनाते हैं तो बड़े पैसे कमा सकते हैं, इसके अलावा आप Howzat में refer करके भी एक refer के 600 रुपए कमा सकते हैं।

9: CoinSwitch के द्वारा मोबाइल से पैसे कमाए

CoinSwitch एक Currency investment app हैं, इस तरह के app में आप refer करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

Uu

आपको CoinSwitch में पहले तीन refer पर 1400 रुपए तक के Bitcoin मिलेंगे, इसके बाद अगर आप कितने भी Refer करेंगे, उसमें आपको 400 रुपए तक की Bitcoin मिलेगी, इसे Sell करके आप पैसों को अपने अकाउंट में Withdraw कर सकते हैं।

इसके अलावा आप CoinSwitch से अलग-अलग करेंसीओं में रुपए Invest करके पैसे कमा सकते हैं।

10: Dream11 के द्वारा मोबाइल से पैसे कमाए

Dream 11 एक fantasy app है, यह भारत में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध fantasy apps में से एक है, आप Dream 11 से पैसे कमाने के लिए हर रोज़ Cricket, Football, कब्बड्डी जैसे Matches के लिए fantasy team बना सकते हैं, अगर आपकी टीम के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर लेते हैं तो आपको Contest की बड़ी-बड़ी PrizeMoney मिल सकती है। 

इसके अलावा आपको Dream 11 में Refer के 500 रुपए मिलेंगे, यह 500 रुपए तब मिलेंगे जब आपके द्वारा Refer किया गया व्यक्ती Dream 11 में Contest खेलेगा।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment