Mudra Loan Scheme | Mudra Loan Kaise Le

भारत सरकार लोगो को छोटे कारोबार शुरू करने के लिए Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana की शुरुआत की है यह योजना के तहत बिना गारंटी 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है। सरकार Mudra Loan Scheme के मदद से गांव और छोटे उद्यमों को बढ़ावा देना चाहती है,आज इस आर्टिकल में Mudra Loan Scheme के बारे में सभी जानकारी जैसे Mudra Loan Kaise Le?,मुद्रा लोन योजना के लिए दस्तावेज,मुद्रा लोन ब्याज दर आदि बताई जाएगी यदि आप भी PMMY Scheme के बारे में जानना चाहते है तो अंत तक जरूर पढ़े।

मुद्रा लोन योजना क्या है? (What is Mudra loan scheme)

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना केंद्र सरकार की योजना है। मुद्रा योजना का उद्देश जो गैर कॉपोरेट लघु उद्योग और छोटे उद्योगों को ₹10,00,000 तक का लोन देना है। सरकार ऐसे स्कीम के जरिए उद्योग के लिए बढ़ावा देती है।

यह योजना की शुरुआत 8 अप्रैल 2015 में हुई थी,सरकारी आंकड़ों पे नजर करे तो उनके मुताबिक अभी तक यह Mudra Loan Scheme के तहत 18.60 लाख करोड़ रुपए तक का लोन दिया जा चुका है। यह लोन लेने के लिए 34 करोड़ से अधीक खाते खोले गए है।

यह लोन बिना किसी गारंटी के दिया जाता है यहां तक के कोई तरह की प्रोसेसिंग फीस भी नही लिया जाएगा। यह योजना के अंतर्गत लाभार्थी को एक मुद्रा कार्ड दिया जाता है।

मुद्रा कार्ड का इस्तेमाल किसी भी तरह के खर्च के लिए किया जा सकता है मुद्रा कार्ड एक डेबिट कार्ड की तरह ही एक कार्ड है और यह आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।

यह लोन 3 श्रेणियों में दिया जाता है जिसकी सूची नीचे है।

श्रेणीलोन की रकम
शिशु लोन₹50,000 तक
किशोर लोन₹50,000 से ₹5 लाख तक
तरुण लोन₹5 लाख से ₹10 लाख तक

मुद्रा लोन योजना के लिए दस्तावेज (document for Mudra loan)

किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है आप अगर Pradhan Mantri Mudra Yojana का लाभ लेना चाहते है तो नीचे दिए गए आवश्यक दस्तावेज आपमें पास होने चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाणपत्र
  • बिजनेस पता
  • 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट
  • कोई स्पेशल कैटेगरी से हो तो उसका प्रमाण
  • स्थापना का प्रमाणपत्र
  • आखरी 3 साल का बैलेंस शीट
  • इनकम टैक्स रिटर्न रशिद
  • सेल्फ टैक्स रिटर्न रशिद
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक या और संस्था के लिए जरूरी और दस्तावेज

यह कुछ आवश्यक दस्तावेज है यदि आपके पास यह दस्तेवाज होंगे तो आप यह योजना का लाभ ले सकते है और इसमें से कोई दस्तावेज नहीं है तो उसको बनवाले जिससे आप भी यह लोजना के लाभार्थी बन सके।

मुद्रा लोन ब्याज दर (mudra loan interest rate)

किसी भी लोन लेने से पहले हमारा यह प्रश्न रहता है की लोन का ब्याज दर क्या होगा तो मुद्रा लोन ब्याज दर की बात करे तो यह उसपे निर्भर करता है की आप किस प्रकार के उद्योद या काम के लिए यह लोन ले रहे है और कौनसे बैंक या संस्था से यह लोन ले रहे है। यह लोन में कई बार ब्याज माफी भी मिलती है यदि एक औसतन ब्याज दर की बात करे तो यह 8%-12% हो सकता है।

मान लीजिए आपने कारोबार के लिए 5 लाख रुपए का 9% सालाना ब्याज दर पे लोन लिया है जो वर्तमान समय के हिसाब से है अब आने वाले समय में ब्याज दर में इजाफा होता मान लीजिए 12% होगा फिर भी आपको लोन पर ब्याज 9% के मुताबिक ही चुकाना पड़ेगा।

मुद्रा लोन कैसे ले? (Mudra Loan Kaise Le)

दोस्तो यह योजना के बारे में हमने काफी सारी जानकारी प्राप्त की तो अब जानते है Mudra Loan Kaise Le?

मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

वर्तमान समय इंटरनेट का है तो आप घर बैठे भी आसानी से Mudra Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है आवदेन कैसे करना है उसकी जानकारी नीचे दी गई है।

  1. लोन एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करलेना है।
  2. यह एप्लीकेशन फॉर्म में सभी जानकारी सही सही भर दे
  3. आपके एरिया में किसी भी सार्वजनिक या प्राइवेट बैंक में जाए (बैंक की सूची नीचे है)
  4. बैंक की जरूरी सभी प्रक्रिया को सम्पूर्ण करले
  5. यह सारे स्टेप्स को कंप्लीट करते ही आपका लोन पास हो जाएगा।

मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

  1. अपने नजदीकी प्राइवेट या सरकारी बैंक में जाए (बैंक की सूची नीचे है)
  2. मुद्रा लोन के लिए जरूरी फार्म को प्राप्त करले
  3. यह फॉर्म में जरूरी सभी विगत को सही सही भर दे
  4. यह आवेदन फॉर्म के साथ सभी जरूरी दस्तावेज को जोड़ दे
  5. बैंक से जुड़ी सभी प्रक्रिया को सम्पूर्ण करले
  6. आपके जरूरी सभी दस्तावेज और जानकारी को वेरिफाई किया जाएगा
  7. यह वेरिफिकेशन सम्पूर्ण होने के बाद आपका लोन पास हो जाएगा
  8. निर्धारित समय में आपके खाते में लोन की रकम जमा कर दिया जाएगा।

महिलाओं को मुद्रा लोन कैसे मिलेगा?

दोस्तो भारत सरकार ने महिला उद्यमियों के लिए भी खास योजना में ध्यान रखती है। महिला उद्यमियों को काम ब्याज दर पर और बिना किसी प्रोसेसिंग फीस के 5 साल के लिए छोटे उद्योग या माइक्रो फर्म के लिए लोन प्रदान किया जाता है यह लोन एक पुरुष उद्यमी के लिए जिस तरह आवेदन करना होता है ठिक उससे तरह से आवेदन करके प्राप्त किया जा सकता है।

महिलाओं को भी 10 लाख तक का Pradhan Mantri Mudra Loan के तहत लोन दिया जाता है जिसके ब्याज दर वर्तमान समय के आधारित बैंक द्वारा निर्धारित किया जाता है।

सरकार महिलाओं के लिए खास प्रावधान करके महिला उद्यमियों को उद्योग को शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करने का मुख्य उद्देश है। यदि आपभी एक महिला उद्यमियों में से एक है तो आज ही यह योजना से मिलने वाले लोन के लिए अप्लाई करे।

मुद्रा लोन के लाभ

  • किसी भी तरह की गारंटी की बिना 10 लाख रुपए तक का लोन
  • नाम मात्र या जीरो प्रोसेसिंग फीस या चार्जेस
  • महिलाओं के लिए रियायती ब्याज दर
  • भारत सरकार के क्रेडिट गारंटी योजना के अंतर्गत लोन की सुविधा
  • यह लोन टर्म,कैपिटल या ओवरड्राफ्ट की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है
  • सभी नॉन कॉर्पोरेट छोटे उद्योग- स्मॉल या माइक्रो फार्म आसानी से लोन ले सकते है
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अल्पसंख्यक वर्ग के लिए अलग से ब्याज दर की सुविधा
  • आसान लोन प्रक्रिया

2022 में मुद्रा लोन देने वाले बैंक की सूची

 एक्सिस बैंक     कर्नाटक बैंक  
बजाज फिनसर्वस्टेट बैंक ऑफ इंडिया  
बैंक ऑफ बड़ौदाHDFC बैंक
बैंक ऑफ इंडियासिंडीकेट बैंक  
बैंक ऑफ महाराष्ट्रICICI बैंक
केनरा बैंकटाटा कैपिटल
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडियाआईडीएफसी फर्स्ट बैंक
पंजाब नेशनल बैंकयूनियन बैंक ऑफ इंडिया  
लेंडिंगकार्ट फाइनेंसआईडीबीआई बैंक   
कोटक महिंद्रा बैंकयस बैंक
सारस्वत बैंकइंडियन बैंक

(काफी सारी और बैंक भी है आप अपने नजदीकी बैंक मैं जाकर भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।)

मुद्रा लोन के लिए हेल्पलाइन नंबर

  • 1800-11-0001
  • 1800-180-1111

यह हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके आप जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

निष्कर्ष:

दोस्तो इस आर्टिकल में हमने आपको Mudra Loan Scheme के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है यह आर्टिकल में मुद्रा लोन क्या है ,Mudra Loan Kaise Le ,मुद्रा लोन योजना के लिए दस्तावेज,मुद्रा लोन ब्याज दर,मुद्रा लोन देने वाली बैंक सूची,मुद्रा लोन के लाभ,मुद्रा लोन के लिए आवदेन कैसे करे यह सारी जानकारी दी है।

यदि आपको कोई दिक्कत आती है तो ऊपर दिए गए नंबर पर फोन कर सकते है या मुद्रा लोन की ऑफिशियल वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकते है तो उम्मीद है आपको Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana की जरूरी सभी जानकारी मिली होगी यहां तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment