आज हम जानेंगे मिताली राज के बारे में। मिताली राज भारतीय क्रिकेट टीम की महिला कप्तान है और टेस्ट और वनडे मैच खेलती हैं। मिताली राज को क्रिकेट की दुनिया के लोकप्रिय महिला बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और वह भारत की एकमात्र ऐसी महिला हैं जिन्होंने वनडे में 6000 से भी ज्यादा रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। साथ ही साथ मिताली राज ऐसी पहली महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने लगातार सात बार अर्धशतक लगाया है। मिताली राज भारत की पहली ऐसी कप्तान है जो 2005 और 2017 के आईसीसी ओडीआई विश्व कप फाइनल में शामिल हो सके हैं। आइए जानते हैं इनके जीवन के बारे में।
मिताली राज का जीवन परिचय Mithali Raj Biography in Hindi
जन्म और परिवार – Birth and Family
मिताली राज का जन्म राजस्थान के जोधपुर शहर में एक तमिल परिवार में 3 दिसंबर 1982 को हुआ था। मिताली राज के पिता का नाम दो राज राज है और वह भारतीय वायु सेना में एक अधिकारी है इनकी माता का नाम लीला राज है जो कि एक हाउसवाइफ है और इनका पूरा परिवार वर्तमान समय में आंध्र प्रदेश में रहता है।
शुरूआती जीवन – Early Life
मिताली राज ने करीबन 10 वर्ष की उम्र से ही क्रिकेट खेलना प्रारंभ कर दिया था जल्दी ही उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चुन लिया गया सन 1999 में आयरलैंड के खिलाफ मिल्टन केस में उन्होंने अपना पहला एकदिवसीय मैच खेला अपने शुरुआती जीवन काल में वह हैदराबाद के तेलंगाना में रहती थी उन्होंने हैदराबाद में स्थित सेंट जॉन स्कूल से अपने भाई के साथ क्रिकेट की कोचिंग लेने शुरू कर दी थी।
वहां वह अपने बड़े भाई के साथ क्रिकेट की प्रैक्टिस किया करती थी। उन्होंने सिकंदराबाद के बीच गर्ल्स हाई स्कूल में क्रिकेट की प्रैक्टिस की और अपने आप को अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए सक्षम बनाया। क्रिकेट के अलावा मिताली राज ने शास्त्रीय नृत्य भी सीखा हुआ है लेकिन अपने क्रिकेट कैरियर को आगे बढ़ाने के लिए और इस पर फोकस करने के लिए उन्होंने शास्त्रीय नृत्य को अलविदा कह दिया।
करियर Career
मिताली राज भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलती हैं 1997 में महिला क्रिकेट विश्वकप में उन्हें मात्र 14 वर्ष की आयु में शामिल किया गया था इसके बाद सन् 1999 में उन्होंने मिल्टन कींस में आयरलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में बिना आउट हुए 114 रन बनाए थे। उन्होंने 2001 से 2002 के सत्र में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था।
17 अगस्त 2002 में जब 19 साल की थी तब उन्होंने अपने तीसरे टेस्ट में 6 रन रोल्टन के विश्व के सबसे अधिक टेस्ट स्कोर 209 का रिकॉर्ड तोड़ा था और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट में डाउनटाउन के काउंटी मैदान में उन्होंने 214 का नया स्कोर खड़ा कर दिया था। सन 2002 में क्रिकइंफो महिला विश्वकप में उन्हें टाइफाइड हो गया था जिससे वह काफी डिस्टर्ब हो गई थी।
सन 2005 में मिताली ने भारतीय क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका में पहला विश्व कप में फाइनल दिलाया। अगस्त 2006 में मिताली ने इंग्लैंड में अपना पहला टेस्ट सीरीज की जीत के लिए टीम का नेतृत्व किया और एशिया कप जीतने वाले साल में एक भी खेल छोड़े बिना उन्होंने 12 महीने के अंदर दूसरी बार जीत हासिल की थी। मिताली राज बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक गेंदबाज भी हैं।
तेज गेंदबाजी और फ्रिज में अच्छे स्कोर बनाने की बिलियन उन्हें एक बेहतरीन क्रिकेटर साबित करती हैं। बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी माहिर होने की वजह से काफी चर्चा में रहती हैं 2013 के विश्वकप में उन्होंने अन्य महिलाओं के बीच ओडीआई चार्ट में नंबर वन क्रिकेटर का दर्जा हासिल किया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 1 शतक और 4 अर्धशतक के साथ ओडीआईएस में 5 शतक और 40 शतक और 10 अर्धशतक लगाए थे। फरवरी 2017 में 5 रन बनाने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी बन गई एकदिवसीय और अधिकतर मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व किया।
फरवरी 2017 में डब्ल्यू ओ डी आई एस में साढे 5000 रन बनाकर वह दूसरी महिला क्रिकेटर बन गई। उन्होंने एकदिवसीय और टी-20 के ज्यादातर मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में काम किया। जुलाई 2017 में मिताली डब्लू ओडीआईएस में 6000 रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी मिताली ने जून 2002 में थाली ने जून 2022 में क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया।
मिथाली राज की उपलब्धियां Mithali Raj Awards
- मिताली राज को सन 2003 में भारत सरकार नें खेल में उनके योगदान के लिए उन्हें “अर्जुन अवार्ड” से सम्मानित किया.
- मिताली राज को सन 2015 में नागरिक पुरस्कार “पद्मा श्री” से सम्मानित किया गया.
Mithali Raj Biography
नाम | मिताली राज |
पिता का नाम | दोराज राज |
माता का नाम | लीला राज |
जन्म | ३ दिसंबर १९८२ |
जन्मस्थान | जोधपुर राजस्थान |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
मातृभाषा | तमिल |
लम्बाई | ५ फीट ४ इंच |
बल्लेबाजी | राईट हैण्ड |
गेंदबाजी | राईट आर्म लेग ब्रेक |
CONCLUSION
दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको मिताली राज के बारे में जानकर बहुत ही अच्छा लगा होगा। अगर आपको हमारा ही आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया इसे आपके सोशल मीडिया साइट जैसे फेसबुक टि्वटर और इंस्टाग्राम पर शेयर करें। अगर आपका कोई सवाल है तो कृपया हमें कमेंट में पूछे हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे। अजनभा पर विजिट करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।